पोंनाग धाम परिसर रामकृष्ण मंदिर से भगवान हुए चोरी
शहडोल
जिले के हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं, पहले आमलोगों के घर से चोरी की घटनाएं सामने आती थी, अब भगवान ही चोरी हो गये, यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि विराट की नगरी में नंदगोपाल भी अब सुरक्षित नहीं रहे। चोरी की शिकायत थाने में की गई है।
घटना के संदर्भ में बताया गया कि पोंनाग तालाब के समीप स्थित पोंनाग धाम परिसर में रामकृष्ण मंदिर स्थापित है, यहां के पुजारी पं. मोहन लाल आज मंदिर का गेट बंद करने गये तो, उन्होंने देखा कि मंदिर से भगवान की प्रतिमा ही गायब है, सूचना पर सोहागपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे है और मामले की विवेचना शुरू कर दी है।