यातायात नियमों का पालन करने वालो का किया सम्मान, ट्रैफिक पुलिस का गांधीवादी तरीका
अनूपपुर
अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा आज ट्रैफिक रूल्स का पालन करने वाले वाहन चालकों का फूल माला पहना कर सम्मान किया गया ,धन्यवाद ज्ञापित करते हुए निरंतर इसी प्रकार बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग के साथ ट्रैफिक रूल्स का पालन करने की अपील की गई।
इसी प्रकार जो वाहन चालक बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे, उनको रोक कर समझाश देते हुए हेलमेट का उपयोग करने से लाभ बताए गए तथा अपील की गई की नए वर्ष के उपलक्ष पर ट्रैफिक रूल्स का पालन करने का संकल्प ले। जिससे हम रोड पर चलते समय सुरक्षित रहे।
ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले दो वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त किए गए। अंधेरे में खड़े वाहनों से टकराने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा कमर्शियल वाहनों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए। दुर्घटना संभावित स्थानों पर सांकेतिक बोर्ड लगाया जा रहे हैं,आज चचाई रोड पर बाबा कुटी एवं विवेकानंद रेस्क्यू के पास सांकेतिक बोर्ड लगवाए गए।