जिले में फिर दिखा बाघ, कुत्ते व गाय का किया शिकार, प्रशासन एलर्ट
अनूपपुर
जिले के अमरकंटक से मात्र 8 किलोमीटर दूर ज्वालेश्वर धाम में 19 जनवरी की रात से बाघ की गतिविधियां देखी जा रही हैं। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, बाघ ने पहले एक कुत्ते का शिकार किया और उसके बाद एक गाय को अपना निशाना बनाया। शिकार के बाद बाघ लेंटाना की झाड़ियों में छिप गया, जहां वह गाय का भक्षण करता हुआ देखा गया। बाघ की उपस्थिति की पुष्टि अन्नपूर्णा मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
*सीसीटीवी फुटेज में दिखा बाघ*
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही अमरकंटक वन परिक्षेत्र अधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव, डिप्टी रेंजर जमुना सिंह मार्को सहित पूरा वन अमला मौके पर पहुंच गया है। वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र की निगरानी कर रही है और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। क्षेत्र के दुकानदारों और निवासियों में बाघ की मौजूदगी को लेकर भय का माहौल बना हुआ है।