अवैध रेत उत्खनन पर तीन ट्रैक्टर पर हुई कार्यवाही
अनूपपुर
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि तीन ट्रेक्टर ट्राली सगमन घाट तिपान नदी से म.प्र.शासन का खनिज रेत चोरी करके ले जा रहे है । मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे थाना जैतहरी पुलिस के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर टीम बनाकर उपरोक्त स्थान पर पहुचे तो सगमन घाट तिपान नदी ग्राम चोरभठी तो थोडी थोडी दूरी मे तीन ट्रेक्टर रेता चोरी करने के लिये खडा किये थे, आरोपी चालको कमलेश प्रसाद राठौर पिता नारायण राठौर उम्र 41 वर्ष निवासी पाटन थाना जैतहरी जिला अनूपपुर, जानकी राठौर पिता उधव राठौर उम्र 25 वर्ष निवासी चोरभठी डोंगरी टोला, शिवम राठौर पिता विजय राठौर उम्र 20 वर्ष निवासी पाटन थाना जैतहरी से जिनसे ट्रेक्टर नदी मे लाने के संबध मे पूछा गया तो बताया की रेता लेने आये थे, जिससे आरोपियो का कृत्य रेता चोरी करने के प्रयास का पाये जाने से उक्त 03 ट्रेक्टर मय ट्राली को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया उपरोक्त तीनो चालक आरोपियो के खिलाफ प्रथक –प्रथक अपराध क्रमांक क्रमशः 22,23,24/25 धारा 303(2), 62 बीएनएस तथा 130(3)/177 एमव्ही एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है ।