मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता को किया सम्मानित
शहड़ोल
मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान अंतर्गत मंडल गोहपारू में बाबा साहब के बलिदान को याद करते हुए रामनारायण मिश्रा ने एस सी वर्ग के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता देवीदीन अहिरवार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करके संविधान को किया नमन। मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान अंतर्गत गोहपारू मंडल की बैठक संपन्न हुई, आपको बता दे पूरे जिले में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अमिता चपरा के नेतृत्व में मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान का कार्यक्रम प्रत्येक मंडल स्तर पर कार्यक्रम कर भव्यता के साथ मनाया जा रहा है, जिसके उपलक्ष्य मे मंडल गोहपारू में भी बैठक रखी गई और बाबा साहब को याद किया गया साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों को पंक्तिबद्ध तरीके से सबके सामने वक्तता के रूप में एस सी वर्ग के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व गोहपारू मंडल के मेरा स्वाभिमान मेरा संविधान के सहसंयोजक देवी दीन अहिरवार ने प्रमुखता के साथ रखा, इसी कड़ी में एस सी वर्ग के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं किसान मोर्चा के जिले के मंत्री देवीदीन अहिरवार का संविधान गौरव अभियान के शुभ अवसर पर स्मृति चिन्ह गोहपारु मंडल के ऊर्जावान नेता रामनारायण मिश्रा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। साथ ही संविधान को सभी कार्यकर्ताओं ने नमन किया गया। बैठक में मंडल प्रभारी मनोज सिंह आर्मो जनपद सदस्य मंडल पदाधिकारी व गोहपारू मंडल के बूथ अध्यक्ष भी रहे शामिल।