समाचार 01 फ़ोटो 01

75 हजार की 151 नग अवैध नशीली सिरप जप्त, 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*मामला हुआ दर्ज, बोलेरो गाड़ी समेत 61 रुपए नगद जप्त*

अनूपपुर

जिले में नशे में प्रयुक्त होने वाले कोडीनयुक्त कफ सीरप की तस्करी एवं अवैध व्यापार में लगे अपराधियों  की पतासाजी कराई गई एवं एस.पी. महोदय द्वारा एकत्र की गई सूचनाओं के आधार पर बुधवार की रात्रि में कोतवाली पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामलों में अवैध नशीली कोडीनयुक्त कफ सीरप की बड़ी खेप जप्त की गई, जिसमें 151 नग कफ सीरप शीशी कीमती 75, 500  रूपये, बोलेरो गाड़ी एवं 61,000 रुपए नगद के साथ 04 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। 

कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा बुधवार की देर रात करीब 01:30 बजे सामतपुर हर्री रोड पर पंप हाउस के पास संतोष राठौर पिता पंची राठौर उम्र करीब 44  साल निवासी वार्ड नंबर 01 सामतपुर अनूपपुर अपनी पत्नी उमावती राठौर ( उम्र 44 साल) के साथ एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में 33 नग शीशी जिसमें प्रत्येक शीशी 100 ML अवैध मादक पदार्थ कोडीनयुक्त विसेरेक्स कप सीरप का लेबल लगा हुआ  कीमती 16500 रुपए जप्त की गई। उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक  31/24 धारा 8 बी, 21,22 नारकोटिक ड्रग्स एण्ड साइक्रोटोपिक सब्सटानसिस एक्ट तथा 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया।

नशे में प्रयुक्त होने वाली उक्त कोडिन युक्त कफ सिरप को बेचने वाले आरोपियों से पूछताछ के आधार पर रात में ही पुलिस द्वारा नशे के तस्करों की घेराबंदी एवं  तलाश की गई जो देर रात करीब 02:00 बजे मानपुर तिराहा पर सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी MP 18 T 3743 को रोक कर चेक करने पर   उमाशंकर पांडे पिता स्वर्गीय रामाधार पांडे उम्र करीब 55 साल निवासी ग्राम बिजोड़ी अनूपपुर  एवं राहुल पांडे पिता उमाशंकर पांडे उम्र करीब 33 साल निवासी ग्राम बिजोड़ी अनूपपुर के कब्जे से  Wing Biotech LLP कंपनी की Onerex कफ सिरप की 118 नग  शीशी प्रत्येक में 100 ml कुल कीमती 59, 000 रुपए,  नगदी 61000 रुपए एवं ₹400000 कीमती बोलेरो वाहन जप्त किया 

गिरफ्तार मुख्य सरगना उमाशंकर पांडे पिता रामाधार पांडे उम्र करीब 45 साल निवासी बिजोड़ी अनूपपुर के विरुद्ध नशे में प्रयुक्त होने वाले अवैध कोडिंग युक्त  कफ सिरप की तस्करी एवं अवैध व्यापार का अपराध क्रमांक 465/2024 धारा धारा 8 बी, 21,22 नारकोटिक ड्रग्स एण्ड साइक्रोटोपिक सब्सटानसिस एक्ट तथा 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट दर्ज है जो करीब डेढ़ महीने अनूपपुर जेल में निरुद्ध रहने के बाद कुछ दिन पूर्व जेल से जमानत पर रिहा हुआ है।  गिरफ्तार आरोपी  संतोष राठौर पिता पंची राठौर के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा एवं मारपीट का अपराध क्रमांक 6/2006 धारा 353,332,184,  34 भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध है। 

समाचार 02 फ़ोटो 02

प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार, विकलांग हितग्राही से अवैध वसूली का मामला उजागर

*दूसरी किश्त के लिए रोजगार सहायक मांग रहा है 10 हजार*

अनूपपुर

जमुना कोतमा ग्राम पंचायत सकोला, जनपद पंचायत अनूपपुर (म.प्र.) में प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर विकलांग हितग्राही के साथ हुए शोषण का मामला सामने आया है, इस गंभीर प्रकरण में रोजगार सहायक रमेश कुमार विश्वकर्मा पर गरीबों के हक का पैसा छीनने और अपने पद का दुरुपयोग करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

पीड़ित राजबली यादव, जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं, ने बताया कि उन्हें वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी घोषित किया गया था योजना के अंतर्गत उन्हें प्रथम किश्त के रूप में ₹25,000 की राशि प्राप्त हुई थी, लेकिन जब उन्होंने दूसरी किश्त के लिए रोजगार सहायक से संपर्क किया, तो उन्होंने ₹10,000 की मांग की मजबूर होकर, पीड़ित ने यह राशि रोजगार सहायक को दी।

