महिला के द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने के कारण, जलकर खाक हुआ युवक का आशियाना

महिला के द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने के कारण, जलकर खाक हुआ युवक का आशियाना


अनूपपुर

जिले के नगर परिषद बरगवां अमलाई की वार्ड क्रमांक 01 का आसपास रहने वाली आदिवासी जन समुदाय के लोगों के साथ सूत्र बतलाते हैं कि जहां जिस घर पर आग लगी इस आदिवासी के घर के बगल में एक महिला आदिवासी का घर है जिसके द्वारा अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने का काम किया जाता है और उसे आदिवासी युवक का कहना है कि मेरे बगल में उसे महिला के द्वारा अपने उसे मकान में आग जलाकर शराब बनाया जा रहा था और उसे शराब के बन जाने के बाद जो की पेट्रोल के सामान आग में पड़ने पर काम करता है और हुआ भी वैसे जैसे ही वह महुआ का शराब आग में गिरा तो धीरे-धीरे चूल्हे में जलने वाली आज अचानक ज्वालामुखी की तरह धधक  उठा और देखते ही देखते पल भर में राम नरेश बैगा और उसकी पत्नी चवन्नी बाई जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनका एक लड़का अपने परिवार के साथ उसे घर में रह रहा था जो जलकर खाक हो गया और आदिवासी युवक इस कड़ाके की ठंड में बेघर हो गया।धू-धू कर  जल गया आदिवासी का आशियाना अचानक आग लगने से इस कड़ाकेदार ठंड के मौसम में आग की लपटे आसमान को छूती हुई नगर परिषद के दमकल गाड़ी के आने से पहले पूरा का पूरा मकान जलकर खाक हो गया। नगर परिषद के फायर ब्रिगेड वाहन एवं कर्मचारियों के द्वारा आग को बुझाने के लिए भर्षक प्रयास किए गए किंतु सूचना के अभाव में लेट लतीफी की वजह से एक गरीब आदिवासी का आशियाना कुछ पलों में जलकर खाक हो गया।

ज्वलंत आग की चपेट से आदिवासी युवक के आशियाने को ना तो नगर परिषद का दमकल बचा पाया और ना ही ओरिएंट पेपर मिल के द्वारा भेजी गई फायरफाइटर गाड़ी भी बचाने में नाकाम रही जिला प्रशासन एवं थाना चचाई पुलिस अगर उसे आदिवासी युवक के द्वारा अपनी फरियाद दर्ज कराई जाती है तो देखना यह है की थाना चचाई पुलिस किस प्रकार मामले की छानबीन करते हुए उक्त शराब बनाने वाली महिला क्या कार्यवाही करती है क्योंकि नगर परिषद में फरियाद लेकर गए युवक को बिना किसी कार्यवाही के ही बैरंग वापस कर दिया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget