समाचार 01 फ़ोटो 01

दो घटनाओं में पम्प बनाते समय कुएं में गिरने व अज्ञात वाहन से टकराने पर दो की मौत एक घा

अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर में दो अलग-अलग घटनाओं में जगत विहीन कुआं में पंप बनाते समय युवक एवं जैतहरी से अनूपपुर आते समय अज्ञात वाहन से मोटरसाइकिल टकराने पर एक युवक की स्थल पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल होने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर से मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है, दोनों घटनाओं पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत दुधमनिया गांव के वार्ड क्रमांक 3 निवासी श्यामलाल सिंह के 28 वर्षी पुत्र बृजेंद्र सिंह घर के सामने स्थित जगतविहीन कुआं में पंप को सुधार रहा था, तभी पैर फिसलने से कुआं के अंदर गहरे पानी में डूब गया डूबने की आहट मिलने पर पत्नी द्वारा अन्य लोगों को जानकारी दिए जाने पर कोतवाली थाना अनूपपुर के उपनिरीक्षक अजय सिंह टेकाम रेस्क्यू दल प्रभारी रामनरेश भवेदी घटनास्थल पर पहुंचकर हुए कुआं में भरे पानी को पंप से बाहर निकालते हुए बृजेंद्र के शव को बाहर निकाल कर पीएम हेतु जिला अस्पताल अनूपपुर भेजा। दूसरे मामला जैतहरी से अनूपपुर मोटरसाइकिल से आ रहा था, वार्ड नंबर 5 जमुनिहाटोला अनूपपुर निवासी 35 वर्षीय जमुना प्रसाद बैगा पिता रामलाल बैगा जिनके साथ लल्लू कोल पिता मुन्ना कोल निवासी फाटकटोला जैतहरी बाइक में बैठा था,  अनूपपुर जैतहरी मुख्य मार्ग के मध्य छुलहा गांव के समीप अज्ञात बड़े वाहन से टकरा जाने पर जमुना प्रसाद बैगा को गंभीर चोट लगने से स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि लल्लू कोल को गंभीर छोटे आने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर प्रारंभिक उपचार बाद गंभीर स्थिति होने से मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है, दोनों घटनाओं की सूचना पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

दो हाथी घर व फसल को बना रहे हैं निशाना, ,छत में चढ़कर रात गुजारने को मजबूर ग्रामीण

*वन विभाग व प्रशासन एलर्ट, लोगो को सतर्क रहने की अपील*

अनूपपुर

विगत 9 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी तहसील,थाना,जनपद पंचायत जैतहरी एवं वन परिक्षेत्र अनूपपुर के औढेरा बीट अंतर्गत ग्राम पंचायत बैहार के दोखवाटोला में विगत दो दिनों से दोनों नर हाथियों द्वारा दिन में जंगल में ठहरने/विश्राम करने बाद रात होते ही गांव में घुसकर ग्रामीणों के घरों में तोड़-फोड़ कर एवं खेतों में लगी विभिन्न तरह की फसलों,सब्जियों को अपना आहार बना रहे हैं हाथियों के निरंतर विचरण के कारण ग्रामीण जन पक्के मकानो की छतो में ठहर कर रात-रात भर जाग रहे हैं जबकि हाथियों को गांव,मोहल्ला से भगाने का प्रयास कर रहे हैं सुबह होते ही दोनो हाथी आज तीसरे दिन बुधवार को बैहार के ही नीचे जंगल में डेरा जमाए हुए हैं।

दोनों हाथियों ग्राम पंचायत बैहार के ग्राम बैहार के दुखवाटोला के नीचे स्थित जंगल में पूरे दिन ठहरने एवं विश्राम करने बाद रात होते ही पगडंडी रास्तों से अचानक दुखवाटोला मोहल्ला में प्रवेश कर बैगा जनजाति बहुल्य ग्रामीणो के कच्चे एवं पक्के मकान जिसमें विभिन्न तरह के अनाज रखे हुए हैं में अचानक पहुंच कर तोड़-फोड़ कर घरों के अंदर रखें अनाजों को खाते हुए खेत एवं बांड़ी में लगे विभिन्न प्रकार के फसलों,सब्जियो को भी अपना आहार बना रहे हैं विगत दो दिनों के मध्य अनेको कच्चे एवं पक्के घरों एवं खेत-बांडियों का नुकसान किया है वनविभाग एवं ग्रामीणों द्वारा विभिन्न तरह की तकनीक को अपना कर हाथियों को गांव से बाहर करने की कोशिश दोनों दिन पूरी रात किए जाने के बाद भी प्रवासी मेहमान हाथी रात भर विचरण करने के बाद ही अपने नियत समय पर अपनी ही मर्जी से गांव से बाहर जंगलों में विश्राम करने चले जाते हैं आज तीसरे दिन भी दोनों हाथी इस मोहल्ले के नीचे स्थित जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं हाथियों के निरंतर मोहल्ला में आने के कारण ग्रामीण जन परेशान एवं भयभीत हैं जिसके कारण मोहल्ले के वृद्ध,महिलाएं एवं बच्चे प्रधानमंत्री आवास के तहत बनाए गए अनेकों आवासों की छतों पर पननी से तंबू लगाकर रात-रात भर जाग कर रात बिताने को मजबूर है राजस्व विभाग के पटवारी द्वारा हाथियों के द्वारा किए जा रहे नुकसान का सर्वे कर मुआवजा प्रकरण ग्राम पंचायत के सरपंच एवं कर्मचारियों के साथ मिल कर तैयार कर रहे हैं।

समाचार 03 फ़ोटो 03

नववर्ष में विदेशी पर्यटक पहुँचे अमरकंटक, स्नान व दर्शन के लिए भारी भीड़

अनूपपुर

नए साल के पहले दिन श्रद्धालु मां नर्मदा के उद्गम स्थल पर पहुंच रहे हैं। अमरकंटक में मंदिर के मुख्य द्वार से लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है। नर्मदा नदी के कुंड के पास भी लोगों की भीड़ इकट्ठा है। 2 सालों से लगातार अमरकंटक में इस तरह की भीड़ देखने को मिली। पर्यटकों ने कपिलधारा, जलप्रपात, दूध धारा जलप्रपात, माई की बगिया, सोनमुड़ा, जैन मंदिर, कबीर चबूतरा के दर्शन किए।

अमरकंटक में श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने की वजह से लगभग 1 से 2 किलोमीटर पहले ही गाड़ियों को रोक दी गई है। ऐसे में बुजुर्ग और दिव्यांग काफी परेशान होते दिखे। हालांकि इससे जाम की समस्या नहीं हुई।

अमरकंटक की सभी होटल और लॉज बुक हैं। कई विदेशी पर्यटक भी अमरकंटक पहुंचे है। मुख्य मंदिर पहुंचने वाले मार्ग में लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित कर दूसरी जगह लगवाया गया हैं। इसके साथ ही हर जगह पुलिस बल की तैनात है।

अमरकंटक के कपिलधारा और सोन नदी के उद्गम स्थल पर भी कांच के पुल बनाए गए हैं। नर्मदा नदी पर बने पुल से पर्यटक कपिलधारा के मनमोहक दृश्य देख सकेंगे, जबकि सोनमुड़ा पर बने पुल से सोन नदी का मनोरम दृश्य दिखाई देगा। इन दोनों पुलों की लंबाई लगभग 40 फीट होगी। इनकी ऊंचाई 200 से 300 फीट के बीच होगी। इन्हें बनाने में भी करोड़ों खर्च किए गए हैं।

समाचार 04 फ़ोटो 04

यातायात नियमों का पालन करने वालो का किया सम्मान, ट्रैफिक पुलिस का गांधीवादी तरीका

अनूपपुर

अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा आज ट्रैफिक रूल्स का पालन करने वाले वाहन चालकों का फूल माला पहना कर सम्मान किया गया ,धन्यवाद ज्ञापित करते हुए निरंतर इसी प्रकार बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग के साथ ट्रैफिक रूल्स का पालन करने की अपील की गई।

इसी प्रकार जो वाहन चालक बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे, उनको रोक कर समझाश देते हुए हेलमेट का उपयोग करने से लाभ बताए गए तथा अपील की गई की नए वर्ष के उपलक्ष पर ट्रैफिक रूल्स का पालन करने का संकल्प ले। जिससे हम रोड पर चलते समय सुरक्षित रहे। 

ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले दो वाहन चालकों पर कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त किए गए। अंधेरे में खड़े वाहनों से टकराने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा कमर्शियल वाहनों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए गए।  दुर्घटना संभावित स्थानों पर सांकेतिक बोर्ड लगाया जा रहे हैं,आज चचाई रोड पर बाबा कुटी एवं विवेकानंद रेस्क्यू के पास सांकेतिक बोर्ड लगवाए गए।

समाचार 05 फ़ोटो 05

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, घायल अस्पताल में भर्ती

अनूपपुर

जिले के वेंकटनगर में अज्ञात वाहन की ठोकर से पटना से पेंड्रा की ओर जा रहा दोपहिया वाहन चालक रामा विश्वकर्मा उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी पटना, जिसको अज्ञात वाहन द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ओवरटेक करते हुए खूंटाटोला बिजली ऑफिस के पास टक्कर मार दिया और मौके से फरार हो गया था। जिससे रामा विश्वकर्मा गंभीर चोट आई है, यह घटना शामं की बताई जा रही है। वही पीछे से आ रहे प्राइवेट पुलिस वाहन चालक रोहित केवट निवासी वेंकटनगर की तत्परता से तत्काल पीड़ित को मुख्य मार्ग से किनारे करते हुए 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया जहां उपचार के लिए जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है, जिनका इलाज चल रहा है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

कार दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल, नशे की हालत में चला रहा था गाड़ी

अनूपपुर

अमरकंटक थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में केवल चालक सुरजीत मरावी (30 वर्ष), पिता अशोक मरावी, सवार था। वह ग्रामीण बैंक के पास राजेंद्रग्राम का निवासी है। बताया गया कि सुरजीत नशे की हालत में राजेंद्रग्राम से अमरकंटक घूमने आया था।

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना के विस्तृत कारणों की जांच जारी है।

समाचार 07 फ़ोटो 07

आरक्षक की सूझबूझ से सायबर धोखाधड़ी से बचाया, आईजी ने किया सम्‍मानित

शहड़ोल

जिले के खैरहा थाना अंतर्गत मैकी बाई पति संतोष सिंह निवासी ग्राम कोइलहा के साथ अज्ञात जालसाज व्यक्ति द्वारा पुलिस अधिकारी बनकर फ्रॉड करने का प्रयास किया गया, किन्तु माईक्रोबीट प्रभारी महिला आरक्षक 827 अज्ञावती के द्वारा अपने माईक्रोबीट में व्हाट्स ऐप ग्रुप के माध्यम से आमजन को सायबर अपराध से बचाव के लिए प्रचार प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है। आरक्षक 827 अज्ञावती द्वारा सायबर अपराध से बचाव की जनजागृति के कारण उक्‍त महिला सायबर धोखाधड़ी से बच गई।

अत: तत्परता एवं सूझबूझ से महिला को सायबर धोखाधड़ी से बचाकर अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किये जाने पर पुलिस महानिरीक्षक शहडोल ज़ोन द्वारा उत्साहवर्धन हेतु महिला आरक्षक 827 अज्ञावती थाना खैरहा जिला शहडोल को 1000/- रूपये के नगद पुरस्‍कार से पुरस्कृत किया गया।

समाचार 08 फ़ोटो 08

दीवार में सेंधमारी कर हजारो का मोबाइल ले उड़े चोर, जिले में लगातार बढ़ रही हैं चोरी की घटनाएं

शहडोल

जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खामीडोल स्थित एक मोबाइल दुकान की पीछे की दीवार में सेंधमारी करते हुए अज्ञात चोरों ने हजारो कीमत का मोबाइल फोन व नकद समेत हजारो का सामान पार कर दिया ।

सुबह जब दुकान संचालक ने दुकान खोली तो देखा कि अंदर दुकान का सामान बिखरा पड़ा हुआ है , पीछे की ओर जब दुकान मालिक की नजर पड़ी तो दीवाल के पीछे बड़ा सा होल दिखाई दिया था, तब उसे समझ में आया कि दूकान में चोरों ने सेंध मारी की गयी है । यह वारदात बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दी गयी । घटना की जानकारी होने के बाद पीड़ित दुकानदार द्वारा इसकी शिकायत जैतपुर थाना में दर्ज कराई गयी ।

जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के खामीडोल में स्थित विजय कुमार जायसवाल की मोबाइल दुकान में सेंध मार कर चोरी की वारदात हुई है। विजय कुमार ने बताया कि वह शाम को अपने समय पर दुकान बंद कर घर चला गया , जब सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो उसने शटर का ताला खोलकर शटर उठाया,तब अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। पीछे की ओर उसने देखा तो दीवाल में एक बड़ा सा छेद था,जिससे उसे यह पता लग पाया कि उसकी दुकान में सेंध मार कर चोरी की वारदात हो गई है।

दूकान संचालक विजय कुमार जायसवाल ने जैतपुर थाने पहुंच मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।इस सम्बन्ध में जैतपुर थाना प्रभारी रामकुमार गायकवाड़ ने बताया कि मोबाइल दुकान में सेंध मारकर चोरी की घटना हुई है, दुकान के अंदर रखे मोबाइल एवं कुछ नगद रुपए चोरी हुए हैं। पुलिस के अनुसार यह चोरी कई हजार रुपए की है, शिकायतकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

सड़क पर मिला मादा तेंदुआ का शव, दुर्घटना से मौत की आशंका

उमरिया

जिले के बांधवगढ़ नेशनल पार्क के बफर क्षेत्र मे बीती रात एक मादा तेंदुआ का शव पाया गया है। मृत जानवर की उम्र 6 से 8 मांह बताई गई है। जानकारी के मुताबिक पार्क प्रबंधन को रात करीब 12 बजे पनपथा- बरही मार्ग पर एक तेंदुए के मौत होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद अधिकारी और अमला तत्काल मौके पर पहुंच गया। अनुमान है कि तेंदुए की मौत किसी वाहन की चपेट में आने के कारण हुई है। वहीं विभाग के अनुविभागीय अधिकारी बीएस उप्पल ने बांधवभूमि को बताया है कि तेंदुआ का शव घटना स्थल से पनपथा कार्यालय परिसर लाया गया है। कुछ देर बाद उसके पीएम की कार्यवाही शुरू होगी। उनके मुताबिक इस पूरे मामले की जांच और पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल सकेगा।

समाचार 10 फ़ोटो 10

पुलिस व युवा टीम ने ठंडी में 100 आदिवासी बच्चों को वितरण किया गर्म कपड़े, चेहरे पर आई मुस्कान

उमरिया

नव वर्ष के अवसर पर पाली पुलिस व जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा निरंतर देश, समाज व विद्यार्थियों के लिए कार्य करते आ रही है। इसी क्रम में बढ़ती ठंड को ध्यान देते हुए पाली नगर के विभिन्न वरिष्ठ जन व अधिकारियों के सहयोग से 100 जरूरतमंद परिवारों, बच्चों, महिला वृद्ध जनों को स्वेटर गर्म कपड़े कंबल शॉल का वितरण किया गया। इस पुनीत कार्य में पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे,आरक्षक रेवा शंकर,सामाजिक कार्यकर्ता गौरी अग्रवाल के सहयोग व उपस्थिति में  जरूरतमंद लोगों को स्वेटर कंबल वितरण किया गया।

टीम लीडर हिमांशू तिवारी ने कहा कि वस्त्रदान अभियान ठंड आरंभ होते ही शुरू कर दिया गया था। वही जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करके 2025 के पहले दिवस पर जरूरतमंद सभी बच्चे वृद्ध महिलाओं को स्वेटर कंबल सॉल्व ठंड से बचाव हेतु उपहार स्वरूप भेंट किया गया। युवाओं की इस पहल के जिले के वासियों ने काफी सराहना भी की। वितरण के दौरान  हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,वर्षा बर्मन,अनुसूइया दहिया,संजना केवट,खुशबू बर्मन,अनीता रौतेल,दीपिका मरकाम,अंजली सिंह, पूजा बैगा,अंजली सिंह,माधवी कोल,रजनी बैगा, साहिल बैगा व सभी उपस्थित रहे। पाली थाना प्रभारी मदन लाल मरावी ने युवा टीम की सराहना करते हुए कहा कि ठंड में यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है जो जरूरतमंद परिवार व बच्चे हैं उन्हें ठंड से बचाव के वस्त्र दान पहल सराहनीय है हम सभी को आगे जाकर युवाओं इस पहल पर भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद परिवारों तक गर्म कपड़े पहुंच सके। गर्म कपड़े वितरण करने के उपरांत उपस्थित सभी बच्चों को बिस्कुट व चॉकलेट प्रदान किया गया।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget