जंगल मे सांथी को बचाने बाघ से भिड़े चरवाहे, ग्रामीण की हालत गंभीर
उमरिया
जिले के सामान्य वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत पाली परिक्षेत्र मे गुरूवार को बाघ ने फिर एक चरवाहे पर हमला किया है। जानकारी के मुताबिक रामलाल बैगा निवासी ग्राम उचेहरा अपने साथियों के साथ जंगल मे मवेशी चरा रहा था, तभी अमहा और बरबसपुर गांव के बीच झाडिय़ों मे छिपे बाघ ने उस पर अचानक हमला कर दिया। यह देख कर चरवाहे के साथी भी बाघ से भिड़ पड़े। इसी की वजह से बाघ रामलाल को छोड़ कर भाग गया और उसकी जान बच गई। हलांकि इस घटना मे चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय उमरिया मे भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि विगत कुछ महीनो से पाली और घुनघुटी क्षेत्रों मे हिंसक जानवरों का मूवमेंट बढ़ा है। जिसे देखते हुए वन विभाग लगातार ग्रामीणो को सतर्क रहने तथा जंगल की ओर न जाने की समझाईश दे रहा है, परंतु इसका असर दिखाई नहीं पड़ रहा। यही कारण है कि विगत दो महीनो के दौरान इसी इलाके मे बाघ के हमले की कई घटनायें हो चुकी हैं।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.