प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न


अनूपपुर

प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस, शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर (म.प्र.) के वनस्पति शास्त्र विभाग के तत्वाधान में दो दिवसीय कार्यशाला-विषप-प्रयोगशाला उपकरण देखभाल एवं रखरखाव का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रथम दिवस में मा सरस्वती के सामने पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता प्राचार्य - डॉ. अनिल कुमार सक्सेना ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य डा० जे० के. सन्त मौजूद रहे। कार्यशाला का संयोजन डा. राधा सिंह सहा. प्रा. (वन. शास्त्र) एवं सह-संयोजन-डा. पी. एस. मलैया सहा.प्रा. (वन. शास्त्र) के द्वारा किया गया। सहयोग एवं प्रबंधन डा. शैली अग्रवाल, डा० रेखा वर्मा, संजीव द्विवेदी, प्रज्ञा तिवारी, सभी अतिथि विद्वान वनस्पति शास्त्र विभाग का रहा। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता  डा० योगिता बसेने -सहा.प्रा. (बायोटेक्नालाजी) पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय शहडोल रही । प्रथम दिवस डॉ. योगिता बसेने ने प्रयोगशाला उपकरण के देखभाल एवं रखरखाव के संबंध में बारीकियों से सभी को अवगत कराया तत्पश्चात् प्रयोगशाला के उपकरण पीसीआर, एयर सैंपलर, इन्क्यूबेटर पर सभी प्रतिभागियों को प्रयोग करना एवं सिद्धान्तों को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। कार्यशाला के दूसरे दिवस वक्ता के रूप डॉ. तरुण सचान एवं डॉ.पी.डी. रावत सहा प्राध्यापक प्रधान मंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस शा.महा.  उमरिया (म.प्र.) उपस्थित रहे। डा. तरुण सचान ने सभी प्रतिभागियों को पी.सी.आर., लेमिनार एअर फ्लो, जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस,बम कैलोरीमीटर, वाटर डिस्टिलेसन आदि उपकरण के सिद्धान्त एवं प्रयोग करने की प्रक्रिया के बारे में सभी को विस्तारपूर्वक बताया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी बच्चों एवं प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। लाभान्वित छात्रों एवं प्रतिभागियों की संख्या 50 रही। अंत में कार्यक्रम के स‌मापन पर सभी का आभार कार्यक्रम संयोजक डा.राधा सिंह,(सहायक प्राध्यापक) के द्वारा किया गया। मंच संचालन संजीव कुमार द्विवेदी एवं डा. रेखा के द्वारा किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget