संदिग्ध अवस्था मे मिला बृद्ध का शव, पुलिस जांच में जुटी

 संदिग्ध अवस्था मे मिला बृद्ध का शव, पुलिस जांच में जुटी


उमरिया

जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम अमिलिया के मदईतलाब के करीब 61 वर्षीय स्थानीय वृद्ध बहादुर पिता धमदु अगरिया का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। खबर यह भी है कि मृतक के सर सहित शरीर मे कई जगह गहरे जख्म है। जिससे प्राथमिक दृष्टि से कयास लगाए जा रहे है कि वृद्ध साज़िश का शिकार हुआ है और निर्ममता से आरोपियों ने हत्या कर दी है। घटना के बाद मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची है और ज़रूरी कार्यवाही कर मर्ग की कायमी की है। इस पूरे मामले में खबर यह है कि मृतक  मंगलवार की दोपहर 3 बजे घर से निकला था, जिसके बाद से ही उसका अता-पता नही था। बुधवार को मदईतालाब के करीब सड़क के बगल में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। घटना के बाद मानपुर पुलिस एक्टिव मोड पर है, कई से पूछताछ की जा रही है। सम्भावना जताई जा रही है कि पुलिस जल्द इस अंधी कत्ल का खुलासा करेगी और आरोपियों को कानून के शिकंजे में लेगी। घटना के बाद पूरा गांव शोकाकुल है,वही परिवार का रोरोकर बुरा हाल है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget