मुख्यमंत्री प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर व एसपी ने किया निरीक्षण
शहड़ोल
दिनांक 16 जनवरी 2025 को शहडोल में मुख्यमंत्री द्वारा रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव समिट का आयोजन किया जा रहा है। उक्त समिट में अनेक प्रतिष्ठित उद्योगपतियों तथा उनके अतिरिक्त अन्य कई गणमान्य प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से आज दिनांक 07 जनवरी 2025 को कमिश्नर शहडोल सुरभि गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल ज़ोन अनुराग शर्मा, कलेक्टर शहडोल केदार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल रामजी श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम स्थल यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, शहडोल का निरीक्षण किया गया।