ग्रामीणों के साथ मारपीट पर बाबा महाकाल मिनरल्स कंपनी के कर्मचारियों पर दर्ज हो मामला
उमरिया।
पड़वार मामले मे कांग्रेस ने जिले की अमरपुर चौकी मे एक ज्ञापन सौंपकर मारपीट के आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन मे कहा गया है कि विगत 8 तारीख को बाबा महाकाल मिनरल्स कंपनी के कर्मचारियों ने ग्राम पड़वार स्थित उपार्जन केन्द्र मे धान बेंचने आये ग्रामीणो के साथ मारपीट की। जिससे कई ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये। पार्टी का आरोप है कि इस मामले मे बाबा महाकाल मिनरल्स कंपनी के दबाव मे पुलिस ने घटना के शिकार ग्रामीणों पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया है। कांग्रेस ने सात दिनो के अंदर घटना की निष्पक्ष जांच तथा दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन तथा चौकी का घेराव करने की चेतावनी दी गई है।
जिले की अमरपुर चौकी के ग्राम पड़वार मे विगत दिनो हुए विवाद को लेकर कांग्रेस की ओर से एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन मे उल्लेखित तथ्यों की जांच कर उचित कार्यवाही की जाए। पड़वार मे हुए विवाद और उसके बाद से जिले मे चल रहे घटनाक्रम को पुलिस ने बेहद गंभीरता लिया है। सूत्रों के मुताबिक बीते दिनो अमरपुर चौकी मे जिन लोगों पर मुकदमा पंजीबद्ध हुआ है, उनमे से चार के खिलाफ उमरिया तथा सात पर कटनी जिले मे अपराध दर्ज हैं। इसके अलावा आरोपियों का समर्थन करने वाले कई लोग रेत के अवैध खनन सहित विभिन्न गैरकानूनी कारोबार मे लिप्त बताये गये हैं। इनमे से बहुत सारे व्यक्तियों के ट्रेक्टर रेत की तस्करी करते हुए कई बार जब्त किये जा चुके हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस उनके आपराधिक रिकार्ड की प्रोफाईल तैयार कर रही है ताकि पूरी स्थिति साफ हो सके।