बेलगाम कानून व्यवस्था,खुलेआम युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला

बेलगाम कानून व्यवस्था,खुलेआम युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला


अनूपपुर

जिले में कानून व्यवस्था बेलगाम नजर आ रही है बदमासो को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है। बेखौफ बदमाश ने देर रात चाकूबाजी घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि शत्रुघ्न वर्मा ने रमेश शाहू पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया है चाकू बाज शत्रुघ्न वर्मा का रमेश साहू के भतीजे के साथ आपसी मतभेद व विवाद की बात बताई जा रही है और इस विषय को लेकर रमेश साहू विवाद में बीच बचाव के हैसियत से घटनास्थल पर गया था जिसके दौरान शत्रुघ्न वर्मा ने हमला कर दिया और रमेश साहू को गंभीर चोट लग गई।आनन फानन में गंभीर अवस्था में रमेश साहू को उपचार हेतु कोतमा अस्पताल में भर्ती कराया गया  जिसके दौरान हालत ज्यादा नाजुक होने पर शहडोल मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया जहां रमेश साहू शहडोल मेडिकल कालेज में जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है। वर्तमान समय में हमले का प्रमुख कारण विस्तृत जानकारी नहीं लग पाया है कोतमा पुलिस को इस विषय में जैसे ही जानकारी लगी वह तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। उक्त घटना जिले के कोतमा नगर के वार्ड नंबर 8 की बताई जा रही है जहां के पीड़ित व आरोपी निवासी हैं।

इनका कहना है।

सभी वार्ड नंबर 8 कोतमा के निवासी हैं हमले की जानकारी मिलने पर शहडोल मेडिकल कॉलेज में पीड़ित बयान के आधार पर जीरो में कायमी कर थाने में मारपीट का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

*सुंदरेश सिंह मरावी,थाना प्रभारी*

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget