समाचार 01 फ़ोटो 01

कलेक्टर के आदेश को कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन अवहेलना

अनूपपुर 

जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए 14 और 15 जनवरी को अवकाश घोषित किया था। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया था, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है।

अमरकंटक के वार्ड नंबर 10 में स्थित कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन स्कूल, जो कि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है, ने इस आदेश को पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिया। स्कूल ने कक्षा केजी 1 से लेकर 8 तक के छात्रों का अवकाश घोषित नहीं किया और पढ़ाई जारी रखी। स्कूल प्रबंधन का यह कदम न केवल प्रशासनिक आदेश की अवहेलना है बल्कि बच्चों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही का भी प्रतीक है।

अमरकंटक क्षेत्र में दिसंबर के अंत से ठंड और पाले की स्थिति बनी हुई है। दिन और रात के समय कड़ाके की ठंड और गलन से लोग परेशान हैं। छोटे बच्चों के लिए यह मौसम विशेष रूप से जोखिमभरा है, क्योंकि ठंड के कारण बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में स्कूल का यह रवैया अभिभावकों और स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गया है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

चोरो ने शासकीय स्कूल में 1.5 लाख की चोरी, पुलिस की जांच शुरू

समाचार

अनूपपुर जिले के मुंडा स्थित सरकारी हाई स्कूल में दूसरी बार चोरी हो गई। बदमाश यहां से रात करीब डेढ़ लाख का सामान चुरा ले गए। मामले में जैतहरी थाना क्षेत्र की वेंकट नगर पुलिस चौकी में शिकायत की गई है। चौकी प्रभारी अमरलाल यादव ने टीम और डॉग स्क्वॉड के साथ मौके का निरीक्षण किया।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह जब स्कूल का भृत्य पहुंचा तो उसने गेट का टूटा ताला देखकर तुरंत प्रभारी प्राचार्य संतराम प्रजापति को सूचित किया। चोरों ने स्कूल से कंप्यूटर सेट, एलईडी टीवी, सीसीटीवी कैमरा, बायोमैट्रिक मशीन, एम्प्लीफायर, माइक सेट, इंडक्शन, 5 सीलिंग फैन, एक टैबलेट, लैमिनेटर मशीन और बिजली के उपकरण समेत कई सामान चुरा ले गए।

इस स्कूल में यह पहली चोरी नहीं है। इससे पहले भी यहां से सबमर्सिबल पंप, ट्यूबलाइट, बिजली के तार, गैस सिलेंडर और मध्याह्न भोजन के बर्तन चोरी हो चुके हैं। प्राचार्य ने बताया कि पिछली चोरी की शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं।

समाचार 03 फ़ोटो 03

विधायक ने किया मकर संक्रांति पर कदमसरा के रानी तालाब मे मेले का किया शुभारंभ

अनूपपुर

मकर संक्रांति पर्व का अपना एक अलग महत्व है।इस अवसर पर काफी स्थानों पर मेले भरते हैं और काफी संख्या में लोग यहां आकर मेले का आनंद उठाते हैं।मकर संक्रांति के पर्व पर नदी में स्नान का विशेष महत्व है।इस दिन तिल से स्नान और तिल दान करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है। 

उक्त आशय के विचार मुख्य अतिथि की आसंदी से पुष्पराजगढ़ के विधायक फुन्देलाल सिह मार्को ने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत कदमसरा के रानी तालाब मे आयोजित दो दिवसीय मकर संक्रांति मेले का शुभारंभ करते हुए कही। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच,दिब्याशु सिह, हेमा प्रधान,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,राजीव,मनोज राठौर,धीरेन्द्र भदौरिया,संतोष पांडेय,प्रदीप माझी के साथ ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित थे।

समाचार 04 फ़ोटो 04

 अवैध रेत उत्खनन पर तीन ट्रैक्टर पर हुई कार्यवाही

अनूपपुर

मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन ट्रेक्टर ट्राली सगमन घाट तिपान नदी से म.प्र.शासन का खनिज रेत चोरी करके ले जा रहे है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे थाना जैतहरी पुलिस के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर टीम बनाकर उपरोक्त स्थान पर पहुचे तो सगमन घाट तिपान नदी ग्राम चोरभठी तो थोडी थोडी दूरी मे तीन ट्रेक्टर रेता चोरी करने के लिये खडा किये थे, आरोपी चालको कमलेश प्रसाद राठौर पिता नारायण राठौर उम्र 41 वर्ष निवासी पाटन थाना जैतहरी जिला अनूपपुर,  जानकी राठौर पिता उधव राठौर उम्र 25 वर्ष निवासी चोरभठी डोंगरी टोला, शिवम राठौर पिता विजय राठौर उम्र 20 वर्ष निवासी पाटन थाना जैतहरी से जिनसे ट्रेक्टर नदी मे लाने के संबध मे पूछा गया तो बताया की रेता लेने आये थे, जिससे आरोपियो का कृत्य रेता चोरी करने के प्रयास का पाये जाने से उक्त  03 ट्रेक्टर मय ट्राली को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया उपरोक्त तीनो चालक आरोपियो  के खिलाफ प्रथक –प्रथक अपराध क्रमांक क्रमशः 22,23,24/25 धारा 303(2), 62 बीएनएस तथा 130(3)/177 एमव्ही एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है ।

समाचार 05 फ़ोटो 05

मंदिर की दानपेटी व किराना दुकान में चोरो ने बोला धावा, हजारो का नगद व सामान पार

शहड़ोल

चोरो ने मंदिर की दान पेटी में मौजूद सारे रुपए पार कर दिए गये तो वहीँ किराना दुकान से हजारो की खाद्द्य सामग्री ले उड़े । घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों मामले की शिकायत सम्बन्धित थाने में दर्ज कराई गयी है । दोनों ही मामलों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। चोरी की वारदात के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बस्ती स्थित दुर्गा मंदिर में रखी दान पेटी से नगद रुपए चोरी हो गए हैं । शिकायतकर्ता राम जी श्रीवास्तव ने पुलिस से शिकायत की है, कि दुर्गा मंदिर में रखी दान पेटी का ताला तोड़कर चोरों ने नगद रुपए चोरी कर लिए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि दान पेटी में तीन हजार से अधिक नगद रुपए मौजूद थे।

अन्य मंदिरों में भी हुई चोरियाँ

विदित हो कि कुछ दिन पूर्व शहडोल में ही सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित राधा कृष्ण मंदिर से भगवान बाल गोपाल की मूर्ति बीते दिनों चोरी हुई थी, हालांकि चोर ने जिस दुकान में इस मूर्ति को बेचा था,उस दुकानदार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी,जिसके बाद पुलिस ने चोर को तलाश लिया और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। इसके अलावा बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर मंदिर एवं अमलाई थाना क्षेत्र के डोंगरिया स्थित मंदिर में भी बीते माह चोरी की वारदात हुई थी। इसी प्रकार चोरी की एक अन्य वारदात ब्यौहारी थाना क्षेत्र के एलआईसी ऑफिस के बगल में उत्कर्ष केसरी की किराना की थोक दुकान है, जिसमें चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया। दुकान के शटर का ताला तोड़कर वहाँ से दाल से भरी बोरी, काजू,बादाम एवम नगद रुपए के साथ सरसों तेल के दस जार एवं राजश्री के साथ सिगरेट समेत लगभग 2 लाख से अधिक कीमत की खाद्द्य सामग्री पार कर दी ।

दुकान संचालक उत्कर्ष केसरी ने बताया कि वह बीती शाम दुकान बंद कर घर चले गए थे,और सुबह पड़ोस के दुकानदार ने उन्हे फोन कर बताया कि उनके दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ हुआ है। जिसके बाद वह दुकान पहुंचे और सटर उठाकर अंदर गये तो देखा कि वहाँ सारा सामान बिखरा पड़ा था, इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई । पुलिस अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

मैदान में युवक का मिला शव, ठंड से मौत की आशंका, पुलिस जांच में में जुटी

शहडोल 

जिले में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं। इस भीषण ठंड के बीच जिले के बुढार थाना क्षेत्र के एकांत इलाके के खुले मैदान में एक अज्ञात युवक का संदिग्ध अवस्था में 24 घंटे से अधिक समय से  शव पड़ा रहा। सड़क किनारे  युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की और शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि ठंड लगने की वजह से युवक की मौत हुई होगी। 

*लोगों ने किया नजरअंदाज *

इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने युवक को पड़ा देख नजरअंदाज कर दिया यह सोचकर कि युवक शराब के नशे में धुत्त होकर पड़ा होगा। लेकिन जब 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी युवक के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो लोगों ने इसकी जानकारी बुढार पुलिस को दी।

*ठंड से मौत की आशंका*

मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक मृत अवस्था में पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि ठंड लगने की वजह से ग्रामीण की मौत हुई होगी। वहीं इस पूरे मामले में बुढार थाना प्रभारी का कहना है कि एक अज्ञात युवक का शव मिला है। सूचना मिलने पर शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, पीएम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत का कारण पता लग सकेगा।

समाचार 07 फ़ोटो 07

सीईओ को हटाने की मांग पर धरने पर बैठे जनप्रतिनिधि, लगाए गंभीर आरोप  

शहडोल

इस कड़कड़ाती ठंड में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे, तो वहीं इस भीषण ठंड में एमपी के शहडोल जिले के सोहागपुर जनपद सीईओ को हटाने की मांग को लेकर जनपद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और जनपद सदस्य कलेक्ट्रेट में खुले आसमान के नीचे  धरने पर बैठे है। 

धरने पर बैठे जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि सीईओ द्वारा डीएमएफ फंड द्वारा 50 लाख से अधिक का काम एक मात्र ग्राम पंचायत धनोरा को प्रस्तावित कर दिया गया है। जबकि अन्य सभी ग्राम पंचायतों के प्रस्तावों को दरकिनार किया गया है। इसी बात का विरोध करते हुए सभी सदस्यों ने कलेक्ट्रेट में प्रभारी CEO के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, अपनी मांग को लेकर बैठे हुए हैं।

समाचार 08 फ़ोटो 08

मकर संक्रांति पर में युवा टीम ने बांटी पतंग और मिठाइयां, खुशी से झूम उठे बच्चे

उमरिया

मकर संक्रांति के पावन पर्व जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन  के मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा पहल खुशी  के तहत  जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में नन्हे व बच्चों को पतंग, धागा, मिठाइयां एवं बिस्किट नमकीन का पैकेट उपहार स्वरूप भेंट कर महोत्सव मनाया गया।

टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने बताया कि छोटा सा प्रयास हमारा, खुशियों से खिल उठे जहान सारा इस उद्देश के साथ मकर संक्रांति के पर्व पर ग्रामीण क्षेत्रों से लगी हुई बस्तियों में जरूरतमंद परिवारों के बीच यह सामग्री वितरित की गई। नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ पतंग उड़ा कर उन्हें खुशियां देने का प्रयास किया गया। उपस्थित बच्चों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई भी दी गई। उन्होंने बताया कि नगर के लोगों के सहयोग से बच्चों को 100 पतंगों का वितरण किया। पतंग मिलने से बच्चों का उत्साह दोगुना हो गया। इस दौरान गुड़-तिल्ली का वितरण भी किया गया। पतंग मिठाइयां व लड्डू पाते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे।बच्चों के बीच चूड़ा और मुढ़ी के बने लाई सहित तिल के बने सामग्री भी वितरित किए गए। इस पर्व को स्नान दान का पर्व भी माना जाता है। साथ ही तिल, गुड़, खिचड़ी और फल का राशि के अनुसार दान करने पर पुण्य की भी प्राप्ति होती है। अंत में बच्चों के बीच पतंग वितरित किए गए। इस दिन पतंग उड़ाने का भी अपना अलग ही महत्व है। इनके बीच पतंगबाजी प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।इस दौरान हिमांशू तिवारी,खुशी सेन,खुशबू बर्मन,साक्षी रैदास,शिवंजली सोनी,महक सोनी,दीपिका मरकाम,अनीता रौतेल,संजना केवट, सरस्वती बर्मन,चांदनी पनिका,एकता सोनी,शालिनि महोबिया,फरहाना खातून दीपू सेन,पूजा बैगा,रागिनी बैगा,लष्मी बैगा,सुरभि कोल,संदीप कोल एवं सभी उपस्थित रहे।

समाचार 09 फ़ोटो 09

अमरकंटक के संत व बाबाओ ने प्रयागराज में शाही स्नान के साथ पवित्र गंगा में लगाई डुबकी

समाचार

पवित्र नगरी अमरकंटक सदी विशालतम महाकुंभ प्रयागराज में पवित्र नगरी अमरकंटक के संत बीतराग परम तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज महामृत्युंजय आश्रम के संत महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद जी महाराज तथा शांति कुटी आश्रम के प्रमुख महामंडलेश्वर स्वामी राम भूषण दास जी महाराज ने अपने-अपने शिष्यों भक्तों अनुयायियों तथा श्रद्धालुओं के साथ शाही सवारी गाजे बाजे  विशाल जुलूस के साथ पतित पावनी पुण्य सलिला मां गंगा के पवित्र त्रिवेणी संगम में पुण्य डुबकी लगाई  स्नान दर्शन पूजन  अर्चना की गई इस दौरान इन संतों के साथ भारी संख्या में साधु संत आचार्य पुरोहित पंडित तथा भक्त श्रद्धालु गण साथ रहे ।  स्थानीय कल्याण सेवा आश्रम के प्रमुख तपस्वी बाबा कल्याण दास जी महाराज उदासीन अखाड़ा के साथ शाही स्नान किया

प्रयागराज महाकुंभ से स्थानीय पत्रकार उमाशंकर पांडे मुन्नू तथा श्रवण उपाध्याय ने खबर दी है कि शाही स्नान के दौरान मार्ग के किनारे खड़े भक्त श्रद्धालु गण शाही स्नान के लिए जा रहे संतों का पुष्पों के साथ स्वागत करते रहे तथा विनम्र प्रार्थना कर आशीर्वचन लिया तथा  संतों ने भी भक्ति श्रद्धालुओं का उपस्थित जनसमूह का हृदय से आशीर्वाद दिया है । शाही स्नान के दौरान मार्ग के दोनों और लाखों की संख्या में साधु संतों का जय घोष करते रहे भजन कीर्तन करते रहे हाथ जोड़कर श्रद्धा नववत होते रहे यह नजारा देखने लायक था । प्रयागराज के विशाल महाकुंभ का मकर संक्रांति के साथ 45 दिनों तक चलने वाला  कल्पवास का धार्मिक आयोजन आज से प्रारंभ हो गया है अभी इसके साथ चार और प्रमुख तिथियां पर स्नान किया जाएगा अमरकंटक के  संत भी अपने-अपने अखाड़ा के साथ यात्रियों भक्त श्रद्धालुओं के लिए टेंट तंबू लगाकर कल्पवास इन दोनों करेंगे।

समाचार 10 फ़ोटो 10

उड़न दस्ता की कार्रवाई, अवैध रेत से भरे दो ट्रैक्टर जब्त

शहडोल

जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र बीट जयसिंहनगर में रेत की ट्रॉली से भरे दो ट्रैक्टरों को वनसंरक्षक की उड़नदस्ता टीम ने जब्त किया। बीते दिनों हुई इस कार्रवाई में ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 54 ए 2445, चेचिस क्रमांक बी3076870 (वाहन मालिक जगन्नाथ तिवारी) एवं बिना नंबर ट्रैक्टर चेचिस क्रमांक टीओ 53244101 (वाहन मालिक माइकल द्विवेदी) को जब्त किया गया है। उक्त वाहनों को वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर में खड़ा कर परिक्षेत्र सहायक दशरथ प्रजापति को सुपुर्द किया गया।

दी गई जानकारी में यह बताया गया है कि, उक्त कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक अजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन पर की गई है। जो उड़न दस्ता प्रभारी शिव पूजन त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई के दौरान उड़न दस्ता टीम के सुरेन्द्र सिंह, के. एस. मरावी, प्रिंस मिश्रा, नरेंद्र सिंह दहिया एवं वाहन चालक भूरा बैगा की भूमिका रही है। बताया गया है कि, रेत माफिया जगन्नाथ तिवारी पूर्व में नौगांव रेत खदान से लोडिंग का काम, दिखाने के लिए ले रखा था। लेकिन, वह वैध की आड़ में अवैध कार्य करने में माहिर है।

समाचार 11 फ़ोटो 11

मेला का आयोजन सांस्कृतिक धरोहरों को दर्शाती है, सात दिवसीय बाणगंगा मेला का सासंद ने किया शुभारंभ

शहडोल

संभागीय मुख्यालय शहडोल में मकर संक्रांति के अवसर पर सात दिवसीय बाणगंगा मेला का शुभारंभ सांसद संसदीय क्षेत्र शहडोल श्रीमती हिमाद्री सिंह ने फीता काटकर किया तथा मेले के ध्वज को फहराया। बाणगंगा मेला के शुभारंभ अवसर पर सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के इस आधुनिक युग में भी हमारे क्षेत्र में मेलों का आयोजन किया जा रहा है यह कही न कही हमारी सांस्कृतिक धरोहर की झलक को प्रदर्शित करती है। उन्होंने कहा कि मेले का आयोजन सामाजिक समरसता का संदेश देता है यह केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि सामाजिक समरसता को भी प्रगाढ़ करता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बाणगंगा मेला और भव्य होगा। बाणगंगा मेला के शुभारंभ अवसर पर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि यह बाणगंगा मेला अत्यंत प्राचीन और ऐतिहासिक है जहां दूर-दूर से लोग उत्साह एवं उमंग के साथ आते है। उन्होंने कहा कि लोग सूर्य, नदियों की पूजा करते है जो प्राकृति की देन और प्राकृति के प्रति लोगो की आस्था को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मेले में आकर लोग तिल के लड्डू पतंग आदि का आनंद लेते है।इस अवसर पर विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने भी संबोधित कर मकर संक्रांति की नागरिकों को शुभकामनाएं दी। साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन की भी प्रस्तुति दी गई।इस अवसर पर उपाध्यक्ष नगर पालिका प्रवीण डोली, समाजसेवी कमल प्रताप सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, पार्षद सिल्लू रजक, समाजसेवी संतोष लोहानी, मनोज गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, समाजसेवी व काफी संख्या में लोग उपस्थित थें।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget