खमरौध सरपंच पति पर शासन की जमीन हड़पने व ग्रामीणों से अवैध वसूली का लगा आरोप

सरपंच पति पर शासन की जमीन हड़पने व ग्रामीणों से अवैध वसूली का लगा आरोप

*14 एकड़ जमीन पर कब्जा, ग्रामीणों ने की जांच की मांग,*


अनूपपुर

जिले के जनपद पंचायत कोतमा अंतर्गत मामला ग्राम पंचायत खमरौध का जहां शासन की जमीनों पर अवैध कब्जा और मनमानी का मामला लगातार चर्चा में है। सरपंच पिंकी सिंह के पति जितेंद्र सिंह द्वारा पंचायत की परियोजना से लेकर सरकारी जमीनों तक पर कब्जा करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। पुलिया, स्टॉप डैम, सीसीरोड और नल-जल पाइपलाइन के ऊपर नाली निर्माण के बाद भी उनके मनमानी कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहे।

*14 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा*

ग्रामीणों ने बताया कि शासन की लगभग 14 एकड़ जमीन, जिस पर लाखों रुपए की लागत से पंचायत एजेंसी द्वारा वृक्षारोपण कराया गया था अब उजाड़ दी गई है। आम, अमरूद, नींबू जैसे फलदार वृक्ष जो फलने-फूलने लगे थे उन्हें सीएम राइज स्कूल निर्माण के नाम पर हटवा दिया गया। लेकिन बाद में सरपंच पति ने यह कहकर स्कूल निर्माण को रोक दिया कि यहां पर्याप्त जगह नहीं है और स्कूल ट्रांसफर करा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच पिंकी सिंह के पति जितेंद्र सिंह पंचायत के सभी कार्यों में हस्तक्षेप करते हैं और अपने मनमर्जी से काम करवाते हैं। उनकी यह कार्यशैली अक्सर सुर्खियों में रहती है। उनके अनुसार जितेंद्र सिंह अपनी पत्नी के पद का दुरुपयोग करते हुए शासन-प्रशासन को भी अपनी जेब में रखने का दावा करते हैं।

*ग्रामीणों से अवैध वसूली का आरोप*

सरपंच पति पर ग्रामीणों से चंदा वसूली का भी आरोप है। सीएम राइज स्कूल के लिए कोर्ट से स्टे लाने और निर्माण कार्य के लिए उन्होंने ग्रामीणों से जमकर चंदा वसूला। स्थानीय लोगों का कहना है कि जितेंद्र सिंह खुद को सरपंच मानते हैं और सरपंच पिंकी सिंह के नाम का लेटरपैड हमेशा अपने पास रखते हैं।

*निष्पक्ष जांच की मांग*

जब इस मामले में सरपंच पिंकी सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाना भी उचित नहीं समझा। इससे यह अंदेशा लग रहा है कि इन दोनों की मिलीभगत से ही यह सब कार्य किए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है और अवैध कब्जे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget