आनंद उत्सव का शानदार समापन, पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए नगर परिषद का आयोजन
अनूपपुर
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नगर परिषद अमरकंटक के तत्वाधान में प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि सहभागिता को बढ़ावा देने के तहत पारंपरिक खेलों को संरक्षण संवर्धन के के लिए आनंद उत्सव का दो दिनी आयोजन आज मेला ग्राउंड में प्रतिभागी विजेता बालक बालिकाओं को पुरस्कार शील्ड तथा सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा आनंद उत्सव का आज दो दिन ही आयोजन का शानदार समापन हो गया । 16 जनवरी से 17 जनवरी 25 तक दो दिन खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी
उल्लेखनीय है कि आनंद उत्सव में पारंपरिक खेलों को और अधिक बढ़ावा देने के कार्यक्रम में अमरकंटक नगर के जवाहर नवोदय विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कक्षा छठवीं से 12वीं तक अध्यनरत 25- -25बालक बालिकाओं ने कबड्डी रस्सा कशी कुर्सी दौड़ गिप्पी गेंद बोरा रेस चम्मच दौड़ नींबू दौड़ खो- खो जैसे खेल का आयोजन किया गया इसमें बालक बालिकाओं ने पूरे उत्साह एवं जोश के साथ हिस्सा लिया । कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक को मिला तथा द्वितीय स्थान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अमरकंटक को मिला रास्ता काशी में प्रथम स्थान पर कल्याण का केंद्रीय शिक्षा निकेतन तथा द्वितीय स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक रहा वहीं कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक द्वितीय स्थान पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अमरकंटक तृतीय स्थान पर कल्याण का केंद्रीय शिक्षा निकेतन के प्रतिभागी रहे साथ ही गिप्पी गेंद में प्रथम स्थान पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वितीय स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रतिभागी छात्र छात्राओं का उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागी टीमों को शील्ड एवं पुरस्कार दिया गया।
आनंद उत्सव उत्सव के पारंपरिक खेलों में बालक बालिकाओं में इसे लेकर अच्छा खासा उत्साह देखा गया सभी प्रतिभागी छात्रों ने जोश उत्साह का प्रदर्शन किया । आनंद उत्सव के समापन समारोह में नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह पार्षद विमला दुबे दिनेश द्विवेदी तथा सावित्री सिंह आदि बालक बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किए तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया ।
पारंपरिक खेलों आनंद उत्सव में समापन समारोह के अवसर पर चैन सिंह मंडलोई सहायक नोडल अधिकारी गणेश प्रसाद पाठक मदन सिंह गंगा सिंह पूर्णिमा प्रजापति नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष पार्षद बलिराम केवट सुनीता मरावी इंद्रवती सिंह मीनू आदि उपस्थित रहे तथा पारंपरिक खेलों को प्रथम दिवस लेकर द्वितीय दिवस तक अपनी सेवाएं देने वाले कमलेश देवकटे सुश्री हर्षा भलावी नवोदय विद्यालय अमरकंटक सौखी लाल सारीवान हायर सेकेंडरी स्कूल अमरकंटक रवि शंकर तिवारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अमरकंटक सुभाष गुप्ता कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन ने खेल आयोजन पूर्ण करने में व्यायाम निर्देशक तथा कोच के रूप में सेवाएं दी। तथा आनंद उत्सव के पारंपरिक खेल आयोजन में अन्य लोगों के अलावा राम मोगरे जितेंद्र कोल मेघा सिंह संतोष बघेल देव कुमार लवकेश पनारिया कृष्ण मिश्रा शुभम समाजसेवी संस्था आनंद चौधरी आदि ने अपनी सेवाएं बखूबी ईमानदारी से पूर्ण किया तथा लखन द्विवेदी ने शानदार कंमेट्री की।