टाइगर रिजर्व में बाघ शावक का मिला शव, आपसी संघर्ष से मौत की आशंका
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक मादा बाघ शावक का शव मिला। आशंका जताई जा रही है कि बाघों के बीच लड़ाई के कारण बाघ की मौत हुई होगी। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी।
उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बुधवार को पनपथा बफर क्षेत्र में बाघ मादा शावक का शव मिला है। जहां संदिग्ध परिस्थिति में बाघ शावक की मौत हो गई। बाघ की उम्र लगभग 2 साल बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद बाघ के शव को कब्जे में लेकर वन विभाग ने जांच शुरू की। पोस्टमार्टम के बाद एनटीसीए की एसओपी के अनुसार बाघ के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं बांधवगढ़ प्रबंधन का दावा है की आपसी संघर्ष से मादा बाघ शावक की मौत हुई है।