मंदिर से चोरी का सामान जप्त, धोखाधड़ी कर हितग्राहियों से वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मंदिर से चोरी का सामान जप्त, धोखाधड़ी कर हितग्राहियों से वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार


अनूपपुर

राजेश कुमार चतुर्वेदी पिता आदित्य चतुर्वेदी निवासी शारदा मंदिर के पास चचाई जिला अनूपपुर ने रिपोर्ट किया कि 29-30/12/2024 की रात्रि को दुर्गा मंदिर प्रांगण चचाई में स्थित साईं मंदिर में अज्ञात बदमाशों के द्वारा मंदिर के गेट का ताला तोड़कर फिलिप्स का साउंड सिस्टम स्टेप लाइजर साईं भगवान के मूर्ति में लगा हुआ चांदी का मुकुट एवं छतरी भगवान लड्डू गोपाल गणेश लक्ष्मी पीतल की मूर्ति चुरा कर ले गए हैं फरियादी की रिपोर्ट पर  थाना चचाई में अप.क्र.02/25 धारा 331(4),305(A) बी.एन.एस. पंजीबद किया गया । मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। साइबर सेल जिला अनूपपुर के द्वारा घटनास्थल का  पी एस टी एन डाटा कलेक्ट कर  विश्लेषण कर रंजीत कुमार पटेल पिता अशोक पटेल नि ईमली टोला बुढार जिला शहडोल एवं गणेश बैगा का मोबाइल नंबर के मूवमेंट संदिग्ध होने पर रंजीत कुमार पटेल को पूछताछ की गई जिन्होंने पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया । चोरी गए मश्रूका में चांदी के मुकुट और चांदी के छतरी रंजीत कुमार पटेल से जप्त कर गिरफ्तार किया गया , जब कि साउंड सिस्टम एवं स्टेप लाइजर भगवान लड्डू गोपाल एवं गणेश लक्ष्मी की पीतल की मूर्ति आरोपी गणेश बैगा के पास होना बताया गणेश बैगा की तलाश की गई है जो फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ।आरोपी रंजीत कुमार पटेल को न्यायालय पेश किया गया।

वसूली करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

डॉक्टर विकास पांडेय बीएमओ कोतमा द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि कोतमा अस्पताल में 20 जनवरी 2025 को निःशुल्क नसबंदी शिविर लगाया गया है जिसमें  हितग्राहियों से धोखाधड़ी कर प्रत्येक हितग्राहियों से नसबंदी के नाम से 2300-2300 रूपये अशोक साहू नाम के व्यक्ति द्वारा लिया गया था, जो अशोक कुमार साहू के खिलाफ प्रथम दृष्टया धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध पाए जाने पर अपराध क्रमांक 28/25 कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना आरोपी अशोक कुमार साहू पिता धरमजीत साहू निवासी कटकोना थाना खडगवां जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ को अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ किया गया जो बताया कि आशा कार्यकर्ता बुदियारी पति राजकुमार राजवाड़े निवासी रामपुर बैकुंठपुर छत्तीसगढ़ के कहने पर प्रत्येक हितग्राहियों से नसबंदी के नाम से 2300-2300 चार लोगों से ले लेना एक का पैसा 2300/- रूपये आशा कार्यकर्ता के पास एवं तीन के पैसा 6900 रुपए आरोपी से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget