पारंपरिक खेलो व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, आनंद उत्सव का दो दिवसीय आयोजन प्रारंभ
अमरकंटक
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पवित्र नगरी अमरकंटक क्षेत्राअंतर्गत पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन तथा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अमरकंटक के छठवीं से 12वीं तक के अध्यनरत छात्र-छात्राओं के बीच प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पारंपरिक खेलों तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के उद्देश्य के तहत दो दिनी आनंद उत्सव का आयोजन नगर परिषद अमरकंटक के द्वारा मेला ग्राउंड में आयोजित हुआ ।
नगर परिषद अमरकंटक के तत्वाधान में दो दिनी 16 एवं 17 जनवरी 25 को आनंद उत्सव आयोजित किए जाने के तारतम्य मे पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने संरक्षण संवर्धन हेतु तथा सांस्कृतिक कार्य गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए आनंद उत्सव के तहत नगर के चार विद्यालयों का खेल एवं संस्कृत कार्यक्रम प्रारंभ हुआ प्रथम दिवस नगर परिषद की अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों अधिकारी कर्मचारी शिक्षकों की उपस्थिति में भव्य शुभारंभ किया गया उद्घाटन मैच पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकंटक तथा पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक के बीच कबड्डी प्रतियोगिता हुई जिसमें पीएम श्री शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय 18 / 17 अंको से विजय रहा।उल्लेखनीय है कि आनंद उत्सव के तहत पारंपरिक खेलों में कबड्डी ,खो-खो, बोरा रेस ,रास्सा कसी, कुर्सी रेस पिट्ठू सितोलिया चम्मच दौड़ तथा नींबू दौड़ का खेल होगा साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत लोक संगीत नृत्य भजन गायन कीर्तन नाटक आदि आयोजित किया जाना है।
नगर परिषद अमरकंटक द्वारा आयोजित किए जाने वाले आनंद उत्सव का शुभारंभ नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उन्हें बधाई दी तथा खेल भावना से खेलने हेतु संदेश दिया । आनंद उत्सव के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनों का पुष्प गुच्छ स्वागत किया गया इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह पार्षद विमला दुबे शक्ति पांडे जोहनलाल चंद्रवंशी सुखनंदन सिंह नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष पार्षद बलिराम केवट तथा पत्रकार धनंजय तिवारी आदि उपस्थित एवं शामिल रहे । लेख है कि प्रत्येक विद्यालय से 25-25 प्रतिभागी छात्र-छात्राएं इस आयोजन में शामिल हो रहे हैं सभी खिलाड़ी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाना है।