एसआई भाई गिरी पर उतारू, पीड़ित व पूरे परिवार पर मामला दर्ज कर जेल भेजने की देते हैं धमकी
*नाबालिग से पूछताछ मे मिला सुराग, सीसीटीवी फुटेज मे मिले साक्ष्य*
थाना प्रभारी मामले मे कार्यवाही को लेकर ले रहे कानूनी सलाह वही उनके मातहत एस.आई. थाना प्रभारी के समक्ष पीडित के साथ समझौते का प्रयास..!
थाना प्रभारी की गैर मौजूदगी मे एस आई ने 16 लाख ठगी मामले मे जांच की आड मे समझौता करा किया बंटाधार, कुल चार संदिग्ध, दो नाबालिग लडके एक बालिग लडका सहित एक युवती की भूमिका संदिग्ध,फिर भी जांच अधिकारी नवागत थाना प्रभारी को नाबालिग लडको की भूमिका बताकर पर्दे के पीछे समझौते के बहाने बालिग के परिजनो से रचा खेल,बुलेट राजा बने आरोपियो के पक्षधर, फरियादियो को आरोपी बताकर बनाया समझौते का दबाव, आदेश अवहेलना पर पूरे परिवार पर अपराध पंजीबद्ध कर दी सलाखो मे डालने की धमकी..!
अनूपपुर
जिले के पुलिस कप्तान जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत हैं और जिलेभर में पुलिस कप्तान के प्रयास से पुलिस का खौंफ अपराधियों में दिखने भी लगा है।हाल ही में जिले में पुलिस कप्तान द्वारा पुलिस विभाग मे सर्जरी की गयी थी इसके बाद भी कुछ पुलिसकर्मी पुलिस अधीक्षक की कोशिशो को पलीता लगाने का कोई मौका नही गंवाना चाहते।हालिया मामला भालूमाडा थाने मे पदस्थ सहायक निरीक्षक अनुराग अवस्थी से जुडा है जो खाकी की आड मे भाई गिरी करने से नही चूक रहे,फरियादियो से बदसलूकी,अपशब्दो का चयन और आरोपियो का महिमा मंडन करके खाकी को कलंकित कर रहे है जिससे आम जन मानस की नजर मे पुलिस की किरकिरी हो रही है।अब सबसे बडा सवाल तो यह है कि अगर फरियादियो के साथ इस तरह की बदसलूकी होगी तो फिर पीडित न्याय की गुहार आखिर लगाए किससे।
*यह है मामला*
भालूमाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बदरा निवासी सेवानिवृत्त कालरी कर्मचारी लाल बहादुर गुप्ता पिता स्व. बाघेला उम्र 68 वर्ष द्वारा दिनांक 12.11.24 को भालूमाडा थाने मे लिखित शिकायत कर बताया गया कि सेवामुक्त के पश्चात एस.ई.सी.एल.कंपनी से प्राप्त कुल रकम (1800000/-रूपये) अठारह लाख रूपये अपने जमुना बैंक के खाते मे भविष्य के लिए जमा किए थे और जरूरत पर अपने 16 वर्षीय नाती एवं पुत्र से एटीएम कार्ड के जरिए निकलवाते थे।अंतिम निकासी के दौरान खाते मे कुल शेष राशि 16 लाख थी किंतु दिनांक 11/11/2024 को जब पीडित लाल बहादुर गुप्ता कृषि कार्य के लिए अपने नाती के साथ एटीएम से पैसे निकालने पहुचे तब एटीएम कार्ड के जरिए पैसा नही निकला जिसके बाद बैंक जाकर जानकारी लेने पर बैंक कर्मचारी द्वारा खाते मे सिर्फ 205/- रूपये शेष होना बताया गया।
*नाबालिग से पूछताछ मे मिला सुराग*
खाते मे पैसा न होने पर पीडित परिजन द्वारा जब स्वयं के नाबालिग नाती अंशु से इस संबंध मे पूछताछ की गयी तब उसके द्वारा पूरे मामले से पर्दा उठाया गया और अंशु ने बताया कि बदरा निवासी ओम शुक्ला पिता बालेन्द्र शुक्ला उर्फ पप्पू के द्वारा अंशु को जान से मारने की धमकी दी गयी और एटीएम कार्ड छीनकर मोबाईल ओटीपी के जरिए बुजुर्ग के खाते से लगातार राशि आहरित की जाती थी। ओम शुक्ला द्वारा उक्त राशि का उपयोग गाडी,कूलर,टीवी इत्यादि खरीदने मे किया है और शेष रकम खाते मे जमा है जिसकी शिकायत भालूमाडा थाने मे की गयी जिसकी पावती भी पीडित परिवार को नही दी गयी।
*सीसीटीवी फुटेज मे मिले साक्ष्य*
सोलह लाख रूपये की ठगी मामले मे शिकायत के पश्चात भालूमाडा पुलिस द्वारा बैंक से सीसीटीवी फुटेज निकलवाए गये थे और तत्कालीन थाना प्रभारी राकेश उईक द्वारा कई आरोपियो की शिनाख्त के दावे किए गये थे और इस पूरे मामले मे नाबालिग बच्चे को ब्लैकमेल करने की संभावना भी जाहिर की और कडियों को जोडकर एक दो आरोपियो से कडी पूछताछ भी की गयी थी। किंतु उनके स्थानांतरण के पश्चात थाने मे किसी अन्य पुलिस कर्मी को जांच सौंपी गयी,जिसके बाद बीते मंगलवार की सुबह से पीडित परिवार को थाने मे बुलाकर जांच के नाम पर देर शाम तक बैठाया गया वही आरोपी पक्ष को बुलाकर उनका महिमामंडन किया जाता रहा।
परिवार को बना दिया जाएगा आरोपी*
पीड़ित ने बताया कि थाने मे पदस्थ एस.आई.अनुराग अवस्थी द्वारा फरियादियो के साथ ही मामले के सभी संदिग्ध आरोपियो को थाने मे बुलाया गया उसके कुछ समय पश्चात जांच अधिकारी का आरोपियो के प्रति लाड-प्यार अपने उभान पर दिखने लगा, आरोपी के पक्षधर बने जांच अधिकारी उल्टा फरियादी को धमकी देकर वर्दी का रौब झाडने लगे। पीडित ने बताया कि पैसे की जरूरत पडने पर मेरे द्वारा पुत्र एवं नाती को पैसे निकालने के लिए एटीएम भेजने के सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर पीड़ित के संपूर्ण परिवार को उक्त मामले में आरोपी बताकर डराने धमकाने लगे और पूरे परिवार के लोगो पर अपराध पंजीबध्द कर बहु बेटो को जेल की सलाखो के पीछे सडाने की बात कहकर मानसिक रूप से प्रताडित किया गया और पीडित परिवार को अगले दिन दोपहर तक मामले का निराकरण करने का फरमान जारी कर दिया और आरोपी को दूध का धुला बताकर उसको बचाने के लिए एडी चोटी का जोर लगाने लगे मे जुट गये।
इनका कहना है।
मामले मे नाबालिग बच्चो की संलिप्तता है कानून के जानकारो से सलाह ली जा रही है।
*संजय खलको, थाना प्रभारी,भालूमाडा*