कार ने बाइक को मारी टक्कर, तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, तीन घायल
शहडोल
शहडोल। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई तो तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। केशवाही में एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। तो दूसरी घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वन बिहार के पास हुई जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को ठोकर मार दी जिससे बाइक में सवार दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
बताया गया कि केशवाही चौकी के सकरा गांव में तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई जिससे बाइक सवार प्रेमलाल चौधरी (45) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, परिजनों ने बताया कि प्रेमलाल ठोलकु गांव में मामा के घर से एक गमी के कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर सकरा लौट रहा था। तभी घर के पहले सड़क किनारे लगे एक पेड़ से युवक की बाइक टकरा गई और उसकी मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्य भी अलग-अलग वाहनों से वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में सड़क किनारे प्रेमलाल की बाइक को पड़ा देख परिजनों को इसकी जानकारी लगी, जिसके बाद पुलिस को मामले की खबर दी गई। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी आशीष झारिया ने बताया कि तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराने से युवक की मौत हुई है बाइक में युवक अकेला ही सवार था मामले पर मर्ग कायम किया गया है।
दूसरी घटना जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वन विहार के पास घटी है, जहां रीवा से शहडोल की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी, जिसमे बाइक में सवार दो महिला एवं बाइक चालक गंभीर रूप से इस घटना में घायल हुए हैं। दोनों वाहन तेज रफ्तार होने से यह घटना घटी है, घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। घटना देख स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस व 108 एंबुलेंस को दी जानकारी लगने के बाद पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती करवाया गया है।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.