मौनी अमावस्या पर भक्त श्रद्धालुओं ने नर्मदा में लगाई आस्था की डुबकी
अनूपपुर
धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में आज माघ मास के मौनी अमावस्या पर भक्त श्रद्धालुओं ने पतित पावनी पुण्य सलिला मां नर्मदा जी के रामघाट तट में हजारों की संख्या में आस्था की डुबकी स्नान ध्यान किया। दूरस्थ अंचलों से आए लगभग 10 हजार से भी अधिक तीर्थ यात्रियों भक्त श्रद्धालुओं ने पवित्र नगरी अमरकंटक के पुष्कर बांध, आरंडी संगम के नर्मदा तट में भक्ति भाव के साथ आस्था की पुण्य डुबकी लगाई तथा मां नर्मदा जी के मंदिर में पूजन अर्चन दर्शन का लाभ लिया ।
जैसा कि पूर्वानुमान था की विशालतम सदी का विशालतम प्रयागराज का महाकुंभ में आसपास के क्षेत्र से लाखों की तादाद में भक्त श्रद्धालु मां गंगा में स्नान दर्शन को जा रहे हैं इस कारण यहां इसका असर प्रभाव देखा गया विगत वर्ष मौनी अमावस्या पर लाखों की तादाद में तीर्थ यात्री दर्शनार्थी पावन नर्मदा तटपर स्नान दर्शन हेतु आए थे। प्रातः से दोपहर तक विभिन्न घाटों में लगभग 10 हजार हजार दर्शन करने हेतु भक्त श्रद्धालु आप आए । इससे यहां के स्थानीय व्यापारी जो की नारियल प्रसाद मनिहारी बेचते हैं मायूस नजर आए।