महाविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एनएसयूआई प्रदेश सचिव सचिन ने खोला मोर्चा
अनूपपुर
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के प्रदेश सचिव सचिन पटेल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में व्याप्त अनियमितता को लेकर दिनांक 7 जनवरी 2024 को महाविद्यालय प्रांगण में उग्र धरना प्रदर्शन किया गया और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जाना था जिसको लेकर अनूपपुर तहसीलदार कलेक्टर महोदय के प्रतिनिधि के रूप में धरना स्थल महाविद्यालय में उपस्थित होकर ज्ञापन लिया। प्रदेश सचिव सचिन पटेल ने अपने प्रस्तुत ज्ञापन में लेख करते हुए महाविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि प्राचार्य द्वारा शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में हो रहे निर्माण कार्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर के साथ मिलकर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। महाविद्यालय में अध्यनरत बीए बीएससी बीकॉम तृतीय वर्ष के अधिकांश छात्राओं की अंक सूची त्रुटि विदेल्ड पाया गया है जिसे जल्द से जल्द सुधार कराया जाए। महाविद्यालय में कैंटीन की सुविधा सिर्फ कागजों तक सीमित है कभी भी कैंटीन नहीं खुलता है और कैंटीन संचालक कौन है इसकी भी जानकारी नहीं पता है संचालक महाविद्यालय में कैंटीन का किराया भी नहीं जमा करते हैं महाविद्यालय में छात्राओं की बस की सुविधा सिर्फ कागजों तक सीमित है धरातल में कुछ नहीं है महाविद्यालय में कंप्यूटर की कक्षाएं संचालित नहीं है। महाविद्यालय में आज दिनांक तक डिजिटल आईडी कार्ड भी वितरण नहीं किया गया है महाविद्यालय में हेल्प डेस्क की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है महाविद्यालय में गणित विषय का कोई प्रोफेसर नहीं है जिसके लिए पूर्व में भी प्राचार्य को अवगत कराया गया था किंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई मध्य प्रदेश शासन के द्वारा खेलकूद कलैंडर का सूचना पूर्व से छात्राओं को नहीं दी जाती है जिससे कि महाविद्यालय में अध्यनरत नियमित छात्राएं उक्त गतिविधियों की पूर्व से जानकारी के अभाव में खेलकूद में हिस्सा नहीं ले पाते हैं। जिसका मुख्य कारण यह है कि क्रीड़ा प्रभारी एवं प्राध्यापक अपने कुछ गिने चुने या चहेते को सभी खेल के गतिविधियों में ले जाया जाता है और महाविद्यालय में अलग-अलग खेलों के लिए महाविद्यालय से फर्जी राशि का आहरण किया जा रहा है। इस तरह महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न मुद्दों व समस्याओं को लेकर के एनएसयूआई के प्रदेश सचिव सचिन पटेल ने मोर्चा खोल दिया है और इस संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष आदित्य राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष लालजी पटेल ,कॉलेज अध्यक्ष राहुल वर्मा, सीमा सिंह, प्रीति सिंह, अजय चौधरी, हीरामणि परस्ते, सतीश महोबे, नागेंद्र सेन, प्रिया सिंह, रिंकी राठौर, तेजस्वी यादव, राहुल वर्मा, अखिलेश सिंह, अभिषेक तिवारी सहित संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे।