समाचार 01 फ़ोटो 01
बोडरी से खैरहा के बीच घूम रहा बाघ, बछड़े पर किया हमला, वन विभाग की तीन टीमें कर रही निगरानी
*बीते दिवस ग्रामीण पर किया था हमला, कई टुकड़ो में मिली थी लाश*
शहडोल
जिले बोडरी से खैरहा के बीच एक आदमखोर बाघ विचरण कर रहा है, जिससे लोगों में काफी दहशत का माहौल है। वन विभाग की तीन टीमें लगातार बाघ की निगरानी बनाए हुए हैं। रविवार को पचगांव में इस आदमखोर बाघ ने एक ग्रामीण को अपना शिकार बनाया था। ग्रामीण की लाश कई टुकड़ों में पुलिस ने बरामद की है।
दक्षिण वन मंडल के पचगांव में आदमखोर बाघ ने लकड़ी बीनने गए एक ग्रामीण पर हमला बोल दिया और ग्रामीण को मौत के घाट उतारने के बाद उसे कई टुकड़ों में कर मौके से चला गया।इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस व लोगों को दी, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया है। वन विभाग अंदेशा लग रहा है कि यह बाघ घुनघुटी जंगल से होते हुए कल्याणपुर और अंतरा से पचगांव होते हुए सिंहपुर पहुंचा है, जो सोमवार को सिंहपुर और बोडरी के बीच घूम रहा है।
वन विभाग के अधिकारियों अनुसार, सिंहपुर निवासी चंद्रेश मिश्रा के घर की बाड़ी में बंधे एक बछड़े को बाघ ने रविवार की देर रात घायल किया है। चंद्रेश मिश्रा सिंहपुर के नकबही नदी के पास रहते है। चंद्रेश ने बताया कि बीती रात्रि वह अपने भाई के साथ घर के सामने आग ताप रहे थे, तभी उनकी बाड़ी में बंधे एक बछड़े ने अचानक चिल्लाना शुरू किया, जिसे देखने वह अपने भाई के साथ टॉर्च लेकर दौड़ पड़े जब देखा तो बाघ अपने मुंह में बछड़े की गर्दन को पकड़े हुए था।
चंद्रेश और उनके भाई बाघ को देखकर डर गए और चिल्लाना शुरू किया। हल्ला सुनकर बाघ घायल बछड़े को छोड़कर बोडरी मार्ग की ओर चला गया। इसके बाद चंद्रेश ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी और लोग सतर्क हो गए। कुछ देर बाद ही बाघ बोडरी मार्ग में देखा गया, जिसका वीडीओ भी सामने आया है। सड़क पर चल रहे बाघ का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बाघ के हमले से बछड़ा घायल हुआ, जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्चिंग की गई तो बाघ के पघमार बोडरी मार्ग में रेत में मिले।
*11 दिन पहले महिला का किया था शिकार*
घुनघुटी वन परिक्षेत्र के मदारी ढाबा के पीछे लकड़ी बीनने गई एक महिला को बाघ ने अपना शिकार बनया था। अब पचगांव में ग्रामीण को भी बाघ ने अपना शिकार बना लिया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह वही बाघ हो सकता है। ऐसा अंदेशा लगा जा रहा है, अब सिंहपुर बोडरी के बीच यह बाघ घूम रहा है। एसडीओ बादशाह रावत का कहना है कि हमारी तीन टीमें लगातार बाघ की निगरानी बनाए हुए है। अभी यह बाघ बोडरी से खैरहा के बीच है। घुनघुटी से होते हुए कल्याणपुर और पचगांव होते हुए सिंहपुर यह बाघ आया है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
मारपीट कर युवक की कर दी थी हत्या, 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के चौकी सरई थाना करनपठार स्टाफ के द्वारा अप. क्र. 04/2025 धारा 103(1) 3(5) बी. एन. एस (हत्या) के आरोपी नाथू सिंह पिता मेर सिंह, संजय सिंह पिता घनश्याम सिंह, कालू पिता मनी सिंह, डीलन पिता मनी सिंह, रमेश पिता उदय सिंह सभी निवासी पडमनिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से सभी को जेल भेज दिया है।
मृतक की बहन सरोज बाई गोड पति कुंवर सिंह गोड उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पडमनिया ने चौकी पहुँचकर शिकायत लेख कराया कि अपने पिता के चार पुत्र व एक पुत्री थी, तीन भाई की शादी हो गयी हैं मगर चौथे नंबर वाला पुत्र की शादी हुई थी 29 दिसम्बर 2024 दिन को ग्राम कुई से अपने भाई मृतक अशोक को कुटकी कोदो की गहाई में मदद कराने के लिये अपने घर ग्राम पडमनिया बुलाई थी जो मेरे बुलाने पर उसी दिन ही आ गया तथा उसके पति कुंवर सिंह के साथ गहाई में मदद किया था। 1 जनवरी 2025 को नव वर्ष को सरोज के पति सहित पूरा परिवार के साथ चाट फ़ुल्की का ठेला लगाते है । उसमे भी उसका भाई मृतक अशोक सिंह आकर मदद किया करता था। जब मृतक चाट की दुकान आ रहा था तभी गिरफ्तार हुए पांचों आरोपी मृतक के साथ लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। घायल मृतक अशोक को उसकी बहन सरोज अपने घर ले गई, घायल चोट के कारण खाना नही खा पा रहा था, जब तबियत ज्यादा खराब होने लगी तो उसे जिला चिकित्सालय शहड़ोल में भर्ती कराया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी, उसके बाद मृतक की बहन ने थाना में शिकायत करने पर अरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
समाचार 03 फ़ोटो 03
3 जुआरी गिरफ्तार, 12 हजार सहित 4 बाइक जप्त, 17 पाव अवैध शराब जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा के अंतर्गत ग्राम चुकान में कुछ लोग बैठ कर ताश के पत्तों से रूपये पैसो का हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है, सूचना पर पुलिस ग्राम चुकान पहुँचकर रेड कार्यवाही कर आरोपी लोकनाथ केवट पिता भागवत केवट उम्र 52 वर्ष निवासी आमाडांड, श्रवण कुमार गुप्ता पिता छोटेलाल गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी पयारी नंबर 2, संतोष कुमार चंद्र पिता मंडल दास चंद्र उम्र 36 वर्ष निवासी चुकान सभी थाना भालूमाडा क्षेत्र अंतर्गत फड़ से नगदी 12 रुपए एवं चार मोटरसाइकिल कुल सामान 2 लाख 82 हजार रुपए जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया उपरोक्त तीनों आरोपी गण व फरार आरोपी तुलाराम नि भाद के विरुद्ध अपराध क्रमांक 04/2025 धारा 13 जुआ एक्ट का कायम कायम कर विवेचना में लिया गया।
*अवैध शराब जप्त*
थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत संचालित ढाबा, होटल की तलाशी चेकिंग के दौरान स्टेडियम तिराहा राजनगर 01 व्यक्ति अवैध शराब विक्रय करते पाए जाने पर आरोपी दिनेश कुमार केवट पिता राम जी केवट उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 3 सीधी दफाई राजनगर के कब्जे से 17 पाव देसी प्लेन शराब कीमती 850 रुपये कीमती को जप्त कर अपराध क्र. 08/25 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
दो हाथी का आतंक,एसडीएम ने किया निरीक्षण, हाथी से बचाव का ग्रामीणों को दिया प्रशिक्षण
अनूपपुर
छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी,अनूपपुर तहसील के ग्रामों से गुजरते हुए, वन परिक्षेत्र, थाना एवं तहसील राजेंद्रग्राम/पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पटना अंतर्गत बधार गांव में चार दिनों से दो प्रवासी हाथी दिन में जंगलों में विश्राम करने बाद देर रात होते ही ग्रामीण अंचलों के बीच बस्ती में पहुंचकर आहार की तलाश में ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर एवं खेत-बांड़ी में लगे विभिन्न प्रजाति के अनाजों को अपना आहार बना रहे हैं, दोनों हाथी पटना बीट के लाघाटोला गांव के समीप स्थित चिरईपानी जंगल में पूरा दिन बिताने के बाद देर रात होने पर ग्राम पंचायत पटना के बधार गांव के नदियाटोला, स्कूलटोला, बड़का टोला आदि मोहल्ले में पहुंचकर पूरी रात के मध्य तीन कच्चे मकान में तोड़फोड़ कर तथा खेत-बांडियों में लगे सब्जी एवं अन्य तरह के अनाजों को अपना आहार बनाया, इस बीच हाथी गश्ती दल में लगे वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने भी हाथियों को बीच बस्ती से भगाए जाने का हल्ला, पटाखा, मशाल के साथ हर संभव प्रयास किए जाने के बाद भी हाथी खाने की लालच में गांव के आसपास ही पूरी रात विचरण करते रहे है। सुबह होने पर बधार गांव के समीप स्थित जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं, हाथियों द्वारा किए गए घरों तथा खेत-बांडियों के नुकसान को लेकर एसडीएम पुष्पराजगढ़ महिपाल गुर्जर नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा,सोहनलाल कोल एवं वन परिक्षेंत अधिकारी विजय श्रीवास्तव के साथ निरीक्षण कर संबंधित पटवारी को मुआवजा प्रकरण तत्काल बनाकर दिए जाने के निर्देश दिए, इस दौरान वनविभाग के द्वारा हाथियों से सावधान रहने तथा उनसे बचाव करने के संबंध में ग्राम पंचायत भवन पटना में प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया गया।
समाचार 05 फ़ोटो 05
80 हजार रुपये का 16 टन कोयला पुलिस ने किया जप्त
अनूपपुर
जिले में मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि शिव शक्ति (झल्लू) ढावा के पीछे ग्राम कटकोना मे अवैध रुप से सूनसान जगह पर अवैघ कोयला भण्डारित करके रखा गया है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही के लिए जब उस जगह पुलिस पहुँची तो देखा की अवैध कोयला का भंडारण किया गया हैं, पूछताछ पर किसी व्यक्ति के द्वारा उक्त कोयले का पर कोई वैध कब्जा होना नही बताया गया, इस प्रकार उपरोक्त बरामद कोयले की मौके पर वीडियोग्राफी कराई गई, मौके पर लावारिस हालत मे कोयला मिलने पर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया, अवैध भण्डारित कोयला का वजन तौल कांटा से कराया गया तो कोयले का कुल करीब 16 टन कीमती 79150/- रुपये का पाया गया गया, जिसे धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्ती पत्रक के विधिवत जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं जप्त कोयले को थाना सुरक्षार्थ रखा गया। चोरी के संदेह में अज्ञात के विरुद्ध घटना विवरण पर इस्तगाशा क्रमांक 01/25 धारा 106 बीएनएसएस का कायम कर जांच मे लिया गया है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
रमेश विधुडी के बयान पर युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, जलाया पुतला
अनूपपुर
दिल्ली की कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की एक आपत्तिजनक टिप्पणी ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, बिधूड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते हैं "कालकाजी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे." ये बयान आते ही कांग्रेस नेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की और इसे भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता का प्रतीक करार दिया। उक्त बयान का विरोध करते हुए आज युवा कांग्रेस द्वारा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा किये गये बदजुबानी के लिये युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व मे नगर पालिका पसान जिला अनूपपुर के मजदूर चौक मे रमेश बिधूड़ी के पुतले को जूता चप्पल के माला पहनाकर रमेश बिधूड़ी माफी मांगो, नरेन्द्र मोदी माफी मांगो, स्मृति ईरानी माफी मांगो के नारे लगाते हुये रमेश बिधूड़ी का पुतला दहन किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के साथ मानवेन्द्र मिश्रा, नदीम अशरफी, पंकज पांडे, बिलाल खान, जयप्रकाश पांडे, मनोज बर्मन, मुनेश चंद्रा, राजेन्द्र सोलंकी सहित सैकड़ों युवा कांग्रेस के नेता पदाधिकारी मौजूद रहे।
समाचार 07 फ़ोटो 07
क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला रहा बादशाह 11 के नाम, हजारों दर्शक बने गवाह
*मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने किया विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित*
अनूपपुर
जिले के नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 06 स्थित राजीव रतन क्रीडांगन मैदान में बीते 20 दिसम्बर से आरम्भ हुए क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में प्रति दिवस 16 स्थानों के अलग-अलग टीमों के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अपने-अपने जौहर कौशल का प्रदर्शन किए। जिनके प्रतिभाओं को देखने प्रत्येक दिवस राजीव रतन खेल मैदान में सैकड़ों कि संख्या में पहुंचकर दर्शक मैच का पूरा लुत्फ उठाते नजर आए।
आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबला दिवस पर चिरमिरी कि टीम ने जहां पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरने पश्चात 15 ओव्हर के मैच में प्रतिद्वंद्वी टीम के लिए 125 रनों का लक्ष्य रखा गया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदा में उतरी बादशाह 11 कि टीम ने महज 12 ओव्हर में जीत का सेहरा अपने सर बांधकर प्रतियोगिता मैच का प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया।
वार्ड क्रमांक 06 स्थित राजीव रतन क्रीडांगडन में हजारों कि संख्या में उपस्थित दर्शकों के बीच खेले गए अंतिम क्रिकेट मुकाबला पश्चात मुख्य अतिथि दिलीप जायसवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मध्यप्रदेश शासन एवं विशिष्ट अतिथी नगरपालिका अध्यक्षा सहबिन पनिका व उपाध्यक्षा प्रीति शतीस शर्मा द्वारा विजेता टीम को 51111रुपये का नगद पुरस्कार एवं उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथियों द्वारा 25111 रुपये का नगद ईनाम ट्राफी के साथ दिया गया।
राजीव रतन खेल मैदान में टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराने वाले आयोजकों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों के लिए जहां नगद ईनाम सहित तरह-तरह के उपहारों से पुरस्कृत किया गया। वहीं अन्य खिलाड़ियों एवं मैच आयोजन टीम में शामिल लोगों को भी उनके विशेष योगदान के लिए ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया।
आयोजित क्रिकेट मैच के अंतिम मुकाबला के दौरान मैच आयोजक भाजपा युवा मोर्चा कि टीम एवं सहयोगियों कि तारीफ करते हुए मुख्य मुकाबला खेलने वाले विजेता एवं उपविजेता कि टीम को सम्बोधित करते हुए मैच के मुख्य अतिथि व प्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि दोनो ही टीमों ने बेहतर तरीकों से अपने कौशल का प्रदर्शन किया किन्तु विजेता तो एक ही टीम बनता है। लिहाजा दोनो ही टीम आगामी समय में और भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभाओं को उच्च स्तर तक ले जा सकते हैं। खेल चाहे कोई सा भी हो वह ना केवल हमारे शरीर को तंदुरुस्त बनाता है। अपितु वह हमारे जौहर का विकाश भी करता है। विशेषतौर पर सार्वजनिक मंच पर यह प्रतिभा जब दिखाने का अवसर मिलता है। तब हममें एक अलग ही स्तर का आत्मविश्वास जाग्रत होता है। जो आगामी समय में भी हर समय हमारा हौसला बुलंद करता है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
करोड़ो की कोयला ड्रिल मशीन जलकर खाक, कोयला उत्पादन ठप्प
शहडोल
जिले के धनपुरी ओसीएम मे गत दिवस कोयला उत्पादन मे लगी ड्रिल मशीन मे आग लग गई। देखते ही देखते करोड़ों की मशीन जलकर खाक हो गई। घटना के बाद कोयला खदान मे अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक मशीन जलकर राख हो चुकी थी। यह पूरी घटना एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के धनपुरी कोयला खदान की हैं। मशीन जलने से कोयले का उत्पादन ठप्प हो गया है। आग लगने का कारण अज्ञात है। प्रकरण की जांच की जा रही है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर कन्या शिक्षा परिसर में पक्षियों को संरक्षित करने पर दिया जोर
*आयोजित जागरूकता कार्यक्रम दिलाई शपथ*
उमरिया
राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर जिला कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह के निर्देशन व मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, उमरिया पक्षियों के संरक्षण विषय पर चर्चा कर विद्यार्थियों को किया जागरूक।इसका उद्देश्य पक्षियों के संरक्षण के महत्व को जागरूक करना है और उनके पारिस्थितिक बनाए रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा करना है।
विद्यालय प्राचार्य ए.के शुक्ला ने पक्षियों के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि आज के परिवेश में मानव अपने विनाश को स्वयं आमंत्रित कर रहा है जिसका प्रमुख कारण है प्रकृति प्रदत्त संसाधनों का दोहन करने से कई संसाधनों के साथ ही पशु पक्षी विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गए हैं खासकर वैसे पक्षी जिनके चाचा खाने से सुबह की शुरुआत होती थी यह मानव समाज के अभिन्न अंग माने जाते थे लेकिन आज यह गिनती में काफी कम संख्या में दिखाई देते हैं शायद आने वाली पीढियां के लिए कहीं यह इतिहास की विषय वस्तु न बन जाए।
पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने बताया कि पक्षियों के आवासों की सुरक्षा और उनके विलुप्त होने को रोकने के लिए हम सभी योगदान देना होगा।गिद्ध व अन्य पक्षियों का धारण पेश किया कहा गया कि उक्त सभी पक्षियों जानवरों व जंतुओं के विलुप्त होने से पर्यावरण पर भी विपरीत प्रभाव देखने को मिल रहा है प्रकृति के अनुसार इस धरा पर सभी जीवो का संरक्षण दिए बिना प्रकृति के अक्षुण्ण रहने की बात बेमानी होगी ऐसी परिस्थितियों में आम से लेकर खास लोगों को जागरूक करने के लिए लोगों को जागरूक बनाने की आवश्यकता है।
खुशी सेन ने कहा कि वह समय था जब घरों में दादी नानियों के साथ गौरैया का मधुर रिश्ता होता था। तब गौरैये की चहचहाट से सुबह होने का अहसास होता था। नींद खुलती थी। अब यह पक्षियो का कलरव गुम हो गया है। विज्ञान के साथ आध्यात्म को अपनाने की जरूरत है। इस दौरान विद्यालय प्राचार्य ए.के शुक्ला, शिक्षक लोटन सिंह,इंद्र सिंह,अभिषेक नामदेव,ओमकार गुप्ता, अभिलाष नादेव,आशुतोष चतुर्वेदी,सीमा प्रजापति,लष्मी रजक,विनोद गौतम, पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी, खुशी सेन,वर्षा बर्मन,साक्षी रैदास,खुशबू बर्मन,संजना केवट,महक सोनी,दुर्गा कोल,अनिता रौतेल,खुशी पाठक,शालीली महोबिया,दीपिका मरकाम,फरहाना खातून,चांदनी पनिका,परी कोल, शिवांजलि सोनी एवं सभी उपस्थित रहे।