सड़क हादसे में पिता व पुत्री की मौत, पत्नी घायल, मुआवजे की मांग पर गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खरपा चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्री की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना गोदावल मेला देखकर बाइक से घर लौट रहे एक दंपति के साथ घटी, जब पीछे से आ रही गहरवार कंपनी की बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना में मृतकों के परिवार वालों ने सीधी जिला जाने वाले इस मार्ग पर जाम लगा दिया। वे मुआवजे की मांग कर रहे हैँ। हादसे के परिणामस्वरूप शेषमणि वैश्य और उनकी दो वर्षीय पुत्री आरती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि शेषमणि की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोग बस चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और तब तक जाम हटाने को तैयार नहीं हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है, जबकि बस चालक और परिचालक घटना के बाद मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक अपनी साइड में चल रही थी, और तेज रफ्तार से आ रही गहरवार कंपनी की बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बस चालक की तलाश जारी है।