हाथियों ने ग्रामीणों के घरों में कई तोड़फोड़, खेत, बांड़ियों में फसल किया नुकसान, मौके पर पहुंचे तहसीलदार

हाथियों ने ग्रामीणों के घरों में कई तोड़फोड़, खेत, बांड़ियों में फसल किया नुकसान, मौके पर पहुंचे तहसीलदार

*गश्ती दल को रात भर चकमा देते रहे हाथी*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में आज 27 वें दिन दोनों प्रवासी नर हाथी तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम/पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण अंचलों में विगत तीन दिनों से विचरण कर रहे हैं, जो दिन होते ही जंगलों में ठहरकर विश्राम करने बाद देर शाम एवं रात को जंगलों से निकलकर ग्रामीण अंचलों में अचानक पहुंच कर ग्रामीणों के मकान में तोड़फोड़ कर खेत/बांडियों में लगे विभिन्न प्रकार खाने की सामग्रियों को अपना आहार बनाते रहे। निरंतर 27 दिनों से चल रहे दोनों हाथियों के विचरण से जैतहरी, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण हाथियों से परेशान होकर अपनी संपत्तियों को बचाने तथा हाथियों पर निरंतर निगरानी रखने के लिए रात-रात जागने को मजबूर है। ग्राम पंचायत पटना,भमरहा,करौंदापानी के ग्रामीण अंचलों में रात के समय नुकसान पहुंचाया है विगत दिनों शहडोल-अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम पंचायत पटना के लाघाटोला में मुख्य मार्ग पर दोनों हाथियों के आने से हाथी गस्ती दल एवं पुलिस के द्वारा कुछ समय के लिए वाहनों का आवागमन देर रात में बंद रखा गया, हाथियों से परेशान ग्रामीण जन हाथी गश्ती दल में लगे वनविभाग के अधिकारी/कर्मचारियों से बहस,उत्तेजित स्थिति में करते देखे गए, रात में दोनों हाथी गश्ती दल के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं ग्रामीणों को चकमा देते हुए कुछ समय के लिए ग्रामीण अंचलों में आकर दो घरो में तोड़फोड़ एवं कुछ खेतों में लगी सामग्रियों को खाकर जंगलों में चले गए, जिससे दोनों हाथियों को रात भर खोजने में लग रहे किंतु दोनों हाथीयो का पता रविवार की सुबह वन परिक्षेत्र अहिरगवां की सीमा के ग्राम पंचायत एवं वन बीट लमसरई की घाटा-बैरागी के जंगल में विचरण करते हैं पाया गया, रविवार की रात यह दोनों हाथी वन मंडल अनूपपुर के राजेंद्रग्राम या अहिरगवां अथवा शहडोल वन मंडल के वन परिक्षेत्र बुढार के किस सीमा में प्रवेश कर विचरण करेंगे यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा। हाथियों द्वारा किए जा रहे ग्रामीण जनों के संपत्तियों के नुकसान पर पुष्पराजगढ़ के तहसीलदार गौरीशंकर शर्मा ने हल्का पटवारी पटना पंकज कुमार पटेल एवं अन्य के साथ स्थलो का निरीक्षण कर ग्रामीणों को शीघ्र ही मुआवजा की राशि प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया। इसके पूर्व अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली,वन मंडलाधिकारी अनूपपुर विपिन कुमार पटेल के सख्त निर्देश पर राजस्व एवं वनविभाग की संयुक्त टीम द्वारा हाथियों द्वारा किए गए नुकसान स्थल पर पहुंचकर मुआवजा प्रकरण तैयार कराते हुए विगत 5 दिनों पूर्व तक हुए नुकसान का भुगतान पीड़ितों को खाते में किया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget