चरमराई यातायात कानून व्यवस्था, बस की छत में बैठकर यात्रा कर रहे हैं यात्री, देखे वीडियो

चरमराई यातायात, कानून व्यवस्था, बस की छत में बैठकर यात्रा कर रहे हैं यात्री, देखे वीडियो

*यातायात नियमो की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां, रसूख के आगे पुलिस प्रशासन मौन*



अनूपपुर

अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित यातायात कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। कहने को तो यातायात पुलिस कागजो में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चला रही हैं, मगर हकीकत कुछ और ही बयां कर रही हैं। यातायात कानून की पोल खोलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है यह वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई हैं कब की है इसकी पुष्टि हम नही करते है। सूत्र बताते हैं कि जय श्री राम बस सर्विस गाड़ी नम्बर एमपी 65 ZB 4257 जिसमे मंदाकिनी लिखा है वेंकटनगर से मनौरा, जैतहरी, अनूपपुर लाइन मे चलती हैं, जनचर्चा हैं हमेशा देखा गया हैं  बस के मालिक, ड्राइवर, कंडक्टर की मिलीभगत से यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, बस के छत पर 20 से 25 सवारी बैठाकर नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहा है, और यात्रियों की जान जोखिम में डालकर लाखो कमा रहे है, इस तरह अवैध कार्य का जब कोई विरोध करता है तो बस का स्टॉप कहता है कि जहाँ भी शिकायत करना हो कर दो, वीडियो वायरल कर दो हमारा कोई कुछ नही कर सकता। थाना जैतहरी के पास से सवारी बस की छत पर बैठाकर निकलते हैं, उसके बाद भी पुलिस प्रशासन यातायात विभाग पूरी तरह मौन बैठकर किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है। वायरल वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है। बस दिन दहाड़े नियम कानून की धज्जियां उड़ाकर प्रशासन को खुलेआम चिड़ा रहा है। अब यह देखने वाली बात होगी कि प्रशासन पूरे मामले की जॉच करके बस के खिलाफ कार्यवाही करती हैं या ऐसे बस संचालक को अभयदान देती हैं।

*देखे वायरल वीडियो*👇👇👇


जिला मुख्यालय में पूरे दिन अंडरब्रिज, सामतपुर तिराहा, शंकर मंदिर चौक, इंदिरा तिराहा, बस स्टैंड के पास, अमरकंटक तिराहा सहित आदि स्थानों में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती हैं और यातायात पुलिस हाथ मे हाथ धरकर बैठी है। सूत्र बताते हैं दिन में यातायात गाडी ज्यादातर हाइवे में खड़ी नजर आती है, यह यातायात पुलिस वहाँ पर क्या करते रहती हैं सवालिया निशान लगा रहा है। कहने को तो यातायात की व्यवस्था की कमान एक तेज तर्रार महिला के हाथ मे हैं, उसके बाद भी जिले की स्थिति चिंताजनक हैं।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget