समाचार 01 फ़ोटो 01
जुआं के फड में पुलिस का छापा, 1.21 लाख नगद व 21 लाख का सामान जप्त 10 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के बिजुरी पुलिस ने कनई नदी के पास जंगल मे ग्राम भाटाडांड मे कुछ जुआडियों द्वारा हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई। जुआ फड खुले स्थान पर संचालित होने के कारण घेराबंदी के लिए अतिरिक्त बल की आवश्यकता थी अतः पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना रामनगर एवं पुलिस लाईन अनूपपुर से अतिरिक्त बल प्रदाय किया व एसडीओपी कोतमा आरती साक्य, एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के सक्रिय मार्गदर्शन पर मुखबिर के बताए स्थान पर रेड कार्यवाही की गई जो मौके से जुआड़ी दीपक उर्फ दीपू सिंह पिता दिनेश बहादुर सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी श्रमिक नगर बदर, रामू शर्मा पिता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी कोठी, रवि शंकर रजक उर्फ गोलू पिता दुखीलाल रजक उम्र 31 वर्ष निवासी बाजार दफाई भालूमाडा, कृष्णावतार गुप्ता पिता चंद्रिका प्रसाद गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड क्र 02 पोडगी बैकुठपुर जिला कोरिया छ.ग., लाला बैगा पिता बट्टूलाल बैगा उम्र 30 वर्ष निवासी पयासी चौकी फुनगा, रुपसाय केवट पिता रतन केवट उम्र 32 वर्ष निवासी बदरा, अबू तोशियान पिता मो. इबरार उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 लहसुई थाना कोतमा, जय प्रकाश मिश्रा पिता गणेश मिश्रा उम्र 42 वर्ष निवासी बुढहानपुर थाना कोतमा, रामनारायण रजवाडे पिता शिवमंगल राजवाडे उम्र 44 वर्ष निवासी खोपा चौकी करंजी थान विश्रामपुर जिला सूरजपुर छ.ग., मोहम्मद मुस्ताक पिता मोहम्मद सफीक उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड क्रमाक 10 रामनगर को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकडा गया तथा उनसे पूछताछ के दौरान उन्होने बताया कि अतुल मिश्रा निवासी बदरा, पप्पू मिश्रा निवासी पसाना, सरताज निवासी कोतमा , एवं टिबलू जयसवाल निवासी बिजुरी के द्वारा यहा पर व्यवस्था मुहैया कराकर जुआ का फड बिठाया जा रहा है एव पुलिस को देखकर वे सभी पैसा लेकर भाग गये। जुए की फड से कुल नगदी रकम 121000/- रुपये, 10 नग मोबाईल फोन, 1 नग स्कार्पियों, एवं 8 नग मोटर सायकल कुल मशरुका 2100000/- रुपये जप्त किया जाकर थाना बिजुरी मे अपराध 29/25 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
दहशत से मिली निजात, बाघिन का फॉरेस्ट की टीम ने किया रेस्क्यू
अनूपपुर
जिले के अमरकंटक के कपिल धारा रोड में पिछले छः दिनों से बाघिन ने अपना निवास बना रखा था, जिसका आज अमरकंटक वन विभाग की टीम एवं संजय गांधी राष्ट्रीय टाइगर रिजर्व टीम के संयुक्त रूप से बाघिन का रेस्क्यू किया गया और उसको संजय गांधी नेशनल पार्क सीधी के लिए रवाना किया गया। अमरकंटक वन क्षेत्र के रेंजर विवेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मादा बाघिन 6 दिनों से अमरकंटक के बाबा घाट के पास भ्रमण कर रही थी, इसकी प्रतिदिन 30 से 40 मीटर की रनिंग थी, इसको देखते हुए डीएफओ अनूपपुर को सूचना भेजी गई कि पिछले 6 दिनों से इतने कम एरिया में विचरण कर रही है, कहीं वह बीमार तो नहीं है इसलिए उसको रिसीव करना अनिवार्य हो गया गया था। संयुक्त रूप से 14 लोगों की टीम ने बाघिन का रेस्क्यू किया गया।
समाचार 03 फ़ोटो 03
रास्ता रोककर की मारपीट, मोबाइल तोड़ लूट लिए रुपए, नही हुई कार्यवाही, एसपी से हुईं शिकायत
*पीड़ित को आरोपी जान से मारने की दे रहा है धमकी*
अनूपपुर
लक्ष्मण प्रसाद चन्द्रवंशी पिता फूल सिंह चन्द्रवंशी आयु 39 वर्ष निवासी ग्राम-बहपुर, वार्ड कं०-09 (उपरटोला), थाना-अमरकंटक, तहसील पुष्पराजगढ़, जिला अनूपपुर ने पुलिस अधीक्षक के यहाँ पहुँचकर शिकायत की है कि उनकी शिकायत पर थाना अमरकंटक द्वारा आरोपीगण को अनुचित लाभ पहुँचाने के आशय से आरोपी न बनाये जाने व समुचित अपराध धारा न लगाये जाने के संबंध में कार्यवाही किये जाने का निवेदन किया है।
पीड़ित ने बताया कि वह 24 जनवरी 2025 को दोपहर करीब 12.30 बजे अपने मित्र राजकुमार के साथ भेजरी सामान लेने के लिए पैदल जा रहे थे, जैसे ही आवेदक ग्राम नोनघटी दौलत के घर के सामने पहुँचा तो रोड में दौलत महरा पिता पुलिसराम महरा, रंजीत महरा पिता केवला प्रसाद महरा, हरवंश महरा पिता पुलिसराम महरा, पुलिसराम पिता केबला महरा चारो निवासी ग्राम नोनघटी के एक साथ गिरोह बनाकर आवेदक का रास्ता रोक कर आवेदक वो साथ माँ बहन की गाली गलौज करते हुए कहने लगे कि हमे शराब पीने के लिए 500 रूपये दो, जब आवेदक ने रूपये देने से मना किया और कहा कि मैं सामान खरीदने जा रहा हूँ, इतने में सभी लोग आवेदक माँ बहन की गाली देते हुए रंजीत आवेदक का कालर पकड़ लिया और और दौलत एवं हरवंश आवेदक को झापड़ से पीठ व सीने पर मारे और आवेदक के जेब में रखे रूपये 1 हजार रुपए को जबरजस्ती छीन लिये, और आवेदक का मोबाईल लूट कर जमीन में पटक दिये, जिससे आवेदक का मोबाईल क्षतिग्रस्त हो गया।
आवेदक के मित्र रामकुमार के बीच बचाव करने पर बड़ी मुश्किल से आरोपीगण आवेदक का रूपये लूट कर उसे छोड़े और यह धमकी दिये कि अगर दोबारा हमे पैसे देने से मना किया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे, इस प्रकार आरोपीगण आवेदक के साथ गिरोह बनाकर लूट कारित किये है। आवेदक ने उक्त घटना की शिकायत थाना-अमरकंटक में किया था। आवेदक के बताये अनुसार रिपोर्ट लेखबद्ध न करते हुए आरोपी दौलत महरा एवं रंजीत महरा के विरूद्ध अपराध कं0-0016/2025 अपराध धारा-119 (1), 296, 115(2), 351(3), 3(5) बी०एन०एस० का पंजीबद्ध किया गया है तथा आरोपी हरवंश एवं पुलिसराम महरा के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही किये और न ही आरोपीगण द्वारा की गयी लूट के संबंध में कोई धारा बढ़ायी गयी।
उक्त मामला पंजीबद्ध कर दिये जाने के बाद आरोपीगण एक साथ आवेदक व उसके साक्षी को यह धमकी दे रहे है कि अपना केस वापस ले लो, नही तो तुम्हे व तुम्हारे गवाह को रास्ते में ही काट कर फेंक देंगे, फिर दे लेना गवाही, हमारे पास कई लड़की व महिलाएँ ऐसी है, जिनके माध्यम से झूठा केस तुम लोगो के उपर बनवा कर जेल भिजवा देंगे, इस प्रकार आरोपीगण द्वारा लगातार आवेदक व उसके साक्षी को धमका रहे है, और वही अमरकंटक पुलिस आरोपीगण को गिरफ्तार भी नही कर रही है, जिससे आवेदक व उसके साक्षी अत्यधिक भयभीत है। पीड़ित ने एसपी से निवेदन किया है कि आरोपीगण के विरूद्ध उचित अपराध धारा बढ़ाये जाने एवं आरोपी हरवंश एवं पुलिसराम महरा के विरूद्ध भी उक्त मामला पंजीबद्ध किये जाने का आदेश दिये जाने की कृपा की जाये।
समाचार 04 फ़ोटो 04
घर मे घुसकर गाली गलौच कर की मारपीट, पीड़ित ने की कार्यवाही की मांग
अनूपपुर
