दो घरों में तोड़फोड़ कर खेतों में अनाज खाते दोनों हाथी पहुंचे वापस बैहार के जंगल में

दो घरों में तोड़फोड़ कर खेतों में अनाज खाते दोनों हाथी पहुंचे वापस बैहार के जंगल में


अनूपपुर

दोनों प्रवासी नर हाथी जिले में 14 वें दिन निरंतर विचरण कर रहे हैं, जो सोमवार को पूरे दिन थाना तहसील एवं वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम/पुष्पराजगढ़ के बीट तथा ग्राम पंचायत पटना अंतर्गत बधार गांव में जंगल के बीच बसे छुलहाटोला नामक स्थान के जंगल में पूरे दिन व्यतीत करने बाद देर रात को जंगल से निकलकर छुलहाटोला में दो ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर घर के अंदर रखे एवं खेतों में लगे विभिन्न प्रकार के खाने की सामग्रियों को अपना आहार बनाते हुए, पूरे रात विचरण करते सोमवार की सुबह थाना,तहसील जैतहरी के ग्राम पंचायत बैहार अंतर्गत अनूपपुर वन परिक्षेत्र के औढेरा बीट के जंगल मे फिर से वापस पहुंचकर विचरण कर रहे हैं, जो देर रात होने पर किसी ओर आतंक मचाएंगे या देर रात होने पर ही पता चल सकेगा हाथियों के विचरण पर निरंतर नजर बनाए रखते हुए वनविभाग का गश्ती दल एवं संबंधित ग्राम पंचायत की जनप्रतिनिधियो, ग्रामीणो के साथ हाथियों पर निगरानी रख रहे हैं, वही हाथियों से दूर रहने जंगल के किनारे या गांव के बाहर अलग-थलग रूप से घर बनाकर रह रहे ग्रामीणों को अंधेरा होते ही पक्के मकान की छतो में या बीच बस्ती में आकर ठहरते की हिदायत मुनादी एवं अन्य माध्यमों से दी जा रही है, हाथी विचरण क्षेत्र में हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए विद्युत लाइन बंद रखी जा रही है, वहीं हाथी प्रभावित क्षेत्र के अलावा अन्य कई ग्रामीण अंचलों में विद्युत लाइन रात भर बंद रहने से ग्रामीण परेशान रहते हैं, जिस पर जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण ने वनविभाग एवं विद्युत विभाग से हाथियों के संभावित विचरण क्षेत्र का आकंलन कर उन्ही स्थानो पर ही विद्युत लाइन बंद रखे जाने की बात कही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget