जंगल मे रेत उत्तखनन, उड़न दस्ता की कार्यवाही, रेंजर ने साठगांठ कर खनिज विभाग को किया सुपुर्द
शहडोल
जिले के उत्तर वन मंडल अंतर्गत जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र बीट जयसिंहनगर में रेत की ट्राली से भर दो ट्रैक्टर को वन संरक्षक की उड़न दस्ता टीम ने 10 जनवरी 2025 को जप्त किया बीते दिनों हुई इस कार्यवाही में ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 54 ए 2445, चेचिस क्रमांक b 3076870 वाहन मालिक मुकेश मिश्रा उर्फ माइकल एवं बिना नंबर ट्रैक्टर चेचिस क्रमांक TO 53244101 वाहन मालिक जगन्नाथ तिवारी को जप्त किया गया, उक्त वाहनों को वन परिक्षेत्र जयसिंहनगर में खड़ा कर परिक्षेत्र सहायक दशरथ प्रजापति को सुपुर्द किया गया था, उक्त कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक अजय कुमार पांडे के निर्देशन पर की गई थी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस यह मामले को वन परिक्षेत्र अधिकारी जयसिंहनगर के द्वारा वाहन मालिकों से सांठ गांठ बनाकर प्रकरण को खनिज के सुपुर्द कर दिया गया, इस प्रकरण में वन परिक्षेत्र अधिकारी दिनेश पटेल अपने अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाते एवं आरोपियों को बचाते नजर आ रहे हैं, अगर मुख्य वन संरक्षक इसकी जांच स्वयं करवाएं तो पता चल जाएगा की रेता जंगल से निकली है या राजस्व से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा सूत्रों के अनुसार यह रेता कन्नड़ी बीट से लगभग 50 ट्राली का उत्खनन एवं परिवहन किया गया हैं। अब देखना यह है कि आरोपियों को बचाने वाले रेंजर पर मुख्य वन संरक्षक क्या कार्यवाही करते हैं।