अनूठी पहल नव विवाहित जोड़ों से करवा रहे हैं पौधारोपण और दिला रहे हैं संरक्षण का संकल्प

अनूठी पहल नव विवाहित जोड़ों से करवा रहे हैं पौधारोपण और दिला रहे हैं संरक्षण का संकल्प

*अटूट और सांसों का बंधन, पहले पौधारोपण, फिर गठबंधन*


उमरिया

सांसों का बंधन न टूटे, इसलिए जरूरी है कि गठबंधन से पहले हम पधारोपण करें....। इस थींम पर मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया ने नव विवाहित जोड़ों से पौधों पर करने का अभियान शुरू किया है। टीम जिले के अलग-अलग हिस्सों बिरसिंहपुर पाली,नौरोजाबाद, करकेली,उमरिया,चंदिया, मानपुर सहित करीब 120 स्थान पर नव विवाहित जोड़ो से पौधारोपण करा चुके है। इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि विवाह के दौरान उपस्थित लोग भी पौधारोपण की उपयोगिता को समझ पाते हैं और उनमें पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूकता आती है।

अभी तक अभियान में जुड़े 100 से भी अधिक युवा जुड़े चुके है। युवा टीम उमरिया से जुड़े दो युवा व युवतियों खुशी सेन व हिमांशु तिवारी  को यह विचार आया कि विवाह के समय लिया गया संकल्प लोग जीवन भर निभाते हैं, इसलिए शादी के मौके पर नव विवाहित जोड़े से पौधारोपण कराया जाए। उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और युवा टीम उमरिया से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी अभियान से जोड़ा। ग्रुप में अभी 100 से भी अधिक युवा जुड़ चुके हैं इसमें होने वाले अन्य खर्च यह सदस्य खुद ही उठते हैं।

टीम लीडर हिमांशू तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा युवा टीम उमरिया के द्वारा पिछले वर्ष नव विवाहित जोड़ों से पौधारोपण अभियान आरंभ किया गया था। पिछले 2 वर्ष के भांति इस वर्ष इस अभियान का परिणाम ज्यादा बेहतर है और ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़े हैं व पर्यावरण संरक्षण की संकल्प भी ले रहे हैं।

स्वजन हुए उत्साहित,रोपे पौधे 31 दिसम्बर  को करकेली विकासखंड के उमरिया वार्ड नं 16 निवासी  नव विवाहित अजय कुमार बर्मन और उनकी धर्मपत्नी कविता बर्मन ने पौधारोपण किया तो पूरा परिवार उत्साहित हो गया। उन्होंने संकल्प लिया कि वह इन पौधों को पुत्र की भांति ध्यान रखेंगे और संरक्षण करेंगे। अभियान से जुड़े युवाओं का कहना है कि पौधे वृक्ष बनेंगे तो विवाह की हर वर्षगाठ के साक्षी होंगे। यह आग्रह हैं कि कुछ धन सृष्टि के लिए खर्च करें अभियान से जुड़े हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,फरहाना खातून,वर्षा बर्मन,खुशबू बर्मन,साक्षी रैदास, व सभी उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget