संदिग्ध हालत मे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
उमरिया
जिले के समीपस्थ ग्राम अमड़ी के एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों मे मिली है। मृतक का नाम नारायण पिता फग्गू बैगा 28 बताई गई है। जो अपने घर से किसी रिस्तेदार के यहा दशगात्र मे जाने के लिये निकला था। सुबह नारायण बैगा का शव उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित अगनहुड़ी गांव मे खेरदाई के पास पाया गया। शव के पास एक बोरी मिली है। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारों ने युवक का काम तमाम करने के बाद उसकी लाश यहां लाकर फेंकी है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया तथा थाना कोतवाली प्रभारी बालेन्द्र शर्मा मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस इस प्रकरण की जांच मे जुट गई है।