यह मामला बेहद शर्मनाक है, क्योंकि यह न केवल एक विकलांग व्यक्ति के अधिकारों का हनन है, बल्कि सरकारी योजनाओं के उद्देश्य का भी उपहास है गरीबों और वंचित वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं को रोजगार सहायक जैसे भ्रष्ट अधिकारियों ने अपनी कमाई का जरिया बना लिया है।

रमेश कुमार विश्वकर्मा पर पहले भी कई आरोप लग चुके हैं लेकिन प्रशासन की लापरवाही और कार्रवाई के अभाव में उनके हौसले बुलंद हैं, इस मामले में रोजगार सहायक ने न केवल विकलांग हितग्राही से अवैध वसूली की बल्कि जनपद और पंचायत प्रशासन को भी बदनाम किया है।

इसके अलावा रोजगार सहायक पर ग्राम पंचायत सचिव निरंजन जायसवाल के कार्यों में बाधा डालने का भी आरोप है, सचिव की जानकारी के बिना खेत तालाब निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, जिसमें मजदूरों को मास्टर रोल नहीं दिया गया और उनकी मजदूरी का पूरा भुगतान भी नहीं हुआ यह स्पष्ट रूप से रोजगार सहायक की मनमानी और भ्रष्टाचार को उजागर करता है। रोजगार सहायक का यह रवैया न केवल उनकी जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही दिखाता है बल्कि यह भी साबित करता है कि वे गरीब और जरूरतमंदों के अधिकारों को नजरअंदाज कर अपनी जेब भरने में लगे हैं।

*जनता और प्रशासन से अपील*

इस मामले में तत्काल जांच कर रोजगार सहायक रमेश कुमार विश्वकर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए साथ ही पीड़ित राजबली यादव को उनका हक दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई किए बिना सरकारी योजनाओं का सही लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाना संभव नहीं है। यह घटना समाज में जागरूकता और सरकारी तंत्र में पारदर्शिता लाने की सख्त जरूरत को रेखांकित करती है अगर इस पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो यह भ्रष्टाचार का और बड़ा रूप ले सकता है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

सड़क हादसे में पिता व पुत्री की मौत, पत्नी घायल, मुआवजे की मांग पर गुस्साए लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

शहडोल 

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के खरपा चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्री की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना गोदावल मेला देखकर बाइक से घर लौट रहे एक दंपति के साथ घटी, जब पीछे से आ रही गहरवार कंपनी की बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना में मृतकों के परिवार वालों ने सीधी जिला जाने वाले इस मार्ग पर जाम लगा दिया। वे मुआवजे की मांग कर रहे हैँ। हादसे के परिणामस्वरूप शेषमणि वैश्य और उनकी दो वर्षीय पुत्री आरती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि शेषमणि की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोग बस चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं और तब तक जाम हटाने को तैयार नहीं हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है, जबकि बस चालक और परिचालक घटना के बाद मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक अपनी साइड में चल रही थी, और तेज रफ्तार से आ रही गहरवार कंपनी की बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बस चालक की तलाश जारी है।

समाचार 04 फोटो 04

कूटरचित फर्जी दस्तावेज मामले में सीएमओ की अग्रिम जमानत हुई खारिज, पुलिस घर व ऑफिस में दी दबिश

शहड़ोल

सीएमओ अक्षत बुंदेला ने कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार करके शासकीय राशि का दुरुपयोग करने के मामले में न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है, जिसके बाद इटारसी पुलिस शहडोल में पहुंचकर उनके कार्यालय व घर में दी थी। लेकीन सीएमओ पुलिस टीम को नहीं मिले। पुलिस के पहुंचने के पहले ही सीएमओ ने छुट्टी लेकर कहीं चले गए है। बताया गया कि इटारसी पुलिस शहडोल में दबिश दी। यहां नगरपालिका शहडोल सीएमओ को तलाशने पहुंची लेकीन पुलिस को उनके कार्यालय एवं घर में ताला लगा मिला। दरअसल, नपा इटारसी के पूर्व राजस्व निरीक्षक संजीव श्रीवास्तव और सर्विस प्रोवाइडर राजा सैफी को न्यायालय ने सजा सुनाई है। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है। इसी मामले से जुड़े तत्कालीन सीएमओ इटारसी व शहडोल सीएमओ अक्षत बुंदेला और तत्कालीन उप रजिस्ट्रार आनंद पांडेय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इटारसी पुलिस गिरफ्तारी वारंट मिलने के बाद सीएमओ अक्षत बुंदेला के शहडोल स्थित ठिकानों पर दबिश देने पहुंची थी। पुलिस टीम में इटारसी थाने के एसआई अरविंद बेले और हेमंत तिवारी शामिल थे। दोनों ने शहडोल स्थित उनके आवास और कार्यालय में पूछताछ की, लेकिन बुंदेला नहीं मिले। उल्लेखनीय है कि मामले में प्लाट खरीदने वाली शुभांगी रसाल के पति शंकर रसाल ने शिकायत की थी। दरअसल प्लाट खरीदने के बाद जब वे मौके पर पहुंचे तो पता चला कि 81ए नंबर का कोई प्लॉट मौके पर है ही नहीं। साथ ही स्थानीय लोगों ने भी बताया कि नक्शे में दर्शाए गया प्लॉट की जगह ही खाली नहीं है। इसके बाद पीड़ित ने न्यायालय में गुहार लगाई थी।

समाचार 05 फ़ोटो 05

11 केव्ही चालू लाइन में तार काटकर चोरी करने वाले 4 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*राजा कबाड़ी को बेंचते थे चोरी का माल, आईटीआई प्रशिक्षित थे आरोपी*

शहडोल

एक वर्ष से थाना खैरहा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों (जंगल क्षेत्र) के चालू बिजली लाईन (तार) 11000 के.व्ही. को अज्ञात चोरों के द्वारा चालू लाईन को काटकर तार चोरी करने के शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पर अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान किया जा रहा था। उक्त चोरी के संबंध में सायबर सेल से तकनीकी सहायता लेकर व अनुंसंधान के दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर साक्ष्य एकत्रित किये गये। जिसमें यह पाया गया कि ग्राम तुम्मीवर चौकी देवहरा थाना चचाई जिला अनूपपुर के नीरज बैगा, फुंदेलाल बैगा, लल्ला बैगा, दीपक बैगा, संजू बैगा, अनिल बैगा, गुरू बैगा, सुबेलाल बैगा एवं बंगवार कालोनी का दीपक कुमार चक्रवैस आदि लोग संगठित होकर घटना को अंजाम देते थे जिसके आधार पर दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को आरोपी दीपक कुमार चक्रवैस पिता विजय बहादुर चक्रवैस उम्र 34 वर्ष निवासी रूंगटा कालोनी नई दफाई थाना अमलाई हाल बंगवार कालोनी थाना धनपुरी जिला शहडोल, नीरज बैगा पिता केमला बैगा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम तुम्मीवर थाना चचाई जिला अनूपपुर, संजू बैगा पिता मेरमिया बैगा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम तुम्मीवर थाना चचाई जिला अनूपपुर, गुरू प्रसाद बैगा पिता संतराम बैगा उम्र 22 वर्ष निवासी तुम्मीवर थाना चचाई जिला अनूपपुर, अनिल बैगा पिता स्व. लखन बैगा उम्र 21 वर्ष निवासी तुम्मीवर थाना चचाई जिला अनूपपुर (म.प्र.) को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई जो उपरोक्त आरोपियों के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त आटो लोडर, मोटर सायकल, नायलोन का रस्सा, गड़ासा, चाकू, लकडी के दो गुटखा, चोरी गई बिजली के तार आदि बरामद कर कुल 4 लाख रूपये का सामान जप्त किया गया।

*ऐसे करते थे वारदात*

आरोपियों के द्वारा नायलोन की रस्सा जिसमें कपड़ा लपेट कर एक भाग से दूसरे भाग रस्सा को फेंककर सभी फेस के तार को एक साथ खींचकर शार्ट शर्किट हो जाने के बाद कटर एवं चाकू, गड़ासा से लकड़ी की गुटखा में तार को रखकर काटकर तार को बंडल बनाकर आटो के माध्यम से चोरी कर राजा कबाडी निवासी अमलाई थाना चचाई जिला अनूपपुर एवं लाला ताम्रकार निवासी बुढ़ार थाना बुढ़ार जिला शहडोल को बिक्री करने की बात बताये गया। गिरफ्तार आरोपियों के द्वारा पूछताछ में थाना सिंहपुर, बुढ़ार, धनपुरी, अमलाई, केशवाही आदि थानों के विभिन्न क्षेत्रों में तार केबिल काटकर चोरी करने की बात स्वीकार किये है। इसके अतिरिक्त थाना पाली जिला उमरिया में घुनघुटी, मुंदरिया में नई रेल्वे लाईन की बंद लाईन के तार को अपने साथियों के साथ मिलकर काटकर चोरी करने की बात स्वीकार किये थे।

मामले के फरार आरोपी राजकुमार उर्फ लाला ताम्रकार निवासी बनियान टोला बुढ़ार, लल्ला बैगा पिता छोटेलाल बैगा उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम तुम्मीवर चौकी देवहरा थाना चचाई जिला अनूपपुर, दीपक बैगा उर्फ तोतरा पिता छोटू बैगा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम तुम्मीवर चौकी देवहरा थाना चचाई जिला अनूपपुर, फुन्दे लाल बैगा पिता सहाइया बैगा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम तुम्मीवर चौकी देवहरा थाना चचाई जिला अनूपपुर का लगातार फरार चल रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल, तार को गलाने में उपयोग किए जाने वाले चीनी मिट्टी का घरिया, हाथ पंखा, लोहे की कर्चुला, सांचा, एवं नगदी रकम ₹2500 जप्त किया गया एवं न्यायालय पेश किया गया। जहां से आरोपीगणों को जेल भेज दिया गया है।

*आईटीआई प्रशिक्षित है आरोपी*

आरोपी फूनदे लाल बैगा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अनूपपुर जिला अनूपपुर से मशीनिस्ट ट्रेड से तथा आरोपी लल्ला बैगा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेनिबारी जिला अनूपपुर से वेल्डर ट्रेड से पढ़ाई किये है। फरार आरोपियो की पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया था।

समाचार 06 फ़ोटो 06 

राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में रोशनी ने हासिल की गोल्ड सिल्वर एवं ब्रॉन्ज पदक

शहडोल

राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में शहडोल निवासी रोशनी प्रजापति ने अपनी बेहतरीन कड़ी मेहनत और अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन करते हुए पुडुचेरी में आयेाजित हुई राष्ट्रीय लाठी प्रतियोगिता में गोल्ड सिल्वर एवं ब्रॉन्ज पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता देशभर से आए खिलाड़ियों के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें काफी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच और परिवार को दिया, जिन्होंने हमेशा उनका साथ दिया और उन्हें प्रोत्साहित किया। रोशनी की यह जीत न केवल उनके लिए बल्कि पूरी टीम और उनके शहर के लिए गर्व का विषय है। उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें यह सफलता दिलाई। इस जीत से उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ा है, और वह भविष्य में और भी बड़े मंचों पर अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयार हैं।

समाचार 07 फ़ोटो 07

टैलीमेडिसिन व लैब टेक्नीशियन योजना सरकार कर रही हैं बन्द, 550 लोगो का भविष्य अंधकार में

अनूपपुर

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कॉविड के समय में टेली मेडिसिन योजना 2021 में चालू की गई थी जिसे हर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य  केंद्र में टेलीमेडिसिन योजना चालू की गई थी और लैब टेक्नीशियन पद पर भर्ती किया गया था जिसके माध्यम से स्पेशलिस्ट डॉक्टर वीडियो कॉल के माध्यम से गांव के पुरुष एवं महिलाओं और बच्चों की गंभीर समस्याओं का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आसानी से वीडियो कॉल के माध्यम से किया जाता था और ग्राम के लोगों को काफी फायदा होता था दूर दराज के लोग भी इस सुविधा का लाभ ले रहे थे और इसी वजह से मध्य प्रदेश सरकार को लोकसभा चुनाव में काफी फायदा हुआ था

*टेली मेडिसिन योजना सरकार कर रही है बन्द*

आपको बता दें कि ग्राम के लोगों को इस योजना के चालू होने से दूर दराज के लोग भी इस योजना का लाभ लेते रहे उन्हें ग्राम लेवल पर अच्छी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होती थी जिससे उन्हें काफी फायदा होता था मगर अब यह योजना बंद होने के कगार पर है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है

*रोजगार छीन रही सरकार*

अब सरकार इस योजना को बंद कर रही है इससे कई स्वास्थ्य लैब टेक्नीशियन का भविष्य अंधकार में हो जाएगा इस योजना को चीन के कारण 550 घरों का चूल्हा बंद हो सकता है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार स्वास्थ्य विभाग के साथ भी खिलवाड़ कर रही है अगर मध्य प्रदेश सरकारी योजना अचानक से बंद करती है तो प्राथमिक तौर पर अस्पताल में भगदड़ मच सकती है गरीब जनता की समस्या जो गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधा उपलब्ध होती थीउन्हें यह सुविधा लेने के लिए अब जिला स्तर पर जाना पड़ेगा अगर यह योजना बंद होती है तो स्वास्थ्य लैब टेक्नीशियन बेरोजगार हो जाएंगे और ग्रामीण स्तर के स्वास्थ्य सुविधा पर प्रभाव पड़ सकता है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget