अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ ने वृद्धाश्रम जाकर बांटी कम्बल व खाद्य सामग्री
अनूपपुर
वृद्धाश्रम अनूपपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ अनूपपुर द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर कंबल, मिठाई और तिली के लड्डू तिलकुट, बांट कर एक छोटा सा प्रयास बुजुर्गों के लिए करने का और उनके दिल में हर्ष और उमंग जगह प्रेम पूर्वक कार्यक्रम सभी बहनों के सहयोग से संपूर्ण हुआ। साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक उदय प्रकाश जी दाऊ साहब से सौजन्य भेंटवार्ता की। शाल और मिठाई देकर मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मीना सिंह, जिला संरक्षिका कुमकुम सिंह बघेल, मंजुला सिंह बघेल, मनीषा राजपूत, आशिमा सिंह एवं सदस्य रंजीता सिंह सहसचिव मनोरमा सिंह का सहयोग और उपस्थित के लिए सभी को जिला अध्यक्ष अनूपपुर मीना सिंह ने बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया तथा सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी।