सट्टा पर्ची काटते एक आरोपी पर मामला दर्ज
अनूपपुर
मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति रिलायंस टावर के पास न्यू राजनगर में लोगो से रुपए पैसे का दाँव लगाकर अंकों की सट्टा पर्ची लिख रहा था, सूचना पर आरोपी रमेश कुमार पिता राकेश उम्र 25 वर्ष निवासी इंदिरा नगर थाना रामनगर से सट्टा पर्ची, डॉट पेन, नगदी 835/- रू जप्त कर अपराध क्रमांक 09/2025 धारा 4 (क) सट्टा अधिनियम के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है।