समाचार 01 फ़ोटो 01
पत्नी को कुल्हाड़ी मारकर हत्या व एक को घायल करने पर आरोपी को आजीवन कारावास की सजा
*न्यायालय ने 5 हजार का लगाया जुर्माना*
अनूपपुर
21 अप्रैल 2019 को आरोपी रामधनी साहू के द्वारा रात पचपेढ़ी नाका मुहार गाम गुलीडाड थाना बिजुरी में अपनी पत्नी कुसुम साहू को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या व लवकेश कि कुल्हाड़ी से चोट पंहुचा कर घायल कर दिया, जिसकी सूचना थाना बिजुरी में प्राप्त होने पर उक्त अपराध कायम कर उप निरीक्षक सुमित कौशिक के द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी की गिरफ्तारी पश्चात आरोपी रामधनी से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त कर गिरफ्तार कर विवेचना पूर्ण करने पश्चात न्यायालय में अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया जिस पर आरोप विरचित कर विचरण किया गया और अभियोजन द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य व अपर अभियोजक राजगौरव तिवारी द्वारा प्रस्तुत तर्क पर दंड से दंडित किया गया।
मामला प्रथम अपर सत्र न्यायालय कोतमा के न्यायालय के सत्र प्रकरण शासन बनाम रामधनी साहू थाना बिजुरी के अपराध क्र 127/19 धारा 302,324 भादवि से सम्बंधित है उक्त मामले में आरोपी रामधनी को धारा 302, भादवि में दोषी पाते हुए, आजीवन कारावास और 5 हजार रुपए के अर्थ दंड धारा 324 एक वर्ष का कारावास और पांच सौ रु का अर्थदंड से दंडित किया है।
प्रकरण की विवेचना में उप निरीक्षक सुमित कौशिक द्वारा आरोपी से जब्त कुल्हाड़ी व घटना स्थल से जब्त खून आलूदा मिटटी में मानव रक्त को विधिवत जप्त कर साक्ष्य सुरक्षित कर एफ एस एल जांच कराई गई, जो कुल्हाड़ी के घटना में प्रयुक्त होने की ओर इशारा कर रहे थे, इसके अलावा आहत लवकेश व नीतू साहू के धारा 164 के कथन कराए गए थे । चिकित्सीय साक्षी से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भेजकर प्रश्न पूछने पर उक्त कुहाड़ी से मृतक को आई चोट संभव होना बताया था, चोटों को प्राणघातक बताया था, जो घटना को सिद्ध करने में महत्वपूर्ण रही। आरोपी ने कथन में विरोधाभास व साक्षियों के हितबद्ध होने का लिया था बचाव पर अभियोजन द्वारा तर्क दिया गया कि साक्षी जो स्वयं घायल रहा हो, वह असत्य नहीं बोलेगा, इस आधार पर साक्षियों कि साक्ष्य को विश्वसनीय पाया गया और बचाव पक्ष के तर्क को खारिज कर दिया गया।
समाचार 02 फ़ोटो 02
शराब तस्करी कर रहे युवक का नेशनल हाइवे 43 में बस से टकराकर हुई मौत
अनूपपुर
एमसीबी जिले का निवासी अमित श्रीवास, जो लेदरी गांव का रहने वाला था, वह नेशनल हाईवे 43 पर एक सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हो गया। यह घटना जिला अनूपपुर के कोतमा क्षेत्र में हुई। मृतक की पहचान अमित श्रीवास के रूप में हुई, जो मनेन्द्रगढ़ के ग्रीन पार्क बार में काम करता था।
पुलिस के अनुसार अमित पल्सर मोटरसाइकिल से सफर कर रहा था और उसके पिट्ठू बैग में 12 बोतल महंगी शराब थी। कोतमा थाना क्षेत्र के सेंट जोसेफ स्कूल के पास उसकी मोटरसाइकिल एक बस से टकरा गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना में बैग में रखी 5 बोतल शराब टूट गई, जबकि बाकी 7 बोतल को कोतमा पुलिस ने जब्त कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रीन पार्क बार के संचालक अस्पताल पहुंचे। हालांकि, उन्होंने मृतक को पहचानने से इनकार करते हुए कहा कि वह अब उनके बार में काम नहीं करता था। लेकिन बार के अन्य कर्मचारियों ने यह पुष्टि की कि अमित बार में काम करता था।
शराब तस्करी पर उठे सवाल:इस मामले ने गंभीर मोड़ तब लिया, जब यह स्पष्ट हुआ कि मृतक शराब तस्करी में शामिल था। सवाल यह भी उठता है कि बार में काम करने वाले के पास महंगी मोटरसाइकिल कहां से आई? क्या बार संचालक इस अवैध गतिविधि में लिप्त हैं, या वे घटना से अपना नाम बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
कोतमा पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच के बाद शराब तस्करी और हादसे के अन्य कारणों की गहराई से जांच की जाएगी। स्थानीय प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की जा रही है, ताकि मृतक के परिवार को न्याय मिल सके और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
समाचार 03 फ़ोटो 03
वन की अवैध कटाई मामले में दोषियों पर कार्रवाई अधूरी, वसूली के आदेश अब तक लंबित
*8 माह बाद भी वसूली अधूरी, दोषियों को मिला अभयदान, ग्रामीणों में आक्रोश*
अनूपपुर।
जिले के कोतमा वन परिक्षेत्र के लतार सर्किल बीट, धुरवासिन कोटमी जंगल में अवैध वृक्ष कटाई का मामला सामने आने के बाद दोषी कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई के बावजूद शासन को हुई आर्थिक हानि ₹77,740 की वसूली अब तक नहीं हो पाई है।
*क्या है मामला*
टास्क फोर्स शहडोल द्वारा 10 मार्च 2024 को की गई जांच में अवैध वृक्ष कटाई के मामले में शासन को ₹77,740 की आर्थिक हानि की रिपोर्ट वन मंडल अधिकारी, अनूपपुर को सौंपी गई। इसके आधार पर वनरक्षक सोमपाल सिंह कुशराम, उप वन क्षेत्रपाल अशोक कुमार निगम, और सर्किल प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा के खिलाफ क्रमशः 11 अप्रैल 2024 को नोटिस और आरोप पत्र जारी किए गए।
*8 माह बाद भी वसूली अधूरी*
हालांकि, कार्रवाई के बाद भी दोषियों से हानि की वसूली के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। वन विभाग की सुस्त कार्यशैली और भ्रष्टाचार के आरोपों ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि दोषी कर्मचारियों को संरक्षण मिल रहा है, जिससे उनकी हिम्मत बढ़ती जा रही है।
*ग्रामीणों का आक्रोश*
समाज के रक्षक माने जाने वाले ये वन अधिकारी कथित रूप से अवैध गतिविधियों में शामिल हैं। स्थानीय निवासियों ने लिखित शिकायतें दी हैं, लेकिन इन्हें नजर अंदाज किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि ये कर्मचारी वर्षों से एक ही स्थान पर पदस्थ हैं और जंगलों के संरक्षण की बजाय अतिक्रमण कारियों के साथ साठगांठ कर रहे हैं।
*विभाग पर सवाल*
वन विभाग द्वारा अब तक वसूली के आदेश जारी न करना शासन की मंशा पर सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों का कहना है कि दोषी कर्मचारियों से तुरंत हानि राशि की वसूली कर उन्हें पदमुक्त किया जाना चाहिए। सरकार और वन विभाग को इस मामले में त्वरित और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि जंगलों की रक्षा सुनिश्चित हो सके और दोषियों को सजा दी जा सके।
समाचार 04 फ़ोटो 04
सोनाली मिश्रा राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में हुई चयनित, जिले का नाम किया रौशन
अनूपपुर
जिले के कोतमा क्षेत्र के कोयलांचल के वार्ड-13 लहसुई कैम्प की सोनाली मिश्रा ने राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर कोतमा का नाम रोशन किया है। पूर्व में कोतमा में जिला स्तरीय उसके उपरांत अनूपपुर में संभाग स्तरीय व जबलपुर में प्रदेश स्तरीय बाधाओं को पार करते हुए कोतमा की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले शतरंज प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया है, जहां पश्चिमी जोन राष्ट्रीय विश्वविद्यालय महिला शतरंज प्रतियोगिता एस ए एम ग्लोबल यूनिवर्सिटी भोपाल में 2 जनवरी 2025 से 5 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।
लहसुई कैम्प निवासी सोनाली मिश्रा जो कि मेवालाल मिश्रा जी की सुपुत्री हैं और महाराजा मार्तंड महाविद्यालय, कोतमा की छात्रा हैं। सोनाली मिश्रा का चयन राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और यह उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का परिणाम है। सोनाली मिश्रा ने अपनी इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य, क्रीड़ा प्रभारी एवं अन्य शिक्षकों सहित अपने परिजनों को इसका श्रेय दिया है। क्षेत्र की बेटी सोनाली की इस उपलब्धि पर समूचा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है एवं क्षेत्रीय जनों, महाविद्यालय परिवार, परिजनों एवं मित्रगणों ने सोनाली की इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
समाचार 05 फ़ोटो 05
नपा कर्मचारियों पर ईंट-पत्थरों से किया हमला, इंजीनियर पिता पुत्र पर मामला हुआ दर्ज
*अवैध निर्माण रोकने गए थे, सार्वजनिक सड़क खोदकर बना रहे थे नाली*
शहडोल
जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाना में एक इंजीनियर पिता और पुत्र के विरुद्ध मारपीट एवं शासकीय कर में बाधा डालने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। बता दें कि, यह शिकायत नगर पालिका परिषद शहडोल के कर्मी शिवेंद्र पाण्डेय ने की है। जिस पर आरोपियों के विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रं.17 बाणगंगा मेला मैदान के पीछे यह वारदात घटित हुई है। जहां इंजीनियर आर.पी. तिवारी व उनके पुत्र आदित्य त्रिपाठी निवासरत हैं। शिकायत पत्र में बताया गया है कि, वह अपने घर के सामने ही नगर पालिका की सार्वजनिक रोड खोदकर नाली निर्माण कर रहे थे। जिसकी शिकायत नगर पालिका में पहुंची।
शिकायत के बाद सब इंजीनियर शरद द्विवेदी ने एआरआई मयंक मिश्रा, रामचरण बैगा, धमेंद्र सोनी व फायर वाहन चालक अफजल खान को मौके पर रवाना किया। जब टीम वहां पहुंची तो पाया कि, सार्वजनिक मार्ग पर गड्डा खोदकर नाली निर्माण कराया जा रहा। जबकि उक्त मार्ग पर पूर्व से ही पक्की नाली बनी हुई है। मौजूद टीम ने निर्माण कार्य रोकने की बात कही। तभी आरोपी इंजीनियर और उनके सुपुत्र ने अवैध निर्माण कार्य रोकने गए अधिकारी, कर्मचारियों से धक्का-मुक्की व गाली गलौज करते हुए मारपीट की।
उन ईंट और पत्थर से मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया है। वहीं यह भी बताया गया है कि, इन आरोपियों ने नपा कर्मियों को जान से मारने और महिला मजदूरों से झूठी रिपोर्ट करवाने की भी धमकी दी है। बहरहाल, नपा कर्मचारी शिवेंद्र की शिकायत पर आरोपी पिता-पुत्र के विरूद्ध जान से मारने की धमकी व शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित विभित्र धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस विवेचना की जाकर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
समाचार 06 फ़ोटो 06
तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक कि हुई मौत,एक घायल अस्पताल में भर्ती
*मड़सा गांव में युवक जीजा के घर आया था घूमने*
शहडोल
जिले में जीजा के घर घूमने आए साले की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बाइक में सवार दो युवक बाजार की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार बस ने बाइक को ठोकर मार दी, जिसमें सवार 25 वर्षीय सचिन सिंह की मौके पर मौत हो गई। वहीं, दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर घायल हुआ है। घटना जैतपुर थाना क्षेत्र में हुई है। जानकारी के अनुसार, जैतपुर थाना क्षेत्र के मडसा गांव में तेज रफ्तार बस ने बाइक को ठोकर मार दी, जिसमें सवार एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ। मृतक सचिन सिंह (25) उमरिया जिले के मानपुर का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि सचिन अपने जीजा के घर मडसा दो दिन पहले ही घूमने आया था।
परिजनों ने बताया कि सचिन अपने एक दोस्त के साथ बाइक से बाजार जा रहा था, तभी रास्ते में यह सड़क दुर्घटना हुई है। इसमें सचिन की मौत हो गई तो वहीं उसके दोस्त की हालत नाजुक है। स्थानीय लोगों के अनुसार, नर्मदा कंपनी की बस ने बाइक सवार युवकों को मडसा जंगल के पास ठोकर मार कर भाग गई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बस का पीछा किया और बस को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर चालक सहित बस को पुलिस के हवाले कर दिया है। थाना प्रभारी जैतपुर रामकुमार गायकवाड़ से इस संबंध में जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हमने पुलिस की डायल हंड्रेड के साथ-साथ थाना स्टॉफ भी मौके पर भेजा था। शव का पंचनामा कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। स्थानीय लोगों ने घटना स्थल से कुछ दूर पर दुर्घटना करने वाली बस को पकड़ लिया था, जो थाने में खड़ी करवाई गई है। चालक पर लापरवाही पूर्वक बस चलाने के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
3 मामलों में एक साल से फरार 10 हजार का इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*16 अपराध है दर्ज आरोपी के ऊपर*
शहडोल
30 अगस्त 2023 को फरियादी देवेन्द्र चर्मकार पिता सियाराम चर्मकार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम हुडरहा थाना जयसिंहनगर का अपने मामा संतोष चर्मकार के साथ थाना उपस्थित आकर आरोपी मनीष सिंह के विरूद्ध रास्ता रोककर जातिगत गाली गलौच मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना मे अपराध क्र. 661/23 धारा 341/294/323/506 भादवि3;2 व्ही एस सी एस टी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
फरियादी देवेन्द्र चर्मकार रिपोर्ट कर वापस घर जा रहा था तो पुनः आरोपी मनीष सिंह द्वारा फरियादी एवं उसके मामा से रिपोर्ट की बात को लेकर रास्ता रोककर जातिगत गाली गलौच मारपीट की गई जिस पर फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मे अप क्र 665.23 धारा 341.294.323/506/34 भादवि 3;1 3;13;2 एस सी एस टी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
आरोपी मनीष सिंह बघेल निवासी चरखरी उपरोक्त दोनो घटना घटित करने के उपरांत घटना दिनांक से लगातार फरार था जिसकी पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा 10.000 रू का ईनाम उद्घोषित किया गया था। इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी मनीष सिंह बघेल अहमदाबाद गुजरात में रहता है जो आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित कर अहमदाबाद गुजरात रवाना किया गया जो अहमदाबाद में गोमतीपुर थाना की सहायता से आरोपी मनीष सिंह बघेल पिता हनुमान सिंह बघेल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चरखरीए थाना ब्यौहारी को गिरफ्तार किया गया जिसे आज दिनांक 31 दिसम्बर 2024 को न्यायालय पेश किया गया जिसे न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।
विदित है कि आरोपी मनीष सिंह बघेल के विरूद्ध थाना ब्यौहारी में 16 अपराध पंजीबद्ध हैं जो थाना की गुण्डा सूची में भी लाया गया है एवं जिला बदर प्रकरण न्यायालय मे विचाराधीन है। आरोपी वर्तमान में 03 मामलों मे फरार था।
समाचार 08 फ़ोटो 08
पर्यावरण संरक्षण की पहल, पांच हजार औषधि नीम के पौधे लगाने का लक्ष्य
*पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की अनूठी पहल*
उमरिया
प्रकृति को बचाना सभी का कर्त्तव्य है, ऐसे में सभी को मिलकर पौधरोपण करने की दिशा में सार्थक कदम उठाने की आवश्यकता है। यह कहना है जिले के प्रकृति प्रेमियों का। पर्यावरण संरक्षण थीम के उद्देश्य से जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा पाँच हजार औषधि नीम के पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया है। इसी क्रम में 1 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू , अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया की उपस्थिति में युवा टीम ने परिसर में नीम के पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत की।
अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम व पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने युवा टीम की इस पहल को सराहना करते हुए कहा कि युवाओं की यह पहल पर्यावरण संरक्षण में अच्छी भूमिका निभाएगी और इस पहल में जिले के हर व्यक्ति को जुड़ना चाहिए व 5000 नीम के पौधे के लक्ष्य को पूरा करने में अपनी सहभागिता निभाकर पौधों को वृक्ष बनाने का संकल्प भी लेना चाहिए जिससे पर्यावरण का संरक्षण तो होगा ही और वातावरण भी सुरक्षित रहेगा।
पर्यावरण मित्र हिमांशू तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल से पर्यावरण संरक्षण के विषय मे लक्ष्य लेकर पौधारोपण अभियान आरंभ कर दिया गया था। जिसके तहत पिछले दो वर्षों के सत्र में भी 5000 नीम के पौध रोपण किए गए थे। जिसमें सभी पौधे सुरक्षित स्थान में रोपण किए गए थे जिसमें लगभग पौधे वृक्ष का रूप चुके हैं। इसी क्रम में इस वर्ष भी 5000 औषधि नीम के पौध रोपण करने का लक्ष्य लिया गया है।