बिना रॉयल्टी के मिनी ट्रक से हो रहा था रेत का अवैध परिवहन, वाहन हुआ जब्त
शहडोल
जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के नगर से दिनदहाड़े रेत का अवैध परिवहन मिनी ट्रक से किया जा रहा था। पुलिस ने वाहन की जांच की तो पता लगा कि वाहन में अवैध रेत लोड है। पुलिस ने मिनी ट्रक को जब्त किया है और चालक को गिरफ्तार कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बुढ़ार थाना क्षेत्र के रेलवे ब्रिज के पास से मिनी ट्रक में अवैध रेत लोड था। पुलिस ने बताया कि अवैध रेत से लोड मिनी ट्रक कॉलेज तिराहे की ओर जा रहा था, तभी पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम ने वाहन को देखा। पुलिस को देखकर चालक वाहन को लेकर तेज गति से भागने लगा, तभी पुलिस को शंका हुई और पुलिस ने रेत से भरे मिनी ट्रक को रुकवा कर कागजात की जांच की, तो चालक के पास रेत के कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले। जिस पर पुलिस ने अवैध रेत से लोड मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी बुढ़ार संजय जायसवाल ने बताया कि मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 18 जेड एफ 7722 के चालक अंजनी कुमार उपाध्याय एवं मलिक प्रकाश नारायण शर्मा के विरुद्ध खनिज अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रक का मालिक अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।