सीईओ को हटाने की मांग पर धरने पर बैठे जनप्रतिनिधि, लगाए गंभीर आरोप
शहडोल
इस कड़कड़ाती ठंड में लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे, तो वहीं इस भीषण ठंड में एमपी के शहडोल जिले के सोहागपुर जनपद सीईओ को हटाने की मांग को लेकर जनपद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष और जनपद सदस्य कलेक्ट्रेट में खुले आसमान के नीचे धरने पर बैठे है।
धरने पर बैठे जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि CEO द्वारा DMF फंड द्वारा 50 लाख से अधिक का काम एक मात्र ग्राम पंचायत धनोरा को प्रस्तावित कर दिया गया है। जबकि अन्य सभी ग्राम पंचायतों के प्रस्तावों को दरकिनार किया गया है। इसी बात का विरोध करते हुए सभी सदस्यों ने कलेक्ट्रेट में प्रभारी CEO के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, अपनी मांग को लेकर बैठे हुए हैं।