यात्रियों बीच रखा था ज्वलीन शील पदार्थ पुलिस ने किया जप्त
अनूपपुर
टाटा तूफान जीप क्रमांक एम पी 65 टी 1224 जिसमें यात्री बैठे थे है उसी जीप में अंदर ज्वलन शील पदार्थ पेट्रोल बिक्री करने हेतु ड्रायवर लोड कर के सरई तरफ आ रहा है । मुखबिर की सूचना पर शहडोल तरफ से वाहन आते दिखाई दिया तो वाहन को रोका गया तथा वाहन में पीछे सवारी बैठी थी तथा ड्रावर शीट पर बैठे व्यक्ति से अपना नाम गिरीश सिंह मरावी पिता रेवत सिंह मरावी उम्र 28 वर्ष निवासी टांकी टोला का होना बताया तथा अपने गाडी में सवारियों के बीच में एक नीले रंग के प्लास्टिक के डिब्बे में 50 ली. ज्वलन शील पदार्थ पेट्रोल खतरनाक स्थिति में रखे पाया गया । पेट्रोल रखने के संबंध में आरोपी से पूछतांछ किया। आरोपी के पास से कोई वैध दस्तावेज नह मिला। जप्त पेट्रोल में से बतौर सेम्पल जांच हेतु दो ली. प्लास्टिक के बाटल में निकालकर शील बंद किया गया । आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 12/2025 धारा 287 बी. एन. एस. एवं 3/7 आवश्यक अस्तु अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले कि विवेचना जारी है।