घर मे घुसकर गाली गलौच कर की मारपीट, पीड़ित ने की कार्यवाही की मांग
अनूपपुर
मोहन केवट पिता मंगलिया केवट निवासी ग्राम चोलना थाना जैतहरी अनूपपुर ने गीतराम केवट (शिक्षक) वगैरह द्वारा दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर परिवार के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी के संबंध में थाना में शिकायत की हैं। पीड़ित ने बताया कि वह अपने घर के सामने खड़ा था तभी गीतराम केवट निवासी ग्राम चोलना अपनी मोटर साइकल से आया उनके साथ गाली गलौच किया और वापस चला गया। रात में गीतराम केवट उसके 3 पुत्र 1 भांजा एवं राम प्रसाद केवट चार पहिया वाहन से आये और प्रार्थी घर के दरवाजे को लात मारकर तोड़ कर गाली देते हुए घर के अंदर घुस कर पीड़ित व वृद्ध माता-पिता एवं पत्नी के साथ लाठी डण्डा एवं लोहे के चैन से मारपीट किए व जान से मारने की धमकी दिए कही शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे। हल्ला सुनकर कमला केवट, देवकी केवट, श्यामकली केवट, मनोज केवट, लोकराम केवट और बीच बचाव किये। कमला केवट, देवकी केवट, श्यामकली केवट, मनोज केवट, लोकराम केवट घटना को देखे सुने हैं। मारपीट से चोट नही आई है। पीड़ित ने थाना प्रभारी से मारपीट करने वालो पर विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने की गुहार लगाई हैं।