मारपीट कर युवक की कर दी थी हत्या, 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के चौकी सरई थाना करनपठार स्टाफ के द्वारा अप. क्र. 04/2025 धारा 103(1) 3(5) बी. एन. एस (हत्या) के आरोपी नाथू सिंह पिता मेर सिंह, संजय सिंह पिता घनश्याम सिंह, कालू पिता मनी सिंह, डीलन पिता मनी सिंह, रमेश पिता उदय सिंह सभी निवासी पडमनिया को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से सभी को जेल भेज दिया है।
मृतक की बहन सरोज बाई गोड पति कुंवर सिंह गोड उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम पडमनिया ने चौकी पहुँचकर शिकायत लेख कराया कि अपने पिता के चार पुत्र व एक पुत्री थी, तीन भाई की शादी हो गयी हैं मगर चौथे नंबर वाला पुत्र की शादी हुई थी 29 दिसम्बर 2024 दिन को ग्राम कुई से अपने भाई मृतक अशोक को कुटकी कोदो की गहाई में मदद कराने के लिये अपने घर ग्राम पडमनिया बुलाई थी जो मेरे बुलाने पर उसी दिन ही आ गया तथा उसके पति कुंवर सिंह के साथ गहाई में मदद किया था। 1 जनवरी 2025 को नव वर्ष को सरोज के पति सहित पूरा परिवार के साथ चाट फ़ुल्की का ठेला लगाते है । उसमे भी उसका भाई मृतक अशोक सिंह आकर मदद किया करता था। जब मृतक चाट की दुकान आ रहा था तभी गिरफ्तार हुए पांचों आरोपी मृतक के साथ लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। घायल मृतक अशोक को उसकी बहन सरोज अपने घर ले गई, घायल चोट के कारण खाना नही खा पा रहा था, जब तबियत ज्यादा खराब होने लगी तो उसे जिला चिकित्सालय शहड़ोल में भर्ती कराया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी, उसके बाद मृतक की बहन ने थाना में शिकायत करने पर अरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।