स्व. अभिषेक पाठक के परिवार को अनुग्रह राशि दिलाने के लिए परशुराम कल्याण बोर्ड ने की पहल
अनूपपुर
ग्राम पंचायत सोही बेल्हा निवासी अभिषेक पाठक प्राइवेट कंपनी में काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था दिनांक 11 जनवरी 2024 को रात 10:00 बजे के लगभग अपनी बहन से फोन में बात कर जल्द ही समोसे लाने का वादा कर कोतमा से मोटरसाइकिल चला कर घर आने की बात कही लेकिन देर रात तक घर न पहुंचने से घर के परिजनों द्वारा सड़क मार्ग में रात भर खोजने रहे किंतु 10:30 बजे के लगभग फोन स्विच ऑफ बता रहा था और अभिषेक का कहीं पता नहीं चल सका। 12 जनवरी को पयारी नंबर दो में सुबह भरवा देव ढाबा के पास बने गद्दा नुमां तालाब में एक सव तैरता हुआ दिखाई दिया जिसके चलते ग्रामीणों में करंट की तरह बात फैलती गई और लोग इकट्ठा होते गए तथा जाम की स्थिति निर्मित हुई! पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि रात लगभग 10:30 बजे कोतमा से काम करके अपने घर वापस आ रहा था किसी अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार सवार बेल्हा प्यारी निवासी अभिषेक पाठक उम्र 24 वर्ष को जोरदार टक्कर मार दी और बाइक सवार देवराज बाबा के पास के तालाब में बाइक सहित गिर गया और तालाब में ही उसकी मौत हो गई।
सोही बेल्हा निवासी अभिषेक पाठक अपने परिवार का इकलौता चिराग था उसके पिताजी की मृत्यु 1 वर्ष पूर्व हो गई उसके परिवार में एक बूढी मां और दो बहने है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्वर्गीय अभिषेक पाठक के कंधों पर रही स्वर्गीय पाठक की मृत्यु होने पर उनके परिवार पर वज्रपात हुआ! इन विषम परिस्थिति को परशुराम कल्याण बोर्ड मध्य प्रदेश शासन भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विष्णु राजोरिया ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रभारी भगवान दास मिश्रा को निर्देशित करते हुए जिला कलेक्टर अनूपपुर से मिलकर दिवंगत अभिषेक पाठक के परिवार को अनुग्रह राशि दिलाने के लिए पत्राचार एवं परशुराम कल्याण बोर्ड द्वारा कानूनी सहायता करने का आश्वासन दिया।
जिला प्रभारी भगवान दास मिश्रा ने कलेक्टर अनूपपुर से अनुग्रह राशि दिलाने के लिए पत्राचार करने और स्वर्गीय अभिषेक पाठक की मौत के कारण की सूक्ष्म जांच कराने की मांग की है। यह उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही स्वर्गीय अभिषेक पाठक के परिवार को अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।