समाचार 01 फ़ोटो 01
तुलरा मे बिरासनी देवी के दर्शन करने पहुंचे दो हाथी,जालेश्वर मंदिर के पास चार दिनों से बाघिन ने डाला डेरा
*गस्ती में लगा वाहन गिरा खाई मे*
अनूपपुर
नगमला से तुलरा तक का 15 कि,मी,के लगभग का रास्ता तय करते हुए मंगलवार की सुबह दोनों हाथी बेनीबारी के समीप तुलना में स्थित बिरासिनी देवी मंदिर के समीप जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं, वही विगत चार दिनों से बाघिन अमरकंटक क्षेत्र के जालेश्वर में मंदिर के समीप निरंतर डेरा जमाए हुए हैं, दोनों स्थानों पर वन्यप्राणियों के निरंतर विचरण पर वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी निरंतर निगरानी बनाए रखते हुए आम जनों को सतर्क एवं सावधानी बरतने की अपील की है।
सोमवार की रात के दिन दोनों प्रवासी हाथी 28 वें दिन वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम,थाना करनपठार एवं तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत नगमला के समीप जोहिला नदी के किनारे जंगल में दिन बीतने बाद देर शाम को नगमला से निकलते हुए नगमला,श्यामदुआरी से करनपठार के बेलाटोला से भलवारे होते हुए मंगलवार की सुबह लहरपुर से ग्राम पंचायत तुलरा के जंगल जहां माता बिरासनी देवी का मंदिर के समीप जंगल में पहुंचकर मंगलवार को 29 वें दिन विश्राम कर रहे हैं, रात भर हाथियों के द्वारा दो ग्रामीण हीरालाल पिता मनधन बेगा, ददराटोला, माखन बैगा, ददराटोला करनपठार के घर में तोड़फोड़ कर फूल सिंह पिता विक्रम सिंह, नगमला,मंगल दास नि,नगमला,दलवीर पिता सम्हारु सिंह,नि,श्यामदुआरी,देवलाल पता सम्भर बेगा नि,ददराटोला,गोपाल पिता छोटू अगरिया नि,ददराटोला के खेत तथा बांडियो में लगे विभिन्न प्रकार के अनाजों को अपना आहार बनाया है इस दौरान हाथी गस्ती में लगा वन परिक्षेत्र जैतहरी का एक वाहन नगमला के घाटी में देर रात अनियंत्रित होकर होकर घाट लगभग 15 फीट नीचे घाट के खाई में गिरकर एक पेड़ में जाकर अटक गया जिसे देखते ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई, इस वाहन में सवार वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी पैदल ही हाथी ग्रस्त कर हाथियों पर निगरानी रखे हुए रहे हैं मंगलवार की शाम दोनों हाथी किस इलाके में जाकर विचरण करेंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा दोनों हाथी अनूपपुर जिले के सीमा से लगे डिंडोरी जिले की सीमा से लगभग 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर वर्तमान समय वितरण कर रहे हैं वही विगत चार दिनों से एक कॉलर आईडी वाली बाघिन वन परिक्षेत्र अमरकंटक के उमरगोहान बीट अंतर्गत जालेश्वर मंदिर के समीप जंगल में पहुंचकर एक गाय का शिकार करने बाद निरंतर विचरण कर रही है, जो रात होते ही सीमा पर स्थित छत्तीसगढ़ के गौरेला वन परिक्षेत्र की सीमा के जंगल में प्रवेश कर वितरण करते हुए पुन वापस आ जाती है, दोनों वन्यप्राणियों के निरंतर विचरण के कारण आम जनों में डर एवं भय का वातावरण बना हुआ है, वही दोनों स्थानों पर विचरण कर रहे वन्यप्राणियों पर वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारी निरंतर निगरानी करते हुए आम जनों को सतर्क एवं सावधान रहने की अपील मुनादी एवं अन्य माध्यमों से कर रहे हैं।
समाचार 02 फ़ोटो 02
अलग- अलग थाना क्षेत्र में अवैध पशु परिवहन पर दो ट्रक सहित 48 नग जानवर किया जप्त
*वाहन चालक व ट्रक मालिक पर मामला हुआ दर्ज*
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सचना पर चमन चौक फुनगा नेशनल हाईवे 43 पर नाकाबंदी कर ट्रक क्रमांक UP 73 A 6482 को रोकने का प्रयास किया गया जो ट्रक चालक द्वारा ट्रक को खतरनाक ढंग से चलाकर कोतमा तरफ चलाकर ले गया, जिसका पीछा करते हुए एवं रात्रि गस्त में लगे थाना कोतमा के पुलिस स्टाफ को घटना की सूचना से अवगत कराया गया जो केशवाही तिराहा के पास नेशनल हाईवे 43 पर कोतमा पुलिस के द्वारा बेडा लगा कर अवैध मवेशी से लोड ट्रक को रोका गया, अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रक का चालक भागने में सफल रहा उक्त ट्रक में 26 नग पडवा (भैंसा) क्रूरता पूर्वक ठूस ठूस कर भरे हुए पाये गये जिसे मौके पर जप्त कर आरोपी ट्रक चालक एवं ट्रक मालिक के विरूद्ध थाना भालूमाडा में अपराध क्र. 27/2025 धारा 6, 6(क)(ख), 9-10 म.प्र. पशु परिरक्षण अधि. 1959 एवं धारा 11घ पशु क्रूरता अधि. 1960 एवं धारा 184, 66/192, 130(3)/177 एम.व्ही. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । ट्रक की कीमत 10 लाख रुपये एवं 26 नग भैंसा (पडवा) कीमत 6 लाख 50 हजार रुपये कुल कीमत 16 लाख 50 हजार रुपये रुपए जप्त किया गया। ट्रक क्रमांक UP 73 A 6482 का चालक एवं ट्रक मालिक मामला दर्ज किया गया।
दूसरे मामले में जैतहरी की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर बैहार घाट नाका बंदी किया तो एक बिना नंबर का ट्रक आता दिखा जिसको रोकने का प्रयास किया जो ट्रक का चालक ट्रक को तेज गति से आते हुए रोकने पर नही रुका जिसका पीछा करने पर ट्रक का चालक ट्रक को बैहार घाट मोड़ पर रोककर ट्रक चालक व खलासी दोनों ट्रक को छोडकर भाग गये, जिसकी मौके पर तलाशी ली गई जो ट्रक में 14 नग पडा व 08 नग भैंस कुल 22 नग मवेशी ठूंस ठूंस कर रस्सी से ट्रक के बाडी में बंधें हुये क्रूरता पूर्वक भरे पाये गये जो पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 (घ) का अपराध की धारा पर ट्रक मवेसियों को मौके जप्त कर कब्जे लिया गया। जाकर ट्रक के चालक एवं खलासी के विरूध्द अपराध धारा 6,6क,6(ख)(1),9(1),10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधि. 1959 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) एवं चालक व्दारा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने से 184 एमव्ही एक्ट एवं परमिट की शर्तो का उल्लघंन करने पर 66/192ए एमव्ही एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया। बिना नंबरी ट्रक कीमत 16 लाख 14 नग पडा एंव 08 नग भैंस कीमत 2 लाख रुपये जप्त किया गया।
समाचार 03 फ़ोटो 03
जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु रोजगार मेले का किया जाए आयोजन-कलेक्टर
*नर्मदा महोत्सव में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की सहभागिता आवश्यक-कलेक्टर*
अनूपपुर
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा है कि जिले के युवाओं को उनके शैक्षणिक योग्यता के आधार पर बेहतर रोजगार के अवसर मुहैया कराने हेतु जिले में रोजगार मेला का आयोजन किया जाए। उन्होंने शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अनूपपुर के संबंधित अधिकारियों को कहा कि पूर्व में आयोजित रोजगार मेले में बड़ी संख्या में जिले के युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। पुनः इस प्रकार के प्रयास किए जाएं ताकि युवाओं को रोजगार मुहैया हो सके तथा उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
बैठक में कलेक्टर ने जिले के समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जिले के समस्त विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू किए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस हेतु समस्त विभाग एनआईसी द्वारा चाही गई जानकारी संलग्न प्रारूप में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे शासकीय कार्यों में पारदर्शिता लाई जा सके। बैठक में कलेक्टर ने उप संचालक कृषि से एक जिला एक उत्पाद हेतु चयनित उत्पादों को जीआई टैग दिलाने एवं कृषि के क्षेत्र में जिले का एक्शन प्लान बनाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसी प्रकार कलेक्टर ने परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं राष्ट्रीय बायो एनर्जी कार्यक्रम के क्रियान्वयन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने नर्मदा महोत्सव की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि महोत्सव में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन पूरे भव्यता के साथ किया जाएगा। