सीएचओ भाभी को देवर ने सब्बल से मारकर की हत्या, रास्ता को लेकर था विवाद
उमरिया
जिले से नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. जहां देवर ने सब्बल से वार कर अपनी भाभी की हत्या कर दी. जो कि सीएचओ के पद पर पदस्थ थी, फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में शुरू कर दी है।
घटना चंदिया थाना क्षेत्र के माड़वाड़ी मोहल्ले की है, जहां जानकी कुशवाहा लहूलुहान अवस्था में पड़ी हुई थी, जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन ड्यूटी डॉक्टर की गैर मौजूदगी के कारण जानकी को जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसडीओपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि चंदिया नगर में गढ़ी के पास रहने वाली जानकी कुशवाहा पति नवीन कुशवाहा को घायल अवस्था मे जिला चिकित्सालय उमरिया लाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतिका के रिश्ते में देवर लगने वाले ज्ञान प्रकाश कुशवाहा ने रास्ते को लेकर हुए विवाद में लोहे की सब्बल से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि मामले में सभी साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है, बता दें कि मृतिका ग्राम पथरहठा में सीएचओ के पद पर पदस्थ थीं, फिलहाल पुलिस ने आरोप देवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।