तीन नाबालिक छात्राओं से छेड़खानी पर प्राचार्य को पुलिस ने विद्यालय से गिरफ्तार
अनूपपुर
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में कक्षा 11 में अध्यनरत तीन नाबालिक छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्राचार्य हीरालाल बहेलिया के द्वारा गलत नियत से छेड़खानी की रिपोर्ट किए जाने पर विद्यालय की 06 सदस्यीय आंतरिक परिवाद समिति ( अध्यक्ष श्रीमती मीनू प्रजापति ) से जांच रिपोर्ट प्राप्त कर महिला उपनिरीक्षक श्रीमती सरिता लकड़ा द्वारा धारा 74 भारतीय न्याय संहिता एवं धारा 7/8, 9 c , 9f, 10 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम में तीन अपराध 37/25, 38/25, 39/25 पंजीबद्ध कर आरोपी प्राचार्य हीरालाल बहेलिया पिता दद्दी प्रसाद बहेलिया उम्र करीब 61 वर्ष मूल वर्तमान पता वार्ड नंबर 10 अनूपपुर स्थाई पता ग्राम शिकारगंज रामपुर नेकिन जिला सीधी को कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा विवेचना में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी जप्त किए गए हैं ।