मोहन केवट पिता मंगलिया केवट निवासी ग्राम चोलना थाना जैतहरी अनूपपुर ने गीतराम केवट (शिक्षक) वगैरह द्वारा दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर परिवार के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी के संबंध में थाना में शिकायत की हैं। पीड़ित ने बताया कि वह अपने घर के सामने खड़ा था तभी गीतराम केवट निवासी ग्राम चोलना अपनी मोटर साइकल से आया उनके साथ गाली गलौच किया और वापस चला गया। रात में गीतराम केवट उसके 3 पुत्र 1 भांजा एवं राम प्रसाद केवट चार पहिया वाहन से आये और प्रार्थी घर के दरवाजे को लात मारकर तोड़ कर गाली देते हुए घर के अंदर घुस कर पीड़ित व वृद्ध माता-पिता एवं पत्नी के साथ लाठी डण्डा एवं लोहे के चैन से मारपीट किए व जान से मारने की धमकी दिए कही शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे। हल्ला सुनकर कमला केवट, देवकी केवट, श्यामकली केवट, मनोज केवट, लोकराम केवट और बीच बचाव किये। कमला केवट, देवकी केवट, श्यामकली केवट, मनोज केवट, लोकराम केवट घटना को देखे सुने हैं। मारपीट से चोट नही आई है। पीड़ित ने थाना प्रभारी से मारपीट करने वालो पर विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की गुहार लगाई हैं।
समाचार 05 फ़ोटो 05
बाड़ी में लगे फलदार पौधों को नष्ट कर सेंट्रिंग का सामान उठाकर ले गई थी नपा के कर्मचारी, नही हुई कार्यवाही
*जनसुनवाई में कलेक्टर, एसपी व डीएफओ से पीड़ित ने की थी शिकायत*
अनूपपुर
बाडी में लगे फलदार पौधे को नष्ट किए जाने व बाडी मे रखे सेटरिंग सामान को उठा कर ले जाने के संबंध में कार्यवाही किए जाने हेतु पीड़ित ने कलेक्टर, एसपी व डीएफओ से लिखित शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई थी।
पीड़ित मोती लाल विश्वकर्मा पिता सुखलाल विश्वकर्मा निवासी वार्ड नं0 09 अनूपपुर तह० अनूपपुर जिला अनूपपुर का निवासी हैं। इनका घर वार्ड नं0 09 में बब्बन कालोनी में स्थित है, जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना का घर बनाकर अपने परिवार सहित रह रहा है। तथा घर से लगा बाडी है। इनके गैर हाजिर में पीड़ित के घर जाकर बिना नोटिस के 09 दिसम्बर 2024 को नगरपालिका परिषद अनूपपुर के कर्मचारी गजाला परवीन, पार्षद अनिल पटेल व अन्य व्यक्ति राजकुमार गुप्ता, जमुना तिवारी, राजमणी राठौर के द्वारा जे०सी०बी० से बाडी में लगे फलदार पौधे व बाडी में लगे बाड़ को तोड़कर सभी फलदार पौधे को नष्ट कर दिया गया था। बाडी मे रखे सेटरिंग के सामान को भी उठा कर ले गये थे। जिससे लगभग 20 हजार का नुकसान हुआ था। तथा लगभग 50 हजार का सेटरिंग सामान भी उनके द्वारा ले जाया गया है। पीड़ित को कॉफी आर्थिक व मानसिक नुकसान हुआ था। जब मोतीलाल ने पार्षद अनिल पटेल से उक्त संबंध में जानकारी चाही गई तब उनके द्वारा गाली गलौज किया गया और कहा गया कि ज्यादा नेतागिरी करोगे तो थाने में भी बंद करा देगें। उपरोक्त व्यक्तियो के द्वारा किए गए कृत्यों से कॉफी भयभीत था आगे भी कोई अप्रिय घटना कर सकते है। नगरपालिका की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है कि इस तरह एक तरफा कार्यवाही कैसे कर सकती थी। नियम कानून की इस तरह धज्जियां उड़ाकर गरीबों पर कहर बरपाना न्यायोचित नही कहा जा सकता है। पीड़ित ने मांग की है कि उपरोक्त तथ्यो की जांच कराकर उपरोक्त व्यक्तियो के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही कराए जाने व नुकसान की भरपाई कराया जाए। लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई, उसके बाद पीड़ित द्वारा 10 दिसम्बर 2024, 17 दिसम्बर, 24 दिसम्बर व 07 जनवरी को लगातार शिकायत करता आ रहा है, 50 दिन बीत गया है मगर पीड़ित को अभी तक न्याय नही मिला है। अब ऐसे में पीड़ित कहा जाए किसके पास गुहार लगाए यह समझ से परे है।अब देखने वाली बात होगी कि पीड़ित को कब न्याय मिलेगा।
समाचार 06 फ़ोटो 06
जुआं खेलते 4 आरोपी गिरफ्तार, मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर
जिले के थाना कोतमा की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बेलिया बडी में रेड कार्यवाही की बेलिया बडी गांव मे कृष्णकुमार कुमार केवट पिता राजकुमार केवट उम्र 25 वर्ष, राजू जोगी पिता रुपा जोगी उम्र 60 वर्ष, लखन लाल कोल पिता प्रताप कुमार कोल उम्र 39 वर्ष, ओंमकार जोगी पिता आनंदराम जोगी उम्र 37 वर्ष सभी निवासी बेलिया बडी के रुपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते पकडे गये, जिनके कब्जे से नगदी रकम 6900 रु.व 52 तास के पत्ते जप्त कर कब्जे लिया गया, आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्र.38/25 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।
समाचार 07 फ़ोटो 07
मजदूरों की चट्टानी एकता के सामने झुका प्रबंधन, सभी मांगों को लिखित में पूरा करने का दिया आश्वासन
*भूख हड़ताल के चौथे दिन महा प्रबंधक ने जूस पिलाकर अनशन किया समाप्त*
अनूपपुर
कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में 26 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएमएस श्रमिक संगठन पिछले चार दिनों से महा प्रबंधक कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठी थी इस दौरान प्रबंधन द्वारा कई बार वार्ता करने का प्रयास किया गया लेकिन बीएमएस पदाधिकारी ने कहा कि पूर्व में भी प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया था लेकिन प्रबंधन अपने दिए गए आश्वासन से मुकर जाती है इसलिए हम इस बार काम होगा तभी हटेंगे और आंदोलन समाप्त करेंगे तब जाकर दिनांक 30 जनवरी 2025 को प्रबंधन और बीएमसी श्रम संघ पदाधिकारी के बीच सभी मांगों को पूरा किए जाने का लिखित पत्र कोल इंडिया के लेटर पैड में दिया गया जिसमें कंपनी के अधिकारियों में प्रभाकर राम त्रिपाठी क्षेत्रीय महाप्रबंधक जमुना कोतमा डीके रघुवंशी उप क्षेत्रीय प्रबंधक बरतराई खदान वही बीएमसी श्रम संघ पदाधिकारी की ओर से महेंद्र पाल सिंह मंत्री ए बी के एम एस सुजीत सिंह समन्वयक इसईसीएल संजय सिंह सुरक्षा समिति सदस्य एसईसीएल संजय सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष व रोशन उपाध्याय क्षेत्रीय महामंत्री बैठक में उपस्थित रहे जिसमें सभी 26 सूत्री मांगों वह अन्य जनरल मुद्दों पर कंपनी द्वारा बिना भेदभाव किया पूरा करने का आश्वासन दिया गया जिसमें सभी ने बकायता हस्ताक्षर किया है जिसमें प्रबंधन ने लिखा है कि 8 फरवरी 2025 तक सभी मुद्दों का निराकरण कर दिया जाएगा वहीं पर महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी ने भी श्रम संघ पदाधिकारी से उत्पादन बढ़ाने व सदस्य सहयोगी रहे हैं कह कर आगे भी उत्पादन बढ़ाने की बात कही
*सभी मांग होगी पूरी*
महाप्रबंधक कार्यालय के सामने चल रहे भूख हड़ताल को समाप्त करने के लिए दिनांक 30 जनवरी 2025 को क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी डीके रघुवंशी वह अन्य अधिकारियों ने भूख हड़ताल पर बैठे बीएमसी पदाधिकारी को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया और पूरा अनशन स्थल बीएमएस के गगन भेदी नारों से गूंज उठा
*श्रमिको की चट्टानी एकता की जीत पर आभार*
अनशन समाप्त होने के बाद क्षेत्रीय महामंत्री रोशन उपाध्याय ने कहा कि कोयला खदान श्रमिक संगठन जमुना कोतमा क्षेत्र बी एम एस परिवार के समस्त क्षेत्रीय पदाधिकारीयों समस्त जे सी सी समस्त वेलफेयर सदस्य समस्त सुरक्षा सीमित सदस्य समस्त इकाई के अध्यक्ष सचिव एवम संगठन के सभी कार्यकर्ता बंधुओ आप सभी को सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि प्रबंधन संगठन के दवाब में आ कर सभी मुद्दो को 8 फरवरी तक पूर्ण करने का सहमति जताया है जिस में हमारे कंपनी संचालन सीमित सदस्य कंपनी वेलफेयर सदस्य कंपनी सुरक्षा सीमित सदस्य एवं आप सभी का पूर्ण सहयोग रहा संगठन आप सभी के सहयोग हेतु आप सभी का आभारी है संगठन आप सभी से इसी तरह की आगे भी सहयोग की अपेक्षा रखता है
समाचार 08 फ़ोटो 08
कमिश्नर ने तहसीलदार व कर्मचारियों को जारी किया कारण बताओ नोटिस, लगाई फटकार
शहडोल
कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने आज तहसील कार्यालय जयसिंहनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं कार्यों में उदासीनता बरतने पर प्रभारी तहसीलदार सुषमा धुर्वे को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा बनसुखली रीडर रामलखन बैगा के बिना सूचना कार्यालय में 12 बजे आने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। साथ ही नक्शा तरमीम,सीमांकन जैसे अन्य राजस्व प्रकरण जयसिंहनगर रीडर तथा बनसुखली रीडर के द्वारा दर्ज ही नहीं किए गए जिस पर गम्भीर नाराजगी व्यक्त करते हुए दोनों रीडर, समय सीमा में प्रकरण का प्रतिवेदन नहीं देने पर पटवारी जयसिंहनगर राजभान सिंह,प्रकरणों को व्यवस्थित ना रखने तथा चार्ज हैंडओवर करते समय पूर्व रीडर संजय वर्मा रीडर एस डी एम जयसिंह नगर के कृत्य को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने नकल शाखा,अभिलेखागार का भी निरीक्षण किया तथा रिकॉर्डों को व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही लोगों ने अपनी समस्याएं भी कमिश्नर को बताई जिस पर त्वरित निराकरण करने के निर्देश तहसीलदार को दिए। निरीक्षण के दौरान संभागीय सलाहकार आर सी एम एस उपेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
समाचार 09 फ़ोटो 09
गलत परीक्षा परिणाम को लेकर एपीएसयू के कुलसचिव के नाम दिया गया ज्ञापन
शहड़ोल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल जिले के गोहपारू इकाई द्वारा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा जारी किए गए गलत परीक्षा परिणाम को लेकर को गोहपारू प्राचार्य को एपीएसयू रीवा के कुलसचिव के नाम नगर मंत्री आद्या तिवारी द्वारा दिया गया ज्ञापन जिसमे विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम एवं महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया गया जिसमें प्रमुख मांगे इस प्रकार है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम मे 60% छात्र छात्राओं को प्रैक्टिकल एवं सेशनल में अनुत्तीर्ण कर दिया गया है परंतु जिसमें उन्हें अनुत्तीर्ण किया गया है उसका नंबर महाविद्यालय द्वारा कई बार विश्वविद्यालय भेजा जा चुका है परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए रिचेकिंग कर दोबारा परीक्षा परिणाम जारी किया जाए। प्राणिशास्त्र, अर्थशास्त्र एवं स्पोर्ट्स के शिक्षक को जनभागीदारी से रखे। महाविद्यालय में बॉटनिकल गार्डन का निर्माण किया जाए। महाविद्यालय में खेल मैदान का निर्माण कराया जाए। महाविद्यालय में सभी विषयों के प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन करे एवं समस्त प्राध्यापक समय पर महाविद्यालय में उपस्थित हो। महाविद्यालय का नामकरण कर शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय गोहपारू किया जाए। इन सभी विषयों पर 7 दिवस के अंदर कार्यवाही नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी। इस ज्ञापन में शहडोल जिले के जिला संयोजक अखिलेश सिंह, प्रांत कार्यकारणी सदस्य अमन त्रिपाठी, शिवम वर्मा। एवं महाविद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।