सोनाली मिश्रा राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में हुई चयनित, जिले का नाम किया रौशन
अनूपपुर
जिले के कोतमा क्षेत्र के कोयलांचल के वार्ड-13 लहसुई कैम्प की सोनाली मिश्रा ने राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर कोतमा का नाम रोशन किया है। पूर्व में कोतमा में जिला स्तरीय उसके उपरांत अनूपपुर में संभाग स्तरीय व जबलपुर में प्रदेश स्तरीय बाधाओं को पार करते हुए कोतमा की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले शतरंज प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया है, जहां पश्चिमी जोन राष्ट्रीय विश्वविद्यालय महिला शतरंज प्रतियोगिता एस ए एम ग्लोबल यूनिवर्सिटी भोपाल में 2 जनवरी 2025 से 5 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
लहसुई कैम्प निवासी सोनाली मिश्रा जो कि मेवालाल मिश्रा जी की सुपुत्री हैं और महाराजा मार्तंड महाविद्यालय, कोतमा की छात्रा हैं। सोनाली मिश्रा का चयन राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है। सोनाली मिश्रा ने अपनी इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य, क्रीड़ा प्रभारी एवं अन्य शिक्षकों सहित अपने परिजनों को इसका श्रेय दिया है। क्षेत्र की बेटी सोनाली की इस उपलब्धि पर समूचा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है एवं क्षेत्रीय जनों, महाविद्यालय परिवार, परिजनों एवं मित्रगणों ने सोनाली की इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।