गलत परीक्षा परिणाम को लेकर एपीएसयू के कुलसचिव के नाम दिया गया ज्ञापन
शहड़ोल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल जिले के गोहपारू इकाई द्वारा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा द्वारा जारी किए गए गलत परीक्षा परिणाम को लेकर को गोहपारू प्राचार्य को एपीएसयू रीवा के कुलसचिव के नाम नगर मंत्री आद्या तिवारी द्वारा दिया गया ज्ञापन जिसमे विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम एवं महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया गया जिसमें प्रमुख मांगे इस प्रकार है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा परिणाम मे 60% छात्र छात्राओं को प्रैक्टिकल एवं सेशनल में अनुत्तीर्ण कर दिया गया है परंतु जिसमें उन्हें अनुत्तीर्ण किया गया है उसका नंबर महाविद्यालय द्वारा कई बार विश्वविद्यालय भेजा जा चुका है परन्तु कोई कार्यवाही नही हुई जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए रिचेकिंग कर दोबारा परीक्षा परिणाम जारी किया जाए। प्राणिशास्त्र, अर्थशास्त्र एवं स्पोर्ट्स के शिक्षक को जनभागीदारी से रखे। महाविद्यालय में बॉटनिकल गार्डन का निर्माण किया जाए। महाविद्यालय में खेल मैदान का निर्माण कराया जाए। महाविद्यालय में सभी विषयों के प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन करे एवं समस्त प्राध्यापक समय पर महाविद्यालय में उपस्थित हो। महाविद्यालय का नामकरण कर शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय गोहपारू किया जाए। इन सभी विषयों पर 7 दिवस के अंदर कार्यवाही नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी। इस ज्ञापन में शहडोल जिले के जिला संयोजक अखिलेश सिंह, प्रांत कार्यकारणी सदस्य अमन त्रिपाठी, शिवम वर्मा। एवं महाविद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।