दो घटनाओं में पम्प बनाते समय कुएं में गिरने व अज्ञात वाहन से टकराने पर दो की मौत एक घायल
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में जगत विहीन कुआं में पंप बनाते समय युवक एवं जैतहरी से अनूपपुर आते समय अज्ञात वाहन से मोटरसाइकिल टकराने पर एक युवक की स्थल पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल होने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर से मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है, दोनों घटनाओं पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत दुधमनिया गांव के वार्ड क्रमांक 3 निवासी श्यामलाल सिंह के 28 वर्षी पुत्र बृजेंद्र सिंह घर के सामने स्थित जगतविहीन कुआं में पंप को सुधार रहा था, तभी पैर फिसलने से कुआं के अंदर गहरे पानी में डूब गया डूबने की आहट मिलने पर पत्नी द्वारा अन्य लोगों को जानकारी दिए जाने पर कोतवाली थाना अनूपपुर के उपनिरीक्षक अजय सिंह टेकाम रेस्क्यू दल प्रभारी रामनरेश भवेदी घटनास्थल पर पहुंचकर हुए कुआं में भरे पानी को पंप से बाहर निकालते हुए बृजेंद्र के शव को बाहर निकाल कर पीएम हेतु जिला अस्पताल अनूपपुर भेजा। दूसरे मामला जैतहरी से अनूपपुर मोटरसाइकिल से आ रहा था, वार्ड नंबर 5 जमुनिहाटोला अनूपपुर निवासी 35 वर्षीय जमुना प्रसाद बैगा पिता रामलाल बैगा जिनके साथ लल्लू कोल पिता मुन्ना कोल निवासी फाटकटोला जैतहरी बाइक में बैठा था, अनूपपुर जैतहरी मुख्य मार्ग के मध्य छुलहा गांव के समीप अज्ञात बड़े वाहन से टकरा जाने पर जमुना प्रसाद बैगा को गंभीर चोट लगने से स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि लल्लू कोल को गंभीर छोटे आने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर प्रारंभिक उपचार बाद गंभीर स्थिति होने से मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है, दोनों घटनाओं की सूचना पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।