बीईओ की नियुक्ति न होने से शिक्षकों नही मिला वेतन, शिक्षक संघ कलेक्टर को सौंपेगा
अनूपपुर
जिला प्रशासन के शिथिलता से पुष्पराजगढ़ विकास खंड के विकास खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति न होने से सैकड़ों शिक्षकों को वेतन के लाले पड़े हैं। जिसे लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ इकाई पुष्पराजगढ़ अनूपपुर ने 7 जनवरी को नये विकास खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति एवं शीघ्र वेतन आहरण करने ज्ञापन सौंपेगा।
ज्ञात हो कि पूर्व मंत्री एवं अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह ने प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य विभाग को सतीश तिवारी विभिन्न विभागीय जांच का प्रकरण अभी तक लंबित है, इसके उपरांत मण्डल संयोजक की पदोन्नति कर उच्च पद का प्रभार नियमों का अनदेखी का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच कराये जाने का अनुरोध किया गया था। जिस पर जनजातीय कार्य विभाग मंत्रालय, भोपाल ने सतीश कुमार तिवारी, मण्डल संयोजक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पुष्पराजगढ के विरूद्ध उच्च पद का प्रभार एवं पदस्थापना विभागीय आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया। जिसके उपरांत किसी भी व्यक्ति को आज दिनांक तक बी.ई.ओ. पुष्पराजगढ का प्रभार न दिए जाने के कारण समस्त शिक्षक आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता करण सिंह तेकाम ने बताया कि पुष्पराजगढ़ विकास खंड में विकास खंड शिक्षा अधिकारी की नियुक्ति न होने से पूरे विकास खंड के शिक्षकों का वेतन अब तक नहीं मिल सका हैं। दूसरे तरफ अतिथि शिक्षकों का भी वेतन नही मिलने से अध्यापन कार्य पूरी तरह से बाधित हो रहा है। जिसे लेकर बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र वेतन दिलाने की मांग करेगे। जिला प्रवक्ता ने बताया कि वेतन न मिलने से सभी शिक्षक शिक्षिकाएं को दैनिक जीवन में कठिनाईओं का समाना करना पड़ रहा हैं। जिससे कार्य में गति नहीं मिल रहीं हैं। अधिकतर शिक्षक शिक्षिकाओं के लोन किस्त ड्यू हो रहीं हैं जिसकी चिंता शिक्षकों को आए दिन सता रही है। दूसरे तरफ अतिथि शिक्षकों का भी वेतन नहीं मिलने से अध्यापन कार्य पूरी तरह से बाधित हो रहा है।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने जिला प्रशासन से आग्रह किया हैं कि तत्काल बी. ई. ओ. पुष्पराजगढ़ का प्रभार सौंपा कर शिक्षकों के वेतन अतिशीघ्र आहरित करावे जाएं, साथ ही साथ सेवानिवृत्ति, अन्य लंबित प्रकरणों का भी निराकरण कराया जावे। इतनी लंबी अवधि तक उक्त पद पर किसी की पद स्थापना ना हो पाना अपने आप में प्रश्न खड़ा करता है, जिसका खामियाजा शिक्षक साथी उठा रहे।