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार सोशल मीडिया, समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि नर्मदा महोत्सव में सभी की सहभागिता आवश्यक है, सभी अधिकारी एवं कर्मचारी नर्मदा महोत्सव में अपनी सहभागिता करना सुनिश्चित करें, जिससे कार्यक्रम का सफल संचालन किया जा सके। बैठक में कलेक्टर ने लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारियों से राजस्व भूमि के निवर्तन की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने जिले में आयोजित विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों के भुगतान की स्थिति की भी समीक्षा की तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय कार्यों का भुगतान निर्धारित समय में करना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर ने मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए सहायक संचालक मत्स्योद्योग को निर्देशित किया कि जिले में बायोफ्लॉक यूनिट स्थापित करने हेतु रुचि रखने वाले मत्स्य पालकों का प्रस्ताव भेजा जाए, जिससे उन्हें समय पर योजना का लाभ दिलाया जा सके। बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि पुराने एवं अनुउपयोगी एंबुलेंस वाहनों का नियमानुसार नीलामी की कार्यवाही किया जाए तथा जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मुहैया कराया जाए।
बैठक में कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के योजनाओं की समीक्षा करते हुए आंगनबाड़ी भवनों में बाल सुलभ शौचालय निर्माण, अग्रणी जिला प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने, विद्युत विभाग के अधिकारियों को सुगम विद्युत (सुविधा) योजना के अंतर्गत घोषित एवं घोषित अवैध कॉलोनी के रहवासियों को स्थाई विद्युत कनेक्शन प्रदान किए जाने के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने बैठक में अन्य विभिन्न विभागों के योजनाओं के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए।
समाचार 04 फ़ोटो 04
सरपंच पति पर शासन की जमीन हड़पने व ग्रामीणों से अवैध वसूली का लगा आरोप
*14 एकड़ जमीन पर कब्जा, ग्रामीणों ने की जांच की मांग,*
अनूपपुर
जिले के जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत मामला ग्राम पंचायत खमरौध का जहां शासन की जमीनों पर अवैध कब्जा और मनमानी का मामला लगातार चर्चा में है। सरपंच पिंकी सिंह के पति जितेंद्र सिंह द्वारा पंचायत की परियोजना से लेकर सरकारी जमीनों तक पर कब्जा करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। पुलिया, स्टॉप डैम, सीसीरोड और नल-जल पाइपलाइन के ऊपर नाली निर्माण के बाद भी उनके मनमानी कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहे।
*14 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा*
ग्रामीणों ने बताया कि शासन की लगभग 14 एकड़ जमीन, जिस पर लाखों रुपए की लागत से पंचायत एजेंसी द्वारा वृक्षारोपण कराया गया था अब उजाड़ दी गई है। आम, अमरूद, नींबू जैसे फलदार वृक्ष जो फलने-फूलने लगे थे उन्हें सीएम राइज स्कूल निर्माण के नाम पर हटवा दिया गया। लेकिन बाद में सरपंच पति ने यह कहकर स्कूल निर्माण को रोक दिया कि यहां पर्याप्त जगह नहीं है और स्कूल ट्रांसफर करा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच पिंकी सिंह के पति जितेंद्र सिंह पंचायत के सभी कार्यों में हस्तक्षेप करते हैं और अपने मनमर्जी से काम करवाते हैं। उनकी यह कार्यशैली अक्सर सुर्खियों में रहती है। उनके अनुसार जितेंद्र सिंह अपनी पत्नी के पद का दुरुपयोग करते हुए शासन-प्रशासन को भी अपनी जेब में रखने का दावा करते हैं।
*ग्रामीणों से अवैध वसूली का आरोप*
सरपंच पति पर ग्रामीणों से चंदा वसूली का भी आरोप है। सीएम राइज स्कूल के लिए कोर्ट से स्टे लाने और निर्माण कार्य के लिए उन्होंने ग्रामीणों से जमकर चंदा वसूला। स्थानीय लोगों का कहना है कि जितेंद्र सिंह खुद को सरपंच मानते हैं और सरपंच पिंकी सिंह के नाम का लेटरपैड हमेशा अपने पास रखते हैं।
*निष्पक्ष जांच की मांग*
जब इस मामले में सरपंच पिंकी सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाना भी उचित नहीं समझा। इससे यह अंदेशा लग रहा है कि इन दोनों की मिलीभगत से ही यह सब कार्य किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है और अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
मंदिर से चोरी का सामान जप्त, धोखाधड़ी कर हितग्राहियों से वसूली करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
राजेश कुमार चतुर्वेदी पिता आदित्य चतुर्वेदी निवासी शारदा मंदिर के पास चचाई जिला अनूपपुर ने रिपोर्ट किया कि 29-30/12/2024 की रात्रि को दुर्गा मंदिर प्रांगण चचाई में स्थित साईं मंदिर में अज्ञात बदमाशों के द्वारा मंदिर के गेट का ताला तोड़कर फिलिप्स का साउंड सिस्टम स्टेप लाइजर साईं भगवान के मूर्ति में लगा हुआ चांदी का मुकुट एवं छतरी भगवान लड्डू गोपाल गणेश लक्ष्मी पीतल की मूर्ति चुरा कर ले गए हैं फरियादी की रिपोर्ट पर थाना चचाई में अप.क्र.02/25 धारा 331(4),305(A) बी.एन.एस. पंजीबद किया गया । मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। साइबर सेल जिला अनूपपुर के द्वारा घटनास्थल का पी एस टी एन डाटा कलेक्ट कर विश्लेषण कर रंजीत कुमार पटेल पिता अशोक पटेल नि ईमली टोला बुढार जिला शहडोल एवं गणेश बैगा का मोबाइल नंबर के मूवमेंट संदिग्ध होने पर रंजीत कुमार पटेल को पूछताछ की गई जिन्होंने पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया । चोरी गए मश्रूका में चांदी के मुकुट और चांदी के छतरी रंजीत कुमार पटेल से जप्त कर गिरफ्तार किया गया , जब कि साउंड सिस्टम एवं स्टेप लाइजर भगवान लड्डू गोपाल एवं गणेश लक्ष्मी की पीतल की मूर्ति आरोपी गणेश बैगा के पास होना बताया गणेश बैगा की तलाश की गई है जो फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ।आरोपी रंजीत कुमार पटेल को न्यायालय पेश किया गया।
वसूली करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
डॉक्टर विकास पांडेय बीएमओ कोतमा द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि कोतमा अस्पताल में 20 जनवरी 2025 को निःशुल्क नसबंदी शिविर लगाया गया है जिसमें हितग्राहियों से धोखाधड़ी कर प्रत्येक हितग्राहियों से नसबंदी के नाम से 2300-2300 रूपये अशोक साहू नाम के व्यक्ति द्वारा लिया गया था, जो अशोक कुमार साहू के खिलाफ प्रथम दृष्टया धारा 318(4) बीएनएस के तहत अपराध पाए जाने पर अपराध क्रमांक 28/25 कायम कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना आरोपी अशोक कुमार साहू पिता धरमजीत साहू निवासी कटकोना थाना खडगवां जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ को अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ किया गया जो बताया कि आशा कार्यकर्ता बुदियारी पति राजकुमार राजवाड़े निवासी रामपुर बैकुंठपुर छत्तीसगढ़ के कहने पर प्रत्येक हितग्राहियों से नसबंदी के नाम से 2300-2300 चार लोगों से ले लेना एक का पैसा 2300/- रूपये आशा कार्यकर्ता के पास एवं तीन के पैसा 6900 रुपए आरोपी से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
सट्टा पट्टी काटते तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के रामनगर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति बाजार दफ़ाई राजनगर में लोगो से रुपए पैसे का दाँव लगाकर अंकों की सट्टा पर्ची लिख रहा था, सूचना पर आरोपी हीरामणि केवट पिता बुद्धसेन केवट उम्र क़रीब 35 वर्ष निवासी बाजार दफ़ाई राजनगर थाना रामनगर से सट्टा पर्ची, डॉट पेन, नगदी 510 रुपए जप्त किये। वहीं दूसरे मामले में अभियुक्त रामनारायण उर्फ पप्पू केवट पिता जवाहर लाल केवट उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 5 पिपराहा थाना रामनगर के ग्राम पिपरहा में लोगों से पैसे लेकर सट्टा पट्टी काटकर अंकों पर दांव लगाने की सूचना पर आरोपी से सट्टा पर्ची, डॉट पेन, नगदी 415/- रू जप्त किए। तीसरे मामले में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा अब्दुल कलाम स्टेडियम मे एक व्यक्ति को सट्टा पर्ची काटते पकडा गया जिसके कब्जे से एक अदद सट्टा पर्ची एक डाट पेन एवं नगदी 240 रुपये के विरुद्ध के अप.क्र 26/2025 धारा 4क सट्टा एक्ट का कायम किया गया है। सट्टा पर्ची एक डाट पेन एवं नगदी 240 रुपये, आरोपी सूरज श्रीवास पिता खेदनलाल श्रीवास उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 02 जमुना कालरी थाना भालूमाडा से जप्त किया गया है। तीनो मामले में पुलिस ने सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
अखिल भारतीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 22 को
अनूपपुर
नगर परिषद डूमरकछार क्षेत्रांतर्गत मुख्य पण्डाल पौराधार मे संयुक्त सलाहकार समिति सदस्य (हसदेव क्षेत्र), फ्रेंड्स यूनियन क्लब पौराधार एवं नगर परिषद डूमरकछार के सहयोग से अखिल भारतीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें विभिन्न प्रदेशों के टीमें भाग लेंगी। प्रमुख प्रतिभागी टीमों में रायबरेली (उत्तरप्रदेश), उत्तराखंड,छत्तीसगढ़, हरियाणा,आंध्रप्रदेश/केरल, रेलवे लखनऊ,आर्मी टीम सागर (म.प्र.) आर्मी टीम रांची (झारखण्ड) की टीमें शामिल होंगी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम 22 जनवरी से प्रारंभ होगा जिसका समापन 25 जनवरी को होना सुनिश्चित हुआ है । प्रतियोगिता के आयोजन और सफल संचालन के लिए समितियां बनाई गई हैं जिनके पदाधिकारियो को जिम्मेदारियां सौंपी गयीं हैं।इस आयोजन को लेकर स्थानीय खेल प्रेमियों में भारी उत्साह है।
*विशेष व्यवस्था और आयोजन की तैयारियां*
आयोजकर्ता संयुक्त सलाहकार समिति, फ्रेंड्स यूनियन क्लब, एवं नगर परिषद डूमरकछार द्वारा खेल ग्राउंड मे तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गयी है।प्रतियोगिता के दौरान महिला दर्शकों के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था की गई है। फाइनल मुकाबला 25 जनवरी को दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। डूमरकछार (पौराधार) सहित कोयलांचल और जिले के खेल प्रेमियों के लिए यह प्रतियोगिता एक विशेष अवसर है। स्थानीय स्तर पर इतने बड़े आयोजन से न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा,बल्कि दर्शकों को भी उच्च स्तरीय बालीबॉल प्रतियोगिया देखने का मौका मिलेगा।
समाचार 08 फ़ोटो 08
लावारिस समझ पुलिस ने दफनाया, वह पड़ोस थाने से हुआ था लापता, पुलिस की लापरवाही आई सामने
*दो थानों की आपसी तालमेल की कमी उजागर*
शहडोल
जिले के बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में 13 जनवरी को सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला। पहचान न हो पाने पर अगले दिन 14 जनवरी को पुलिस ने उसे लावारिस समझकर दफन कर दिया। बाद में पता चला कि वह युवक धनपुरी थाना क्षेत्र के बिलियस नंबर 1 निवासी भोला बर्मन था, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत उसकी मां ने तीन दिन पहले, 11 जनवरी को, धनपुरी थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन दोनों थानों की आपसी तालमेल की कमी के चलते शव को लावारिस घोषित कर दिया गया।
बुढार थाना पुलिस ने तर्क दिया कि उन्होंने जिले के सभी थनों से संपर्क कर शव की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे बुढार मुक्तिधाम में दफना दिया गया। दूसरी ओर, धनपुरी थाना पुलिस ने मृतक की गुमशुदगी की सूचना 11 जनवरी को ही दर्ज कर ली थी, लेकिन उस सूचना को ठीक से अन्य थानों तक नहीं पहुंचाया गया।
मामला दो थानों की आपसी तालमेल की कमी को उजागर करता है। बुढार और धनपुरी थाना एक ही पुलिस अनुभाग के तहत आते हैं और महज चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इसके बावजूद बुढार थाना पुलिस को मृतक की गुमशुदगी की जानकारी नहीं मिली, और शव को लावारिस घोषित कर दिया गया।
जब इस घटना की जानकारी पांच दिन बाद मृतक के परिजनों तक पहुंची, तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को कब्र से बाहर निकाला गया और परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार किया।
इस घटना ने बुढार और धनपुरी थानों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यदि धनपुरी पुलिस ने गुमशुदगी की सूचना समय पर अनुभाग और अन्य थानों को प्रेषित की थी, तो बुढार पुलिस ने लापरवाही कैसे कर दी? वहीं, बुढार थाना पुलिस का दावा है कि उन्होंने जिले के सभी थानों से संपर्क किया था, फिर भी सूचना का आदान-प्रदान क्यों नहीं हो सका। इस संबंध में धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने कहा कि गुमशुदगी की सूचना समय पर सभी संबंधित थानों और प्रशासन को भेज दी गई थी।