मुरतजा खान का राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हुआ चयन, लोगों ने दी शुभकामनाएं
अनूपपुर
इंडियन गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 12वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए अनूपपुर जिले के तुलरा गांव के निवासी मुरतजा खान का चयन किया गया है। यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप ग्वालियर में आयोजित की जाएगी। मुरतजा का चयन उनकी बेहतरीन प्रतिभा और कठिन परिश्रम का प्रमाण है।प्रतियोगिता की तिथियां और अन्य आवश्यक जानकारी चैंपियनशिप से 15 दिन पहले प्रदान की जाएगी। मुरतजा के चयन से न केवल उनके परिवार में खुशी की लहर है, बल्कि पूरे जिले में गर्व का माहौल है।
*कलेक्टर व एसपी ने दी बधाई*
मुरतजा की इस उपलब्धि के लिए अनूपपुर जिले के कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी ने बधाई दी है।जिला वॉलीबॉल संघ के संरक्षक लक्ष्मण राव, अरुण कुमार सिंह, आशीष त्रिपाठी, पंकज अग्रवाल ने भी इस सफलता को जिले के लिए गौरव बताया। संघ के अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह, उपाध्यक्ष अमित शुक्ला, विनोद बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय, शोमनाथ प्रचेता, और विनोद सोनी ने मुरतजा को प्रेरणा का स्रोत बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संघ के सचिव रामचंद्र यादव, कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव, सह कोषाध्यक्ष उमेश राय, सह सचिव और स्टेट रेफरी राष्ट्रीय ट्रेनर दिनेश कुमार सिंह चंदेल, मिथलेश सिंह नेताम, सुमिता शर्मा, और हरीशंकर यादव ने भी मुरतजा की मेहनत की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
*जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा*
मुरतजा खान का यह चयन न केवल उनके कठिन परिश्रम का नतीजा है, बल्कि यह जिले के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी सफलता ने साबित कर दिया कि मेहनत और समर्पण से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं।